Published Jul 18, 2022
यह एक कृषि उपकरण है जो ट्रैक्टर की मदद से चलता है। इसे खेत की मिट्टी को अच्छा करने के लिए किया जाता है |
रोटावेटर में बोरान स्टील के बड़े ब्लैड लगे होते हैं, इसमें एक गियर ड्राइव भी लगा रहता है जिसकी वजह से यह लंबे समय तक चलता है।
बाजार में कम कीमत और अधिक गुणवत्ता वाले रोटावेटर केएस ग्रुप रोटावेटर और शक्तिमान रेगुलर लाइट कंपनियों के हैं।
केएस ग्रुप रोटावेटर टिलेज श्रेणी में 460 किलोग्राम वजन और कम कीमत में आता है।
शक्तिमान रोटावेटर 429 किलोग्राम वजन एवं 25-65 एचपी की इम्प्लीमेंट पावर के साथ आता है।
इससे जुताई करने के बाद खेत में पाटा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।