जीरे के भावों में आया जोरदार उछाल, 45,000 रुपए प्रति क्विंटल पहुंचा भाव

Share Product प्रकाशित - 13 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

जीरे के भावों में आया जोरदार उछाल, 45,000 रुपए प्रति क्विंटल पहुंचा भाव

जानें, देश की प्रमुख मंडियों में जीरे के भाव और आगे बाजार का रूख

गेहूं (Wheat) में तेजी के बाद अब जीरे (cumin seeds) के भावों में भी तेजी का रूख बना हुआ है। इस समय बाजार में जीरे के भावों (cumin prices) में चार गुना तेजी देखी जा रही है। जीरे की कीमतों में जोरदार उछाल आया है। इससे जीरे के भाव 45,000 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। जीरे की कीमतों में बढ़ोतरी का असर लोगों की रसोई पर पड़ रहा है, इससे लागों की रसाेई का बजट बढ़ गया है। इधर, दूसरी ओर जिन किसानों व व्यापारियों ने जीरे की फसल का भाव बढ़ने की आस में रोककर रखा है तो उनके लिए यह समय अपनी जीरे की फसल निकालने के लिए काफी सही है, क्योंकि इस समय जीरे के भाव काफी ऊंचे बने हुए हैं।

Buy Used Tractor

बाजार जानकारों की मानें तो जीरे के भावों में अभी फिलहाल गिरावट आने की उम्मीद कम है, क्योंकि गुजरात में जीरे की खेती करने वाले किसानों की फसल बारिश से प्रभावित हुई है, इससे उत्पादन घटा है। बाजार में जीरे की आवक घटने से इसके भावों में बढ़ोतरी हो रही है। यदि बात करें मुबंई मंडी की तो यहां जीरे का भाव 45,000 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। वहीं गुजरात के मेहसाणा की उंझा मंडी में जीरे का भाव 38,500 रुपए प्रति क्विंटल है। इस तरह अलग-अलग मंडियों में जीरे के भाव (cumin prices) अलग-अलग बने हुए हैं। बता दें कि जनवरी माह में जीरे के भाव 200 रुपए प्रति किलोग्राम थे जो अब बढ़कर 800 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए हैं। ऐसे में जीरे के भावों में इतने कम समय में चार गुना तक उछाल आया है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम आपको विभिन्न मंडियों में चल रहे जीरे के भावों सहित आगे जीरे को लेकर बाजार के रूख की जानकारी दे रहे हैं।

देश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है जीरे का भाव (What is the price of cumin in the major markets of the country)

ऑनलाइन कमोडिटी मंडी भाव (online commodity market price) के अनुसार देश की अलग-अलग मंडियों में जीरे के भाव अलग-अलग चल रहे हैं। जीरे की क्वालिटी के अनुसार जीरे के भाव निर्धारित किए जाते हैं। वर्तमान बाजार दरों के अनुसार जीरा का औसत भाव 27145.46 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। वहीं सबसे कम बाजार कीमत 11808 प्रति क्विंटल है और जीरे की उच्च बाजार कीमत 45,000 रुपए प्रति क्विंटल है। इस समय मुंबई मंडी में जीरे के भाव सबसे ऊंचे बने हुए हैं। देश की प्रमुख मंडियों में जीरे के भाव इस प्रकार से रहे।

  1. महाराष्ट्र की मुंबई मंडी में जीरे का भाव 45,000 रुपए प्रति क्विंटल
  2. राजस्थान की जोधपुर अनाज मंडी मंदोर में जीरे का भाव 32,200 रुपए प्रति क्विंटल
  3. गुजरात की मेहसाणा की उंझा मंडी में जीरे का भाव 38,500 रुपए प्रति क्विंटल
  4. गुजरात की राजकोट मंडी में जीरे का भाव 35,000 रुपए प्रति क्विंटल
  5. गुजरात की बोटाड मंडी में जीरे का भाव 32,500 रुपए प्रति क्विंटल
  6. गुजरात के पतन जिले की राधनपुर मंडी में जीरे का भाव 32,005 रुपए प्रति क्विंटल
  7. गुजरात के बनासकांठ जिले की दीसा (भीलडी) मंडी में जीरे का भाव 29,555 रुपए प्रति क्विंटल
  8. गुजरात की पोरबंदर मंडी में जीरे का भाव 31,375 रुपए प्रति क्विंटल
  9. गुजरात के राजकोट जिले की गोंडल मंडी में जीरे का भाव 34,380 रुपए प्रति क्विंटल
  10. गुजरात के राजकोट जिले की जस्दन मंडी में जीरे का भाव 31,500 रुपए प्रति क्विंटल
  11. गुजरात की अमरेली मंडी में जीरे का भाव 30,950 रुपए प्रति क्विंटल
  12. गुजरात के सुरेंद्रगनर जिले की ध्राग्रध्रा मंडी में जीरे का भाव 20,200 रुपए प्रति क्विंटल
  13. कर्नाटक की गदग मंडी में जीरे का भाव 11,908 रुपए प्रति क्विंटल

जीरे के भावों को लेकर आगे क्या रहेगा बाजार का रूख (What will be the future market trend regarding cumin prices)

जीरे के भावों में आई तेजी को लेकर कुछ व्यापारियों का कहना है कि जीरे के भावों में बढ़ोतरी का कारण फसल में कमी होना है। वहीं कुछ आढ़तियों का मानना है कि माल को स्टॉक करने के कारण जीरे के भावों में तेजी आई है। गुजरात में हुई बारिश से जीरे के भावों पर असर देखा जा रहा है। यदि बाजार एक्सपर्ट्स की मानें तो जीरे के भाव अभी फिलहाल कुछ उतार-चढ़ाव के साथ ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है। जैसे ही जीरे की नई फसल बाजार में आती है तो मार्केट में इसके भावों में कुछ गिरावट दर्ज की जा सकती है, लेकिन ज्यादा भाव नहीं गिरेंगे।

Tractor Junction Mobile App

किसानों को सलाह (Advice to farmers)

उपरोक्त दिए गए भाव देश की प्रमुख मंडियों में चल रहे जीरे के उच्चतम भाव हैं। किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी जीरे की फसल बेचने से पहले स्थानीय मंडी से जीरे के भावों की जानकारी अवश्य कर लें और इसके बाद ही जीरे की फसल का विक्रय करें, क्योंकि मंडियों में रोजाना भावों में उतार-चढ़ाव बना रहता है, भावों में बदलाव होता रहता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन  (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back