यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मौसम अपडेट : 20 से अधिक राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें कहां कितनी होगी बारिश

प्रकाशित - 28 Jun 2023

मौसम अलर्ट : अगले तीन दिनों का मौसम पूर्वानुमान, जानें मानसून का ताजा अपडेट

देश भर में बारिश का सिलसिला जारी है। जगह-जगह भारी बारिश की खबर आ रही है। मौसम विभाग ने 20 से अधिक राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते तापमान में कमी दर्ज की गई है। पहाड़ों पर बारिश कई जगह आफत बन गई है और उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में लैंड स्लाइडिंग की खबरें सामने आई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और राजस्थान के लिए ऑरेंट अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मानसून आगामी दो दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा को पूरा कवर लेगा। लेकिन दिल्ली में 2 जुलाई तक हल्की बारिश की आशंका है। वहीं भारी बारिश के कारण असम के कई जिले में बाढ़ की चपेट में है।

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज का मौसम, कल का मौसम और अगले 3 से 4 दिनों के मौसम पूर्वानुमान के बारे में जानकारी देंगे।

बारिश से किसानों को कई मोर्चे पर नुकसान

देश में भारी बारिश से कई मोर्चाे पर किसानों का भी बड़ा नुकसान हुआ है। देशभर में टमाटर की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से टमाटर की फसलों को भी काफी ज्यादा नुकसान झेलने को मिला है। इसलिए आज का यह मौसम पूर्वानुमान किसान भाइयों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। ताकि खेती के लिए अपने आगे की स्ट्रेटजी तैयार कर सकें और कृषि गतिविधियों से होने वाले नुकसान से बच सकें। प्रतिदिन बदलते मौसम के रुख को देखते हुए आईएमडी ने बारिश की गतिविधियों को अपडेट कर दिया है।

देश भर में बन रहे मौसमी सिस्टम

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक देश भर में बन रहे मौसमी सिस्टम इस प्रकार हैं।

  • उत्तर पूर्वी मध्यप्रदेश पर एक गहरा और कम दवाब का क्षेत्र बन रहा है।
  • चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक अपना प्रसार किया हुआ है।
  • एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा राजस्थान के उत्तर - पश्चिमी हिस्सों से, हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों, दक्षिण उत्तरप्रदेश, उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश, झारखंड के दक्षिणी इलाकों और पश्चिम बंगाल के गंगीय इलाकों से होते हुए उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है।
  • दक्षिण गुजरात के तट पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

पिछले 24 घंटों में कहां हुई बारिश

पूर्वी राजस्थान में हाल ही में तेज तर्रार बारिश देखने को मिला है। नागौर, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, भरतपुर, जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं मध्यम वर्षा तो कहीं तेज वर्षा हुई है। वहीं देश के अलग-अलग इलाकों में हल्की से तेज बारिश हुई है। जो इस प्रकार है।

पिछले 24 घंटों में देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश

 

पिछले 24 घंटों में देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश

जम्मू और कश्मीर, रायल सीमा दक्षिण राजस्थान, पूर्वी राजस्थान

हल्की बारिश

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड उत्तरप्रदेश के पूर्वी इलाकों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम तटीय कर्नाटक, दक्षिण गुजरात, केरल, कोंकण और गोवा

 

हल्की से मध्यम बारिश

असम के पूर्वी इलाकों, केरल, गुजरात, गोवा, कोंकण तटीय कर्नाटक, पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम

 

मध्यम से तेज बारिश

मध्यप्रदेश के पूर्वी इलाकों, विदर्भ, और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में

तेज बारिश

अगले 24 घंटे के दौरान बारिश की गतिविधि

देश भर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम, मध्यम से भारी बारिश संभव है। अगले 24 घंटे में होने वाली मौसमी गतिविधियों की बात करें तो देश भर के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। किसान भाई इस रिपोर्ट को देख कर ही अगले 24 घंटों के लिए किसी भी कृषि कार्य की योजना बनाएं।

 

अगले 24 घंटे के मौसम का पूर्वानुमान

 

दिल्ली एनसीआर, रायलसीमा, तमिलनाडू, एवं तटीय आंध्रप्रदेश में

 

हल्की बारिश

 

मराठवाड़ा, महाराष्ट्र के मध्य भाग, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पूर्वी यूपी, झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ, तटीय आंध्रप्रदेश, लक्षद्वीप, तमिलनाडु 

 

हल्की से मध्यम बारिश

सिक्किम, पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान के पूर्वी इलाकों, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में 

 

मध्यम से तेज बारिश

बिहार के पूर्वी हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों

मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश विदर्भ, केरल

 

तेज बारिश

अगले 3 से 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत का मौसम पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारतीय राज्यों उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में हल्की, कुछ जगहों पर मध्यम और कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। 

बता दें कि उत्तरप्रदेश में पूरी तरह मानसून आ चुका है। हिमाचल प्रदेश में 28 जून से तेज बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना दिख रही है।

अगले 3 से 5 दिनों के लिए मध्य भारतीय राज्यों के लिए मौसम पूर्वानुमान

मध्य भारतीय राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ के लिए भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान यह है कि,

  • छत्तीसगढ और विदर्भ के ज्यादातर इलाकों में गर्जन और बिजली के साथ तेज बारिश की संभावना अगले 24 घंटे में देखने को मिल रही है।
  • वहीं अगले तीन दिनों के दौरान मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है।
  • 28 जून यानी आज, पूर्वी मध्यप्रदेश (छिंदवाड़ा, जुन्नारदेव, हर्राई, उमरेठ, मोहखेड़, अमरवाड़ा, अनूपपुर, सिटी साऊथ,  वेंकटनगर, जैतहरी,  सिटी नार्थ, टीकमगढ़,निवाड़ी, सिवनी, सागर ) के इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
  • 28 जून से 30 जून के दौरान पश्चिमी मध्यप्रदेश (इंदौर, उज्जैन, देवास, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, राजगढ़, सीहोर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार बड़वानी,  खरगौन, खंडवा ) के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

अगले तीन से पांच दिनों के लिए पश्चिम भारतीय राज्यों के लिए मौसम का पूर्वानुमान

पश्चिम भारतीय राज्य जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कोंकण आदि क्षेत्रों के लिए भारतीय मौसम विभाग द्वारा दिया गया पूर्वानुमान इस प्रकार है।

  • 28 जून यानी आज कोंकण और गुजरात के क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश का अनुमान लगाया गया है। 
  • अगले पांच दिनों यानी 3 जुलाई तक कोंकण, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र के मध्य भागों में हल्की/ मध्यम एवं तेज बारिश की संभावना रहेगी।

अगले 3 से 5 दिनों के लिए पूर्वी और निकटवर्ती पूर्वोत्तर भारत के लिए मौसम का पूर्वानुमान

पूर्वी और निकटवर्ती पूर्वोत्तर भारतीय राज्यों यानी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, झारखण्ड, उड़ीसा, गंगीय पश्चिम बंगाल के इलाकों, और बिहार राज्य के लिए मौसम विभाग द्वारा अगले तीन से 5 दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान इस प्रकार है।

  • 28 जून यानी आज झारखंड, ओडिशा, और गंगीय पश्चिम बंगाल के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
  • वहीं 28 से 30 जून के दौरान बिहार में भी काफी तेज बारिश की संभावना है।
  • वहीं अगले 5 दिनों यानी 3 जुलाई तक की बात करें तो पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश के इलाकों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। 

अगले 3 से 5 दिनों के लिए दक्षिण भारत में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक साउथ यानी दक्षिण के राज्यों जैसे केरल, कर्नाटक आदि राज्यों के लिए मौसम का पूर्वानुमान इस प्रकार है।

  • 28 जून यानी आज कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
  • वहीं अगले 5 दिनों में केरल, आंतरिक कर्नाटक के इलाकों में छिटपुट और तेज बारिश की संभावना रहेगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टरमैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें