यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मौसम पूर्वानुमान : इस माह इन राज्यों में होगी जमकर बारिश

प्रकाशित - 06 Oct 2024

जानें, मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान और आपके राज्य के मौसम का हाल

इस बार देश के कई भागों में मानसून सीजन में कही सामान्य से अधिक बारिश हुई तो कहीं पर कम और कहीं पर इतनी बारिश हुई की बाढ़ जैसे हालत देखने को मिले। इस समय देश के कई भागों से मानसून विदाई ले चुका है। यह वापसी मानसून सीजन की है जो भारत में जून से लेकर 30 सितंबर तक माना जाता है जो अब समाप्त हो गया है। लेकिन वास्तवित रूप से अभी मानसून गया नहीं है इसके दोबारा से सक्रिय होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। इसके कारण देश के कई राज्यों में अक्टूबर से लेकर दिसंबर माह के दौरान बारिश होने की संभावना व्यक्त् की गई है। यदि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो अक्टूबर महीने और अक्टूबर से दिसंबर महीने के दौरान देश के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 2024 के मानसून सीजन के बाद ला नीना की स्थित विकसित होने की संभावना है। इसके प्रभाव से बारिश देश में एक बार फिर से बारिश का एक और दौर शुरू होगा जिसके तहत अक्टूबर से दिसंबर माह में बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें कि इस साल मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बारिश हुई है जो दीर्घावधि के औसत एलपीए का 108 प्रतिशत है।

अक्टूबर महीने में किन राज्यों में होगी सामान्य से अधिक बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर 2024 के दौरान भारत के अधिकांश भागों में सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। हालांकि पूर्वात्तर और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ भागों और दक्षिण प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। अक्टूबर 2024 के दौरान पूरे देश में मासिक बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना है जो की दीर्घावधि औसत एलपीए का 115 प्रतिशत से अधिक है। इस दौरान देश के तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश के कुछ भागों, छत्तीसगढ़, महाराष्ट, उडीसा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, सिक्किम के कुछ भागों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में अक्टूबर के महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। वहीं जम्मू-कश्मीर लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, असम, अरुणाचल प्रदेश के कुछ भागों में अक्टूबर माह के दौरान सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।

अक्टूबर से दिसंबर माह के दौरान किन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अक्टूबर से दिसंबर माह के दौरान दक्षिण प्रायद्वीप के 5 उपखंडों में बारिश हो सकती है जिसमें तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्रप्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है जो औसत एलपीए का 112 प्रतिशत है। वहीं इस दौरान मध्य भारत, दक्षिणी प्रायद्वीप भारत और पूर्वोत्तर भारत के कुछ भागों में सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। हालांकि उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश भागों और पूर्वोत्त्र भारत के कुछ भागों और भारत के सबसे दक्षिणी हिस्सों में सामान्य से नीचे बारिश होने की संभावना है। वहीं जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तरखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी तमिलनाडु, असम और अरुणाचल प्रदेश में अक्टूबर से दिसंबर के दौरान सामान्य से कम बारिश होगी। इसके अलावा इस दौरान महाष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उडीसा, सिक्किम सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।

मध्यप्रदेश में इस माह कब हो सकती है बारिश

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) सक्रिय हो रहा है, जिसका असर शनिवार रविवार को मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में दिखाई देगा। यहां हल्की बारिश के साथ कहीं- कहीं बौछार पड़ सकती है। दिनांक 5-6 अक्टूबर को कहीं कहीं आंशिक बादल छाए रह सकते है और जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से मौसम में तेजी से बदलाव आएगा। पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के बाद वातावरण से नमी कम होने के साथ ही हवाओं का रुख उत्तरी होने लगेगा और तापमान में गिरावट से गुलाबी ठंड का अहसास होने लगेगा।

बिहार में इस माह कब हो सकती है बारिश

बिहार में दुर्गा पूजा के बीच एक बार फिर से सात जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली की भी चेतावनी भी जारी की गई है। राजधानी पटना सहित प्रदेश के अधिकांश भागों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। ऐसे में बिहार के 7 जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है। इसमें बिहार के भोजपुर, अरवल, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, बक्सर, शेखपुरा और लखीसराय में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मेघ गर्जन की चेतावनी जारी की गई है।

छतीसगढ़ में इस माह कब हो सकती है बारिश

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मानसून के यू टर्न लेने के चलते 7 से 12 अक्टूबर के बीच प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान 8 से 12 अक्टूबर के बीच गरज-चमक के साथ बिलासपुर संभाग में बारिश होने संभावना है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2013 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2022 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 7,10,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें