मिर्च का अधिक उत्पादन देने वाली टॉप-5 किस्में

Published Jun 03, 2022

मिर्च की किस्मों का चयन किस आधार पर करना चाहिए?

क्षेत्र की जलवायु और भूमि के हिसाब से

मिर्च का अधिक उत्पादन देने वाली टॉप 5 किस्में

अर्का मेघना, अर्का श्वेता, काशी सुर्ख, काशी अर्ली, पूसा सदाबहार

अधिक उत्पादन देने वाली किस्में

अर्का मेघना, काशी अर्ली

कौनसी किस्म पूरे देश में उगाई जा सकती है?

पूसा सदाबहार

क्या ये किस्में रोग प्रतिरोधी भी है?

हां ये किस्में रोग प्रतिरोधी हैं।

अर्का मेघना की परिपक्वता अवधि कितनी है?

150 से 160 दिन

Click Here