जानें, स्वराज 744 एक्स टी और स्वराज 855 एफई में कौनसा ट्रैक्टर है बेहतर

Published Oct 14, 2022

इंजन

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर में 52 एचपी, 3 सिलेंडर और 3478 सीसी इंजन का इंजन दिया गया है जबकि स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर में 52 एचपी, 3 सिलेंडर और 3307 सीसी का इंजन दिया गया है।

गियर

दोनों ट्रैक्टरों में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं।

ब्रेक

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर तेल में डूबे हुए ब्रेक के साथ आता है। स्वराज 855 ट्रैक्टर एफई ड्राई डिस्क ब्रेक /आयल इम्मरसेड ब्रेक के ऑप्शन में आता है।

स्टीयरिंग

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर स्मूथ मैकेनिकल स्टीयरिंग के साथ आता है। साथ ही पावर स्टीयरिंग का विकल्प मिलता है। जबकि स्वराज 855 ट्रैक्टर मैकेनिकल और पावर स्टीयरिंग के ऑप्शन में मिलता है।

पीटीओ एचपी

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर की पीटीओ एचपी 45 एचपी है। स्वराज 855 ट्रैक्टर एफई की पीटीओ एचपी 42.9 एचपी है।

हाइड्रोलिक

इन दोनों ट्रैक्टरों की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता 1700 किलोग्राम है।

Click Here