प्रकाशित - 19 Jul 2022
देश के कई भागों में बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं। जैसा कि खरीफ सीजन की शुरुआत हो गई है और किसान खेत में फसलों की बुवाई कर रहे हैं। ऐसे में बारिश नहीं होने से किसान मायूस हैं। इधर मौसम विभाग की ओर से अगले दो-तीन दिन के दौरान उत्तराखंड सहित झारखंड और पंजाब के कई स्थानों पर तेज और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि देश के अधिकांश राज्यों में अभी बारिश उतनी नहीं हुई है जितनी होनी चाहिए। ऐसे में उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों को सूखे जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इसका खरीफ की बुवाई पर असर दिखाई दे रहा है। मानूसन की बेरूखी से इस बार खरीफ की बुवाई कमजोर पड़ रही है। यदि बारिश में ओर देरी हुई या बारिश सामान्य से कम हुई तो खरीफ फसलों के उत्पादन पर प्रभाव हो सकता है।
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के जिलों और आसपास के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है और उत्तराखंड के शेष जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
पंजाब में अगले 3 दिन तक भारी वर्षा के आसार बने हुए हैं। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि राज्य में पिछले दो दिन से तेज धूप और उमस से लोग परेशान हैं। हालांकि अब मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने के कारण पंजाब में तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसे लेकर मौसम विभाग चंडीगढ़ ने आरेंज अलर्ट भी जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बुधवार और गुरुवार को पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
झारखंड में अगले दो से तीन दिन बारिश की प्रबल संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो 20 और 21 जुलाई को राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश की संभावना है। वहीं 22 व 23 जुलाई को राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
विभाग और कृषि जानकारों द्वारा खरीफ फसलों के लिए सलाह दी है कि खड़े पौधों में बारिश का पानी जमा न होने दें।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