यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मौसम विभाग: जानें, कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल

प्रकाशित - 07 Feb 2023

जानें, देश में कहां हो सकती है बारिश और कहां रहेगा मौसम साफ

भारतीय मौसम विभाग की ओर से उत्तरभारत में अचानक बढ़ रही तेज गर्मी को लेकर यहां आने वाले दिनों में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि सर्दी के मौसम के बीच अचानक तापमान का बढ़ना आने वाले दिनों में खराब मौसम होने की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि पिछले कई दिनों से कई राज्यों में मौसम साफ है, लेकिन इसके उलट कई राज्यों में अभी भी ओलावृष्टि और बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्‌दाख, हिमाचल प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इन राज्याें में 8 से लेकर 11 फरवरी के बीच मौसम खराब हो सकता है। वहीं पूर्वात्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 7 से 8 फरवरी को ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड में मौसम साफ रहेगा। हालांकि सुबह और शाम को सर्दी का असर बना रहेगा। यदि गर्मी अधिक रहती है तो बारिश होने की पूरी संभावना है।

मौसम को लेकर अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार जम्मू-कश्मीर और उसके आसपास के क्षेत्र पर एक पश्चिमी विक्षोप देखा जा रहा है। इसके अलावा अन्य पश्चिमी विक्षोभ 8 फरवरी की रात तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंच जाएगा। देश में बन रहे मौसम सिस्टम के आधार पर अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से लेकर मध्यम बारिश और हिमपात के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा। वहीं उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार दिखाई दे रहे हैँ। असम और सिक्किम में हल्की बारिश हो सकती है।  

उत्तराखंड में अधिकतम तापमान में होगी बढ़ोतरी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार प्रदेश का मौसम एक बार फिर शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। 11 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना नहीं है। इस दौरान केवल हरिद्वार और उधमसिंह नगर जनपदों में एक-दो दिन कहीं-कहीं सुबह के समय कोहरा छाया रह सकता है। बता दें कि राज्य में पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, लेकिन इसका असर मैदानी क्षेत्रों में आंशिक रूप से देखा गया। इसके प्रभाव से जोशीमठ, पांडुकेश्वर, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ के गौरीकुंडव आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। इसके अलावा मुनस्यारी सहित आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश हुई। वहीं कुमाऊं में ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित उच्च हिमालयी भू-भाग में हिमपात हुआ। धारचूला में हल्की बूंदाबांदी हुई।

हरियाणा में मौसम खुश्क रहने की संभावना

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा में 10 फरवरी तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान दो पश्चिमी विक्षोभ 7 तथा 8 फरवरी को संभावित हैं जिनके प्रभाव से 7 फरवरी और 9 व 10 फरवरी को राज्य में आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। इसके प्रभाव से दिन के तापमान में हल्की गिरावट और रात्रि के तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है। इस दौरान हवाओं की दिशा में भी बदलाव होने की संभावना है।

बिहार में अभी सर्दी से राहत नहीं, कोल्ड डे की आशंका

बिहार के कई जिलों में मौसम में बदलाव हुआ है। लेकिन अभी भी उत्तर बिहार में सर्दी का असर बना हुआ है। पछुआ हवाओं के कारण यहां सर्दी महसूस हो रही है। हालांकि दिन में तेज धूप की वजह से लोगों को राहत मिल सकती है। लेकिन शाम को फिर से ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और सिवान में कोल्ड डे हो सकता है। इसी के साथ आने वाले समय में बिहार के पटना समेत 16 जिलों में तापमान में गिरावट हो सकती है। वहीं सारण, गोपालगंज, सीतामढी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बेगूसराय और सिवान के तापमान में गिरावट हो सकती है और इन जिलों में कोहरा छाया रह सकता है।  

मध्यप्रदेश में एक बार फिर शुरू होगा सर्दी का दौर

मध्यप्रदेश में इस समय दिन में धूप रहने से सर्दी से राहत और रात को सर्दी का असर बना हुआ है। इन दिनों प्रदेश के अधिकतर शहरों में दिन और रात के तापमान के बीच 18 से 23 डिग्री सेल्सियस का अंतर बना हुआ है। इसके असर से दिन में गर्मी तो रात में सर्दी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के अनुसार राज्य में अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इसके बाद सर्दी से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन 9 व 10 फरवरी से फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो फरवरी में सर्दी में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा।

छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी शुरू होने लगेगी। वहीं 10 व 11 फरवरी को फिर से मौसम का मिजाज थोड़ा बदलने लगेगा जिससे हल्की सर्दी में बढ़ोतरी होगी। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर, फार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें