गेहूं की कीमतों में उछाल, 5000 के पार पहुंचा भाव - जानें विभिन्न मंडियों में गेहूं का रेट

Share Product प्रकाशित - 20 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

गेहूं की कीमतों में उछाल, 5000 के पार पहुंचा भाव - जानें विभिन्न मंडियों में गेहूं का रेट

गडग व भीकनगांव मंडी में गेहूं 5227 रुपए प्रति क्विंटल बिका, जानें, देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव

गेहूं की खेती (wheat cultivation) करने वाले किसानों के लिए खुशखबर है। गेहूं की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। इस साल की शुरुआत से ही बाजार में गेहूं के भाव (wheat price in Market) न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) से ऊपर चल रहे हैं। वहीं कई मंडियों में किसानों को गेहूं के 5,000 रुपए प्रति क्विंटल से भी अधिक का भाव मिल रहा है। गेहूं की कीमतों में आ रही तेजी को लेकर बाजार जानकारों का कहना है कि इस साल गेहूं की कीमत एमएसपी से ऊपर बने रहने की उम्मीद है। यदि ऐसा होता है तो गेहूं किसानों को इस साल गेहूं से काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है। गेहूं की भावों में आगे भी तेजी का रूख बना रहने के आसार हैं। 

Buy Used Tractor

केंद्रीय कृषि व किसान मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार 18 मार्च को कर्नाटक की गडग मंडी में गेहूं का सबसे ज्यादा भाव मिला। यहां गेहूं की उपज का 5227 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिक रही है। मध्यप्रदेश की भीकनगांव मंडी में गेहूं का भाव (wheat prices) 5227 रुपए प्रति क्विंटल रहा। इसके अलावा मध्यप्रदेश की अशोक नगर मंडी में गेहूं का भाव 4700 रुपए प्रति क्विंटल, आष्टा मंडी में गेहूं का भाव (wheat prices) 4560 रुपए प्रति क्विंटल और गुजरात की हिम्मतनगर मंडी में गेहूं का भाव (wheat prices) 4000 रुपए प्रति क्विंटल रहा। इसके अलावा देश की अधिकांश मंडियों में भी गेहूं के भाव एमएसपी से ऊपर चल रहे हैं।

देश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहे हैं गेहूं के भाव (What are the prices of wheat in the major markets of the country?)

आमतौर पर देश की अधिकांश मंडियों में गेहूं के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर चल रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से गेहूं का एमएसपी साल 2024 के लिए 2275 रुपए घोषित किया गया है। जबकि अधिकांश मंडिया में गेहूं के भाव एमएसपी से ऊपर चल रहे हैं। वर्तमान समय में गेहूं के भाव अलग अलग राज्य की मंडियों में अलग- अलग चल रहे हैं ऑनलाइन मार्केट कमोडिटी पर राज्य की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव इस प्रकार हैं।

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों में गेहूं का भाव

  • गुना मंडी में गेहूं का भाव- 5080 रुपए प्रति क्विंटल
  • अशोकनगर मंडी में गेहूं का भाव- 5001 रुपए प्रति क्विंटल
  • भोपाल मंडी में गेहूं का भाव- 2600 रुपए प्रति क्विंटल
  • इंदौर मंडी में गेहूं का भाव- 2745 रुपए प्रति क्विंटल
  • उज्जैन मंडी में गेहूं का भाव- 2647 रुपए प्रति क्विंटल
  • बदनावर मंडी में गेहूं का भाव- 2635 रुपए प्रति क्विंटल
  • बड़वानी मंडी में गेहूं का भाव- 2600 रुपए प्रति क्विंटल
  • बैतूल मंडी में गेहूं का भाव- 2400 रुपए प्रति क्विंटल
  • बीना मंडी में गेहूं का भाव- 2561 रुपए प्रति क्विंटल
  • छिंडवाड़ा मंडी में गेहूं का भाव- 2400 रुपए प्रति क्विंटल
  • डबरा मंडी में गेहूं का भाव-2660 रुपए प्रति क्विंटल
  • देवास मंडी में गेहूं का भाव- 2572 रुपए प्रति क्विंटल
  • धार मंडी में गेहूं का भाव- 2900 रुपए प्रति क्विंटल
  • हरदा मंडी में गेहूं का भाव- 2468 रुपए प्रति क्विंटल
  • जावरा मंडी में गेहूं का भाव- 2605 रुपए प्रति क्विंटल
  • झाबुआ मंडी में गेहूं का भाव- 2405 रुपए प्रति क्विंटल
  • खरगोन मंडी में गेहूं का भाव- 2621 रुपए प्रति क्विंटल
  • खातेगांव मंडी में गेहूं का भाव- 2537 रुपए प्रति क्विंटल
  • मंदसौर मंडी में गेहूं का भाव- 2572 रुपए प्रति क्विंटल
  • नीमच मंडी में गेहूं का भाव- 2507 रुपए प्रति क्विंटल
  • रतलाम मंडी में गेहूं का भाव- 2410 रुपए प्रति क्विंटल
  • सागर मंडी में गेहूं का भाव- 2492 रुपए प्रति क्विंटल
  • टीकमगढ़ मंडी में गेहूं का भाव- 2410 रुपए प्रति क्विंटल
  • विदिशा मंडी में गेहूं का भाव- 2527 रुपए प्रति क्विंटल
  • बड़नगर मंडी में गेहूं का भाव- 2451 रुपए प्रति क्विंटल
  • सीहोर मंडी में गेहूं का भाव- 3000 रुपए प्रति क्विंटल

