अपने ट्रैक्टर को लंबे समय तक नया रखने के लिए 7 जरूरी टिप्स

Published Oct 28, 2024

हर 10 घंटे बाद ये देखें

अगर आपने 10 घंटे तक ट्रैक्टर से काम किया है तो अब आपको ऑयल और कूलेंट लेवल की जांच करनी चाहिए। साथ ही एयर फिल्टर और टायर में हवा देखनी चाहिए। कहीं भी कमी मिलने पर उसे ठीक करें।

50 घंटे बाद इन्हें बदलें

किसान को 50 घंटे बाद नए ट्रैक्टर का पहली बार इंजन ऑयल व ऑयल फिल्टर बदलना चाहिए। साथ ही हाइड्रोलिक फ्लूइड लेवल और फ्यूल फिल्टर का निरीक्षण करना चाहिए। इसके बाद हर 200 घंटे में इजन ऑयल बदलना चाहिए।

250 घंटे बाद यह काम करना चाहिए

सामान्यत: किसानों को हर 250 घंटे के अंतराल में ट्रैक्टर की सर्विस करानी चाहिए। ट्रैक्टर की सर्विस का यह अंतराल कंपनियों और मॉडल के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।

हर साल इन्हें बदलें

ट्रैक्टर यूजर को बेल्ट और होज की कंडीशन देखकर हर साल बदलना चाहिए। साथ ही हाइड्रोलिक लाइन की जांच करनी चाहिए और एयर फिल्टर बदलना चाहिए।

पावर वॉशर से धुलाई

ट्रैक्टर की समय-समय पर पावर वॉशर से धुलाई करनी चाहिए ताकि मिट्टी की गंदगी निकल जाए और ट्रैक्टर एक दम नया जैसा दिखने लगे।

ओवरलोडिंग से बचें

किसान को ट्रैक्टर में ओवरलोडिंग नहीं करनी चाहिए। ओवरलोडिंग से ट्रैक्टर के इंजन पर ज्यादा भार पड़ता है और ट्रैक्टर कम समय में सर्विस के लिए तैयार हो जाता है। साथ ही कभी भी क्लच पेडल पर पैर रखकर ट्रैक्टर नहीं चलाना चाहिए।

यहां क्लिक करें।