Poultry Farming : मुर्गी पालन के लिए मिलेगी ट्रेनिंग और 40 लाख रुपए की सब्सिडी

Share Product प्रकाशित - 29 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

Poultry Farming : मुर्गी पालन के लिए मिलेगी ट्रेनिंग और 40 लाख रुपए की सब्सिडी

Poultry Farming Business : जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

मुर्गी पालन करके किसान काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहरों में भी   मुर्गी पालन  बिजनेस (poultry farming business)  मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है। यदि खेती के साथ ही मुर्गी पालन काम किया जाए तो इससे दुगुनी आय प्राप्त की जा सकती है। मुर्गी पालन बिजनेस की खास बात यह है कि इसे छोटी जगह औ र कम पूंजी के साथ शुरू किया जा सकता है। मुर्गी पालन बिजनेस के लिए सरकार की ओर से भी प्रोत्साहन दिया जाता है। इसके लिए समय-समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाता है। इतना ही नहीं मुर्गी फार्म खोलने के लिए सरकार की ओर से 40 लाख रुपए तक की सब्सिडी (subsidy) भी दी जाती है।

Buy Used Tractor

यदि आप भी मुर्गी फार्म खोलकर इससे बेहतर कमाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस बिजनेस के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि मुर्गी पालन बिजनेस शुरू करने के लिए ट्रेनिंग कहां से मिलेगी, इसके लिए कहां से लोन मिलता है आदि सहित मुर्गी पालन से संबंधित बातों की जानकारी होना जरूरी है तभी आप सफलतापूर्वक इस बिजनेस को करके इससे बेहतर लाभ प्राप्त कर पाएंगे। 

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको बताएंगे कि मुर्गी पालन बिजनेस (poultry farming business) के लिए आप कहां से ट्रेनिंग ले सकते हैं, मुर्गी पालन के लिए कौन-कौन से बैंक लोन देते हैं और इसके लिए सरकार से कितनी सब्सिडी मिल सकती है आदि, तो आइये जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

कहां से मिलेगा मुर्गी पालन का प्रशिक्षण (Where to get training in poultry farming)

यदि आप मुर्गी पालन का बिजनेस (poultry farming business) शुरू करने की सोच रहे हैं और आपके पास इसका अनुभव नहीं है तो आप घबराएं नहीं। इसके लिए सरकार की ओर से ट्रेनिंग कोर्स भी कराया जाता है। आप इसमें प्रवेश लेकर मुर्गी पालन की ट्रेनिंग लेकर सफलतापूर्वक इस बिजनेस को कर सकते हैं। केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (CARI) द्वारा मुर्गी पालन का प्रशिक्षण दिया जाता है। आईसीएआर की केंद्रीय एवियन अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, बरेली (यूपी) स्थित राष्ट्रीय पोल्ट्री अनुसंधान की ओर से किसानों और युवाओं को जोड़ने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाता है। इसमें ब्रॉयलर, टर्की, बटेर और देसी मुर्गी पालन की जानकारी दी जाती है। आप यहां आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। अभी इसके लिए 15 से 19 अप्रैल 2024 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। आप इसमें शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

मुर्गी पालन प्रशिक्षण के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन (How to register for poultry training)

मुर्गी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पंजीकरण कराने के इच्छुक किसान व युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ट्रेनिंग के लिए किसान केंद्रीय पक्षी अनुसंधान इज्जत नगर यूपी की आधिकारिक वेबसाइट https://forms.gle/CLFs35a7byWVDpWr9। पर क्लिक कर होगा। ऐसा करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। अब आपको इस फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा। यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि फॉर्म केवल जीमेल अकाउंट में ही खुलेगा, इसलिए लिंक पर क्लिक करने से पहले यदि आपका जीमेल अकाउंट नहीं है तो आपको इसे बनाना होगा। उसके बाद ही आप आवेदन कर पाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए पंजीकरण कराने के बाद आपको संस्थान द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण फीस का भुगतान करना होगा। यह पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जाएगा।

मुर्गी पालन प्रशिक्षण के लिए कितनी लगेगी फीस (How much will be the fee for poultry training)

मुर्गी पालन (Poultry Farming) का प्रशिक्षण लेने के लिए संस्थान द्वारा वर्गानुसार फीस निर्धारित की हुई है। इसमें सामान्य व पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण शुल्क 1000 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 600 रुपए प्रशिक्षण शुष्क जमा कराना होगा। यदि किसी कारण से उम्मीदवार फीस का भुगतान करने के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाता है तो उसे फीस का पैसा वापस नहीं किया जाएगा।

फीस जमा कराने की क्या है प्रक्रिया (What is the procedure for depositing fees)

मुर्गी पालन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किसानों को निर्धारित फीस निदेशक, सीएआरआई, इज्जतनगर के एसबीआई खाता में शाखा सीएआरआई, इज्जतनगर में पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान करना होता है। इसका पेमेंट गेटवे https://cari.icar.gov.in/ payment.php है। यदि अभ्यर्थी पेमेंट गेटवे के जरिये भुगतान नहीं करके डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान करता है तो उसे डीडी की डिजिटल कॉपी को पेमेंट गेटवे पर अपलोड करना होगा।

मुर्गी फॉर्म के लिए कितनी मिलती है सरकार से सब्सिडी (How much subsidy is received from the government for poultry farms)

अब यदि बात करें मुर्गी पालन पर सरकार से मिलने वाली सब्सिडी (subsidy) या अनुदान की तो बिहार सरकार की ओर से मुर्गी फॉर्म के लिए अधिकतम 40 लाख रुपए तक की सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। पशुपालन विभाग बिहार सरकार द्वारा इस साल राज्य में 10,000 लेयर वाले 31 मुर्गी फार्म और 5,000 लेयर वाले 46 मुर्गी पालन फार्म (Poultry Farm) खोले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना के तहत अलग-अलग वर्ग के लोगों को अलग-अलग सब्सिडी (subsidy) दिए जाने का प्रावधान है। योजना के तहत 10,000 हजार एवं 5,000 लेयर मुर्गी की क्षमता, फीड मिल सहित वाले लेयर मुर्गी पालन फार्म की स्थापना के लिए सामान्य जाति के लाभार्थी को 30 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को 40 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। इसी प्रकार अन्य राज्यों में मुर्गी पालन पर योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें वहां के नियमों के अनुसार सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।

मुर्गी पालन के लिए कौन-कौन से बैंक देते हैं लोन (Which banks give loans for poultry farming)

भारत में मुर्गी पालन बिजनेस के लिए कई बैंक लोन देते हैं। मुर्गी पालन के लिए लोन देने वाले बैंक इस प्रकार से हैं

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India (SBI)
  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  • पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC bank)
  • आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
  • फेडरल बैंक (Federal Bank)
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

मुर्गी पालन फॉर्म के लिए कितना मिल सकता है बैंक लोन (How much bank loan can one get for poultry farm)

यदि आप मुर्गी पालन बिजनेस के लिए लोन (Loan For Poultry Farming) लेना चाहते हैं तो भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India (SBI) द्वारा आपको 9,000 मुर्गियों के लिए 3 लाख रुपए का लोन मिल सकता है। इस बैंक से अधिकतम आप इस काम के लिए 9 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back