उत्तर प्रदेश की प्रमुख मंडियों में गेहूं का भाव

  • लखनऊ मंडी में गेहूं का भाव- 2600 रुपए प्रति क्विंटल
  • इलाहाबाद मंडी में गेहूं का भाव- 2600 रुपए प्रति क्विंटल
  • लखनऊ मंडी में गेहूं का भाव- 2600 रुपए प्रति क्विंटल
  • अमरोहा मंडी में गेहूं का भाव- 2480 रुपए प्रति क्विंटल
  • अलीगढ़ मंडी में गेहूं का भाव- 2570 रुपए प्रति क्विंटल
  • औरेया मंडी में गेहूं का भाव- 2520 रुपए प्रति क्विंटल
  • आजमगढ़ मंडी में गेहूं का भाव- 2475 रुपए प्रति क्विंटल
  • बदायूं मंडी में गेहूं का भाव- 2550 रुपए प्रति क्विंटल
  • बलिया मंडी में गेहूं का भाव- 2500 रुपए प्रति क्विंटल
  • बिजनौर मंडी में गेहूं का भाव- 2550 रुपए प्रति क्विंटल
  • बुलंद शहर मंडी में गेहूं का भाव- 2470 रुपए प्रति क्विंटल
  • दादरी मंडी में गेहूं का भाव- 2600 रुपए प्रति क्विंटल
  • देवरिया मंडी में गेहूं का भाव- 2485 रुपए प्रति क्विंटल
  • एटा मंडी में गेहूं का भाव- 2500 रुपए प्रति क्विंटल
  • गाजियाबाद मंडी में गेहूं का भाव- 2550 रुपए प्रति क्विंटल
  • हरदोई मंडी में गेहूं का भाव- 2480 रुपए प्रति क्विंटल
  • कानपुर (अनाज) मंडी में गेहूं का भाव- 2600 रुपए प्रति क्विंटल
  • लखीमपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2490 रुपए प्रति क्विंटल
  • मैनपुरी मंडी में गेहूं का भाव- 2385 रुपए प्रति क्विंटल
  • मथुरा मंडी में गेहूं का भाव- 2510 रुपए प्रति क्विंटल
  • मिर्जापुर मंडी में गेहूं का भाव- 2500 रुपए प्रति क्विंटल
  • मुजफ्फरपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2550 रुपए प्रति क्विंटल
  • पीलीभीत मंडी में गेहूं का भाव- 2560 रुपए प्रति क्विंटल
  • रायबरेली मंडी में गेहूं का भाव- 2400 रुपए प्रति क्विंटल
  • शाहजहांपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2600 रुपए प्रति क्विंटल
  • शामली मंडी में गेहूं का भाव- 2520 रुपए प्रति क्विंटल
  • उन्नाव मंडी में गेहूं का भाव- 2430 रुपए प्रति क्विंटल

राजस्थान की प्रमुख मंडियों में गेहूं का भाव

  • जयपुर (बस्सी) मंडी में गेहूं का भाव- 2505 रुपए प्रति क्विंटल
  • विजयनगर मंडी में गेहूं का भाव- 2625 रुपए प्रति क्विंटल
  • लालसोट (मंडावरी) मंडी में गेहूं का भाव- 2551 रुपए प्रति क्विंटल
  • उदयपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2950 रुपए प्रति क्विंटल
  • रानी मंडी में गेहूं का भाव- 2600 रुपए प्रति क्विंटल

गुजरात की प्रमुख मंडियों में गेहूं का भाव

  • जम्बूसर मंडी में गेहूं का भाव- 3200 रुपए प्रति क्विंटल
  • तलेजा मंडी में गेहूं का भाव- 2980 रुपए प्रति क्विंटल
  • धरी मंडी गेहूं का भाव- 2865 रुपए प्रति क्विंटल
  • भेसन मंडी गेहूं का भाव- 2830 रुपए प्रति क्विंटल
  • ध्रोल मंडी गेहूं का भाव- 2760 रुपए प्रति क्विंटल
  • चोटिला मंडी गेहूं का भाव- 2750 रुपए प्रति क्विंटल
  • दाहोद मंडी गेहूं का भाव- 2700 रुपए प्रति क्विंटल
  • जेतपुर (जिला राजकोट) का भाव- 2705 रुपए प्रति क्विंटल
  • पालनपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2850 रुपए प्रति क्विंटल
  • खेडब्रह्मा मंडी में गेहूं का भाव- 2760 रुपए प्रति क्विंटल
  • राजकोट मंडी में गेहूं का भाव- 2675 रुपए प्रति क्विंटल
  • धोराजी मंडी गेहूं का भाव- 2585 रुपए प्रति क्विंटल
  • थारा मंडी गेहूं का भाव- 2855 रुपए प्रति क्विंटल
  • वेरावल गेहूं का भाव- 2585 रुपए प्रति क्विंटल

