गेहूं के भावों में लगातार तेजी, अधिकांश मंडियों में एमएसपी से ऊपर भाव

Share Product प्रकाशित - 20 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

गेहूं के भावों में लगातार तेजी, अधिकांश मंडियों में एमएसपी से ऊपर भाव

जानें, देश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहे हैं गेहूं के भाव और आगे क्या रहेगा बाजार का रूख

गेहूं की खेती (wheat cultivation) करने वाले किसानों के लिए साल 2023 के बाद 2024 भी लाभ दिलाने वाला साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए कि गेहूं की बाजार कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। हालांकि भाव में 50-100 रुपए की मामूली कमी को छोड़ दे तो इस साल भी गेहूं किसानों को अपनी फसल के बेहतर भाव मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। अभी भी देश की अधिकांश मंडियों में गेहूं के भाव (wheat prices) न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से ऊपर बने हुए हैं जिससे गेहूं किसानों को मार्च-अप्रैल में आने वाली नई फसल का काफी अच्छा भाव मिल सकता है। 

Buy Used Tractor

बाजार एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी बाजार में गेहूं के भावों में तेजी बनी रह सकती है। मार्च-अप्रैल में गेहूं नई फसल आने पर भाव में थोड़ी गिरावट आ सकती है लेकिन गेहूं के भावों में अधिक गिरावट आने की उम्मीद बहुत कम है। गेहूं की घरेलू मांग और निर्यात बाजार में भारत के गेहूं की मांग काफी अच्छी है। ऐसे में इसके बाजार भाव में गिरावट की उम्मीद कम ही दिखाई देती है।

यदि बात की जाए गेहूं के भाव की तो वर्तमान में अलग- अलग राज्यों में गेहूं के भाव अलग-अलग बने हुए हैं। यदि मध्य भारत की बात की जाए तो यहां मध्यप्रदेश में मंदसौर मंडी में गेहूं का भाव अधिकतम 3161 रुपए प्रति क्विंटल रहा। वहीं गुजरात की जेतपुरा (जिला राजकोट) मंडी गेहूं का भाव 3275 रुपए प्रति क्विंटल और भेसन मंडी में 3245 रुपए प्रति क्विंटल रहा। इसी प्रकार उदयपुर मंडी में गेहूं का भाव 2900 रुपए तो यूपी की शाहजहांपुर व फैजाबाद मंडी में गेहूं का भाव 2700 रुपए प्रति क्विंटल देखा गया। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की बिष्णुपुर (बांकुड़ा) व खतरा मंडी में गेहूं 2900 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। इस प्रकार अधिकांश मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर चल रहा है।

क्या है रबी फसल विपणन सीजन 2024-25 के लिए गेहूं का एमएसपी

रबी फसल विपणन सीजन 2024-25 के लिए केंद्र सरकार की ओर से गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए निर्धारित किया गया है। हालांकि कुछ राज्यों में गेहूं के एमएसपी पर बोनस भी दिए जाने की घोषणा हुई है। लेकिन इसके बाद भी इस समय अधिकांश मंडियों में भाव एमएसपी से ऊपर है। इसका लाभ किसानों को मार्च-अप्रैल में आने वाली फसल में मिल सकता है।

देश की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

देश की अलग-अलग मंडियों में गेहूं की क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग भाव चल रहे हैं। ऑनलाइन कमोडिटी मंडी भाव के मुताबिक वर्तमान बाजार दरों के अनुसार गेहूं का औसत भाव 2453.65 रुपए प्रति क्विंटल, सबसे कम बाजार की कीमत 1850 रुपए प्रति क्विंटल और सबसे उच्च बाजार भाव 3860 रुपए प्रति क्विंटल है। देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव इस प्रकार से रहे-

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

  • मन्दसौर मंडी में गेहूं का भाव- 3161 रुपए प्रति क्विंटल
  • सिरोंज मंडी में गेहूं का भाव- 3140 रुपए प्रति क्विंटल
  • इंदौर मंडी में गेहूं का भाव- 2951 रुपए प्रति क्विंटल  
  • धार मंडी में गेहूं का भाव- 2800 रुपए प्रति क्विंटल    
  • हरदा मंडी में गेहूं का भाव- 2600 रुपए प्रति क्विंटल  
  • खंडवा मंडी में गेहू का भाव- 2736 रुपए प्रति क्विंटल
  • जावरा मंडी में गेहूं का भाव- 2700 रुपए प्रति क्विंटल
  • गाडरवाड़ा मंडी में गेहूं का भाव- 2600 रुपए प्रति क्विंटल
  • गौतमपुरा मंडी में गेहूं का भाव- 2600 रुपए प्रति क्विंटल
  • कसरावद मंडी में गेहूं का भाव- 2550 रुपए प्रति क्विंटल
  • कटनी मंडी में गेहूं का भाव- 2431 रुपए प्रति क्विंटल
  • मनावर मंडी में गेहूं का भाव- 2545 रुपए प्रति क्विंटल
  • निवाड़ी मंडी में गेहूं का भाव- 2408 रुपए प्रति क्विंटल
  • पिपरिया मंडी में गेहूं का भाव- 2576 रुपए प्रति क्विंटल
  • सीहोर मंडी में गेहूं का भाव- 2826 रुपए प्रति क्विंटल
  • सेंधवा मंडी में गेहूं का भाव- 2620 रुपए प्रति क्विंटल

