मौसम अलर्ट : नया सिस्टम हो रहा है सक्रिय, दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Share Product प्रकाशित - 30 Nov 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अलर्ट : नया सिस्टम हो रहा है सक्रिय, दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

जानें, दिसंबर माह में कैसा रहेगा मौसम का हाल

सर्दी का दौर शुरू हो गया है। दिन-प्रतिदिन सर्दी तेज होती जा रही है। दिन-रात के समय में भी परिवर्तन आ गया है। अब दिन छोटे और रातें बड़ी होने लगी है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिसंबर माह में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक एक नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है जिससे दिसंबर से कड़ाके की ठंड और कोहरा, शीतलहर जैसी मौसमी गतिविधियां शुरू हो जाएगी। आगामी दिनों में राजस्थान सहित अन्य मैदानी इलाकों में हवाओं का रूख बदलेगा और न्यूतनतम तापमान में गिरावट आने से ठिठुरन बढ़ जाएगी। इस समय मौसम में बदलाव का दौर जारी है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से दिसंबर के पहले सप्ताह से सर्दी बढ़ने की संभावना है। इस दौरान कोहरा छा सकता है और शीतलहर की भी स्थिति बन सकती है।

चक्रवात फेंगल से आ सकता है तूफान-

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात फेंगल अब करीब 225 किलोमीटर दूर पांडुचेरी से दक्षिण-पूर्व की ओर है और उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जो शाम से तट पर बढ़ते तूफानों में दिखाई दे रहा है। कल देर रात चेन्नई और पांडुचेरी के बीच तटीय तमिलनाडु में लैंडफॉल की संभावना है। रात में बारिश बढ़ेगी और कल सुबह तक बारिश में थोड़े-थोड़े अंतराल होंगे।

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश-

बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन रहा है जिसका असर छत्तीसगढ़ के मौसम में दिखाई देगा। इसके प्रभाव से जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, जांजगीर, गरियाबंद, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के कुछ भागों में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं एक से 2 दिसंबर के बीच बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।  

राजस्थान में दिसंबर और जनवरी में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी-

राजस्थान मौसम विभाग (IMD Rajasthan) के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। हालांकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उत्तरी भागों में पहुंचे सकता है। इससे निचले इलाकों में बर्फबारी और बारिश भी हो सकती है। इसके प्रभाव से अगले कुछ दिनों में राजस्थान के मैदानी इलाकों में हवाओं का रूख बदलेगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी जिसे प्रदेश में ठिठुरन बढ़गी। मौसम विभाग के मुताबिक माउंट आबू, सिरोही के साथ शेखावाटी के सीकर, फतेहपुर और उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़ में ठंड का असर फिर से बढ़ने लगा है। वर्तमान में सिरोही, फतेहपुर और माउंट आबू को छोड़कर शेष इलाकों में न्यूनतम तापमान  9 से 15 डिग्री के बीच बना हुआ है। राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड पड़ने की संभावना है।

बिहार के 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी-

मौसम विभाग (IMD) की ओर से बिहार के नौ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि अगले तीन दिन बिहार में रात के पारे में किसी प्रकार का बदलाव होने की संभावना नहीं है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर और पूर्णिया जिले में एक या दो स्थानों पर घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के किसी जिले के लिए चेतावनी जारी नहीं की गई है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिन बिहार में तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है। बिहार में अगले 6 दिन अधिकतम तापमान 24 से 28 के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 16 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

Solis 5015 E 4WD

अगले तीन दिन इन राज्यों में हो सकती है बारिश-

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के आंतरित भागों, केरल माहे और दक्षिणी कर्नाटक में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु के शेष भागों, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में रात या सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है। वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय, दक्षिणी कर्नाटक और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है।

  • 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, यनम, केरल, माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं पर बिजली चमकने की और गरज के साथ बारिश हो सकती है।
  • 30 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
  • 1 से 3 दिसंबर को तटीय कर्नाटक में बारिश हो सकती है।
  • 2 से 3 दिसंबर को लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
  • अंडमान और निकोबार द्पीप समूह में सप्ताह भर कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
  • 1 दिसंबर को आंतरिक तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
  • 2 से 3 दिसंबर को तमिलनाडु, लक्षद्वीप में भारी बारिश हो सकती है।  
  • 1 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भारी बारिश हो सकती है।
  • 30 से 3 दिसंबर को केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है।
  • 1 से 2 दिसंबर को केरल, माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back