महाराष्ट्र की मंडियों में गेहूं का भाव

  • उल्हासनगर मंडी में गेहूं का भाव- 3600 रुपए प्रति क्विंटल
  • पालघर मंडी में गेहूं का भाव- 3000 रुपए प्रति क्विंटल
  • देवला मंडी में गेहूं का भाव- 2820 रुपए प्रति क्विंटल
  • गंगाखेड़ मंडी में गेहूं का भाव- 2800 रुपए प्रति क्विंटल
  • जलगांव मंडी में गेहूं का भाव- 2815 रुपए प्रति क्विंटल
  • पैठण मंडी में गेहूं का भाव- 3850 रुपए प्रति क्विंटल
  • रावेर मंडी में गेहूं का भाव- 2710 रुपए प्रति क्विंटल
  • जलगांव (मसावत) मंडी में गेहूं का भाव- 2700 रुपए प्रति क्विंटल
  • अमरावती मंडी में गेहूं का भाव- 2750 रुपए प्रति क्विंटल
  • अखाड़ा बालापुर मंडी में गेहूं का भाव- 2500 रुपए प्रति क्विंटल
  • औरंगाबाद मंडी में गेहूं का भाव- 2400 रुपए प्रति क्विंटल
  • नागपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2422 रुपए प्रति क्विंटल
  • उमरकेड (डंकी) मंडी में गेहूं का भाव- 2400 रुपए प्रति क्विंटल

पश्चिम बंगाल की मंडियों में गेहूं का भाव

  • खतरा मंडी में गेहूं का भाव- 3000 रुपए प्रति क्विंटल
  • दुर्गापुर मंडी में गेहूं का भाव- 2600 रुपए प्रति क्विंटल
  • बीरभूम मंडी में गेहूं का भाव- 2500 रुपए प्रति क्विंटल
  • बोलपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2500 रुपए प्रति क्विंटल
  • कंडी मंडी में गेहूं का भाव- 2450 रुपए प्रति क्विंटल
  • रामपुरहाट में गेहूं का भाव- 2500 रुपए प्रति क्विंटल
  • सैंथिया मंडी में गेहूं का भाव- 2500 रुपए प्रति क्विंटल

कर्नाटक की प्रमुख मंडियों में गेहूं का भाव-

  • गदग मंडी में गेहूं का भाव- 6179 रुपए प्रति क्विंटल
  • बीजापुर मंडी में गेहूं का भाव- 3650 रुपए प्रति क्विंटल
  • शिमोगा मंडी में गेहूं का भाव- 4200 रुपए प्रति क्विंटल
  • बीदर की बसवा कल्याण मंडी में गेहूं का भाव- 3591 रुपए प्रति क्विंटल
  • गदग लक्ष्मेश्वर मंडी में गेहूं का भाव- 2525 रुपए प्रति क्विंटल
  • बीदर मंडी में गेहूं का भाव- 3400 रुपए प्रति क्विंटल

गेहूं के भावों को लेकर आगे क्या रहेगा बाजार का रूख

बाजार एक्सपर्ट्स की मानें तो गेहूं के भावों में तेजी का आगे भी जारी रहने की संभावना है। बाजार जानकारों के अनुसार देश की मंडियों मे गेहूं की आवक शुरू हो गई है। अधिकांश मंडियों में गेहूं के भाव एमएसपी से ऊपर होने से किसानों को गेहूं के बेहतर दाम मिल रहे हैं, इससे किसान खुश हैं। गेहूं के भावों को लेकर बाजार जानकारों का कहना है कि इस साल गेहूं के भाव एमएसपी से ऊपर बने रहेंगे। हालांकि कुछ महीनों बाद गेहूं में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है लेकिन इसके बाद भी गेहूं के भाव एमएसपी से नीचे रहने की उम्मीद कम ही है। गेहूं की घरेलू बाजार मांग के साथ ही निर्यात बाजार में भी काफी अच्छी मांग होने से फिलहाल इसके भावों में गिरावट की संभावना दिखाई नहीं देती है।

किसानों को सलाह

किसान को सलाह दी जाती है कि अपनी गेहूं की उपज खरीद- फरोख्त करने से पहले एक बार स्थानीय मंडी से भावों की जानकारी अवश्य करें, क्योंकि मंडी के भावों में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव होता है। हमारे द्वारा ऊपर देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के जो भाव दिए गए है वे गेहूं के उच्चतम भाव हैं। बता दें कि गेहूं की क्वालिटी के भाव से गेहूं के भाव निर्धारित होते हैं, जैसे-शरबती गेहूं का भाव सबसे अधिक होता है। इसी प्रकार अन्य किस्म के गेहूं के भाव मंडियों में तय किए जाते हैं।

Tractor Junction Mobile App

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back