यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मौसम अलर्ट: अगले 2 से 3 दिन के दौरान इन राज्यों में बारिश की संभावना

प्रकाशित - 02 Oct 2024

जानें, अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल

देश में मानसून विदा हो रहा है, लेकिन जाते-जाते कई राज्यों में बारिश कर सकता है। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अगले दो-तीन दिन के दौरान कहीं भारी बारिश तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार 3 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और असम में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। इसी तरह 1, 2 और 4 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट लेकर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह के दौरान असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड में छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। इस सप्ताह के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा और तेलंगाना में छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं एक से तीन अक्टूबर के दौरान केरल और माहे में छिटपुट से लेकर भारी बारिश संभव है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान व स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट आधार पर आज का मौसम, कल का मौसम सहित एक सप्ताह के मौसम की जानकारी दे रहे हैं, तो आइए जानते हैं, देश में कहां-कैसा रहेगा मौसम का हाल।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कहां-कहां हुई बारिश

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान असम में हल्की बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश के कुछ भागों में बारिश हुई। वहीं दक्षिण गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम दर्जें की बारिश हुई। इसके साथ ही बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई।  

अगले 24 घंटों के दौरान देश में कहां, कैसा रहेगा मौसम

  • यदि बात करें अगले 24 घंटे की तो इस दौरान पूर्वोत्तर भारत और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।
  • सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
  • झारखंड, विदर्भ, मध्यप्रदेश, दक्षिण गुजरात और बिहार के अलग-अलग भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अक्टूबर के पहले सप्ताह के दौरान दिल्ली में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। यहां अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही सुबह के समय हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है। हालांकि दोपहर के समय गर्मी का मौसम बना रहता है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम का हाल

आगामी दो दिनों में पूर्वी राजस्थान के कोटा उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल उदयपुर, कोटा  संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है| पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। इधर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 5-6 अक्टूबर को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल

अगले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश में बालाघाट, सिवनी, मंडला, सागर, दमोह, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान है। वहीं 5 अक्टूबर के बाद मौसम साफ होने लगेगा और ग्वालियर चंबल के रास्ते मानसून की विदाई का दौर शुरू हो जाएगा। 15 अक्टूबर तक मानसून पूरे प्रदेश से विदाई ले लेगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2022 Model | अकोला, महाराष्ट्र

₹ 7,10,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2013 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें