मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी : इस साल सामान्य से अधिक होगी बारिश

Share Product प्रकाशित - 17 Apr 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी : इस साल सामान्य से अधिक होगी बारिश

जानें, मौसम विभाग का इस साल मानसून सीजन के लिए जारी बारिश का पूर्वानुमान

Monsoon forecast 2024: निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर (Private weather agency Skymet Weather) के बाद भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी साल 2024 के मानसून सीजन के लिए अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि इस साल देश में सामान्य से अधिक बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 104 से लेकर 110 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर माना जाता है। मौसम विभाग द्वारा मानसून को लेकर जो पूर्वानुमान लगाया गया है वह भारतीय कृषि के लिए लाभकारी माना जा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार इस साल 2024 में 106 प्रतिशत बारिश होगी। देश में 87 सेंटीमीटर बारिश होने का अनुमान है। चार महीने के मानसून सीजन के मानसून के लिए लॉन्ग पीरियड एवरेज जिसे (LPA) से व्यक्त किया जाता है, इसके द्वारा यह बताया जाता है कि देश में मानसून सीजन में कुल कितनी बारिश होनी चाहिए। मौसम विभाग के मुताबिक 4 महीने के मानसून सीजन के लिए LPA 868.6 मिलीमीटर यानी 86.86 सेंटीमीटर होता है।

भारत में कब आता है मानसून (When does monsoon arrive in India)

आमतौर पर भारत में मानसून एक जून के आसपास केरल पहुंचता है। इसके बाद पूरे देश में मानसून बढ़ता है। वहीं चार माह की बारिश के बाद इसकी वापसी होती है जो सितंबर के अंत में राजस्थान के रास्ते से होती है। यानी हमारे देश में केरल से मानसून का आगमन होता है और राजस्थान से इसकी वापसी हो जाती है।

किन राज्यों में हैं सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान (In which states more than normal rainfall is forecast)

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार साल 2024 के मानसून सीजन के दौरान देश में करीब 20 से अधिक राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। इसमें दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, प. बंगाल, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पुडुचेरी, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षदीप, दादरा और नगर हवेली, दमन दीव में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।

किन राज्यों में है सामान्य बारिश का पूर्वानुमान (Which states have normal rain forecast)

मौसम विभाग ने देश के चार राज्यों के लिए बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। जिन राज्यों के लिए मौसम विभाग की ओर से सामान्य बारिश का अनुमान लगाया गया है वे राज्य छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख है।

किन राज्यों में होगी सामान्य से कम बारिश (In which states there will be less rainfall than normal)

मौसम विभाग के मुताबिक देश में 6 ऐसे राज्य हैं जहां इस साल मानसून सीजन में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। जिन राज्यों में सामान्य से कम बारिश होने की बात कही गई है वे राज्य ओडिशा, नागालैंड, असम, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा है।

मई में जारी होगा अगला पूर्वानुमान (Next forecast will be released in may)

इस बार मौसम के प्रभाव के कारण मानसून की शुरुआत धीमी रहेगी। इस दौरान जून व जुलाई माह में मानसून धीमी रफ्तार से आगे बढ़ेगा। लेकिन दूसरे फेज अगस्त से सितंबर माह में इसकी भरपाई हो जाएगी। इस समय मानसून की रफ्तार पकड़ लेगा जिससे अच्छी बारिश होगी। मौसम विभाग मानसून को लेकर अगली संभावना मई के आखिरी सप्ताह में जारी करेगा।

देश में कम रही है बारिश वाले दिनों की संख्या (The number of rainy days has decreased in the country)

वैज्ञानिकों के अनुसार देश में भारी बारिश वाले दिनों की संख्या लगातार कम हो रही है। वहीं बहुत तेज बारिश वाले दिनों की संख्या बढ़ रही है यानी कम समय में बहुत अधिक बारिश का होना अब अधिक देखा जा रहा है। इसका मुख्य कारण सूखा और बाढ़ है।  

कृषि के लिए कैसी रहेगी मानसून की बारिश (How will monsoon rains be for agriculture)

भारतीय खेती पूरी तरह से मानसून पर आधारित है। ऐसे में इस बार मानसून खेती के लिए अच्छा संकेत दे रहा है। 2024 में अच्छी बारिश का होना बताया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह बारिश खरीफ की फसल के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है। बता दें कि हमारे देश में खरीफ फसलों की बुवाई जून-जुलाई में बारिश के साथ शुरू हो जाती है।

कितना अलग है मानसून को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान (How different is the meteorological department's forecast regarding monsoon)

मौसम विभाग से पहले निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर ने साल 2024 में मानसून सीजन को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी किया जिसमें इस साल सामान्य मानसून रहने की बात कहीं गई है। जबकि मौसम विभाग ने सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद जताई है। स्काईमेट रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जून से सितंबर के बीच भारत में सामान्य मानसून रहने की उम्मीद है। वहीं देश में 868.6 मिमी की लंबी अवधि के औसत एलपीए का 102 प्रतिशत बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग 106 प्रतिशत बारिश की होने की बात कर रहा है। ऐसे में दोनों के पूर्वानुमान लगभग कुछ हद तक समान है। यदि स्काइमेट वेदर द्वारा जारी मानसून पूर्वानुमान 2024 को देखा जाए तो उसमें बताया गया है कि जून से सिंतबर तक मध्य और पश्चिमी भागों में सामान्य से अधिक और उत्तरी और दक्षिणी भागों में सामान्य बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तर पूर्व भारत और पूर्वी भागों में सामान्य से कम बारिश की संभावना जताई है। स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश जैसे वर्षा आधारित क्षेत्रों में पर्याप्त बारिश की उम्मीद की है। वहीं झारखंड, बिहार, प. बंगाल, ओडिशा सहित पूर्वी राज्यों में सामान्य से कम बारिश की संभावना व्यक्त की है। इसी के साथ पूर्वोत्तर भारत में सीजन की पहली छमाही में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। केरल, कर्नाटक, गोवा, कोंकण में सामान्य से अधिक बारिश होने की बात कही गई है। देश के मध्य हिस्सों में सामान्य बारिश की उम्मीद जताई है। इस तरह दोनों ही पूर्वानुमान में एक बात तो साफ है कि इस साल मानसून 2024 देश की कृषि के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। ऐसी उम्मीद की जा सकती है।

कैसे निर्धारित किया जाता है कम, अधिक व सामान्य बारिश को

बारिश को लेकर तय किए गए मानकों के अनुसार यदि मानसून सीजन में बारिश 90 प्रतिशत से कम होती है तो इसे कम बारिश माना जाता है। वहीं 90 से 96 प्रतिशत बारिश को सामान्य से कम बारिश कहा जाता है। इसके अलावा 96 से 104 प्रतिशत बारिश को सामान्य बारिश और 104 से 110 प्रतिशत बारिश को सामान्य से अधिक बारिश की श्रेणी में रखा जाता है। इसी प्रकार 110 प्रतिशत से अधिक बारिश को अधिक मानसूनी बारिश के रूप में माना जाता है। इस तरह मानसूनी बारिश का निर्धारण किया जाता है।  

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back