राजस्थान की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

  • उदयपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2900 रुपए प्रति क्विंटल
  • दूनी मंडी में गेहूं का भाव- 2790 रुपए प्रति क्विंटल
  • जयपुर (बस्सी मंडी) में गेहूं का भाव- 2677 रुपए प्रति क्विंटल
  • खानपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2525 रुपए प्रति क्विंटल
  • बारां मंडी में गेहूं का भाव- 2589 रुपए प्रति क्विंटल
  • बूंदी मंडी में गेहूं का भाव- 2460 रुपए प्रति क्विंटल
  • लालसोट (मंडाबरी) मंडी में गेहूं का भाव- 2415 रुपए प्रति क्विंटल
  • डीईआई (बूंदी) मंडी में गेहूं का भाव- 2350 रुपए प्रति क्विंटल
  • मालपुरा मंडी में गेहूं का भाव- 2321 रुपए प्रति क्विंटल
  • बेगु मंडी में गेहूं का भाव- 2300 रुपए प्रति क्विंटल

गुजरात की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

  • अमरेली मंडी में गेहूं का भाव 2735 रुपए प्रति क्विंटल
  • बगसरा मंडी में गेहूं का भाव 2630 रुपए प्रति क्विंटल
  • भेसन मंडी में गेहूं का भाव 3245 रुपए प्रति क्विंटल
  • दाहोद मंडी में गेहूं का भाव 2900 रुपए प्रति क्विंटल
  • धोराजी मंडी में गेहूं का भाव 2660 रुपए प्रति क्विंटल
  • ध्राग्रध्रा मंडी में गेहूं का भाव 2600 रुपए प्रति क्विंटल
  • ध्रोल मंडी में गेहूं का भाव 2870 रुपए प्रति क्विंटल
  • हिम्मतनगर मंडी में गेहूं का भाव 3100 रुपए प्रति क्विंटल
  • जम्बूसर मंडी में गेहूं का भाव 3000 रुपए प्रति क्विंटल
  • जामनगर मंडी में गेहूं का भाव 2850 रुपए प्रति क्विंटल
  • जसदान मंडी में गेहूं का भाव 2800 रुपए प्रति क्विंटल
  • जेतपुर (जिला राजकोट) मंडी में गेहूं का भाव 3275 रुपए प्रति क्विंटल
  • महुआ (स्टेशन रोड) मंडी में गेहूं का भाव 3160 रुपए प्रति क्विंटल
  • राजकोट मंडी में गेहूं का भाव 2700 रुपए प्रति क्विंटल
  • कलोल मंडी में गेहूं का भाव 3115 रुपए प्रति क्विंटल
  • कोडिनार मंडी में गेहूं का भाव 2800 रुपए प्रति क्विंटल
  • मोरबी मंडी में गेहूं का भाव 3065 रुपए प्रति क्विंटल

उत्तर प्रदेश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहे हैं गेहूं के भाव

  • शाहजहांपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2700 रुपए प्रति क्विंटल
  • अछनेरा मंडी में गेहूं का भाव- 2640 रुपए प्रति क्विंटल
  • अहिरौरा मंडी में गेहूं का भाव- 2680 रुपए प्रति क्विंटल
  • वजीरगंज मंडी में गेहूं का भाव- 2600 रुपए प्रति क्विंटल
  • अलीगढ़ मंडी में गेहूं का भाव- 2470 रुपए प्रति क्विंटल
  • इलाहाबाद मंडी में गेहूं का भाव- 2550 रुपए प्रति क्विंटल
  • औरैया मंडी में गेहूं का भाव- 2500 रुपए प्रति क्विंटल
  • आजमगढ़ मंडी में गेहूं का भाव- 2600 रुपए प्रति क्विंटल
  • बदायूं मंडी में गेहूं का भाव- 2640 रुपए प्रति क्विंटल
  • बहराईच मंडी में गेहूं का भाव- 2650 रुपए प्रति क्विंटल
  • बलिया मंडी में गेहूं का भाव- 2550 रुपए प्रति क्विंटल
  • मुगराबादशाहपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2660 रुपए प्रति क्विंटल
  • मुजफ्फरनगर मंडी में गेहूं का भाव- 2600 रुपए प्रति क्विंटल

गेहूं के भावों को लेकर आगे क्या रहेगा बाजार का रूख

बाजार जानकारों के मुताबिक गेहूं के भावों में अभी बहुत अधिक गिरावट की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि थोड़ी बहुत उठक-पटक जरूरी बनी रह सकती है। लेकिन यह कुछ ज्यादा नहीं होगी। नई फसल आने तक गेहूं के भाव तेज बने रहेंगे। नई फसल आने के बाद भावों में गिरावट की संभावना बन सकती है। बताया जा रहा है कि इस बार गेहूं का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है। ऐसे में नई फसल आने पर गेहूं के बाजार भावों में गिरावट की संभवना है, लेकिन भाव एमएसपी से ऊपर ही बने रह सकते हैं। लेकिन अभी फिलहाल गेहूं के भाव एमएसपी से ऊपर ही बने रहेंगे।

Tractor Junction Mobile App

किसानों को सलाह

किसान भाई अपनी फसल की बिक्री करने से पहले अपनी स्थानीय मंडी में भावों की जानकारी अवश्य करें, क्योंकि भावों में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है। ऊपर दिए गए भाव प्रमुख मंडियों के उच्चतम भाव हैं। ऐसे में किसानों को फसल बेचने से पहले स्थानीय मंडी में भावों की जानकारी लेने के बाद में ही अपनी गेहूं की फसल की विक्रय करना चाहिए।  

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों डिजिट्रैक ट्रैक्टरवीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back