यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मौसम अलर्ट : तापमान में गिरावट के साथ इन राज्यों में बारिश की संभावना

प्रकाशित - 06 Jun 2024

जानें, किन राज्यों में होगी बारिश और कहां रहेगा हीटवेव का असर

पिछले एक-दो दिन से तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल रही है। पहले पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत महसूस हो रही है। हालांकि उत्तरी भारत में दोपहर के समय अभी भी लू का प्रकोप बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन के दौरान मध्य अरब सागर, कर्नाटक, दक्षिण महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ भागों, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में मानसून आगे बढ़ रहा है। ऐसे में अगले सात दिनों के दौरान देश के कई राज्यों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं उत्तरी भारत के कई राज्यों में लू का प्रकोप बना रह सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, मध्यप्रदेश और ओडिशा में 9 जून तक लू चलने की संभावना है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको मौसम विभाग (IMD) और निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (Report from private weather agency Skymet Weather) के आधार पर आज का मौसम, कल का मौसम सहित अगले सात दिनों के मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी दे रहे हैं।

अगले 24 घंटों के दौरान कहां, कैसा रहेगा मौसम (Where and how will the weather be during the next 24 hours)

निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तटीय आंध्र प्रदेश और असम के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश की संभावना है।

लक्षद्वीप, दक्षिणी ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, मराठवाड़ा, पूर्वोत्तर भारत, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर बिहार, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्यप्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश हो सकती है।

पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में आंधी, धूल भरी आंधी और छिटपुट बारिश संभव है।

पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति रह सकती है।

अगले 7 दिन के मौसम का पूर्वानुमान (Weather forecast for next 7 days)

मौसम विभाग के मुताबिक अगले सात दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ बारिश हो सकती है।

अगले 5 दिन के मौसम का पूर्वानुमान (Weather forecast for next 5 days)

अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ और मध्यप्रदेश में बिजली व तेज हवाओं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

अगले तीन-चार दिन के मौसम का पूर्वानुमान (Weather forecast for next three-four days)

6 से 9 जून के दौरान असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 7-10 जून 2024 के दौरान कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में गरज, बिजली और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

राजस्थान के लिए मौसम अपडेट (Weather update for Rajasthan)

मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 7 से 9 जून के दौरान तेज मेघगर्जन, आंधी व हल्के से मध्यम बारिश दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 7-8 जून को दोपहर बाद तेज अंधड़, आकाशीय बिजली चमकने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने व कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 7 जून को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी होने की संभावना है। वहीं 7 से 9 जून के दौरान जयपुर, अजमेर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी व हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। राजस्थान में आगामी चार से पांच दिन अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे बने रहने की संभावना है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें