यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मौसम की जानकारी : इस साल इन राज्यों में अच्छी होगी मानसून की बारिश

प्रकाशित - 12 Apr 2024

Weather Report : स्काईमेट वेदर ने जारी किया मानसून का पूर्वानुमान, जानें, इस साल देश में कैसा रहेगा मानसून

इस साल देश में मानसून (monsoon) की बारिश कैसी होगी। इसे लेकर निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर (skymet weather) की ओर से मानसून का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है। इसमें बताया गया है कि इस साल 2024 में कई राज्यों में मानसून की बारिश काफी अच्छी हो सकती है। हालांकि इस बार देश में मानसून सामान्य रहने की संभावना जताई गई है जो किसानों के लिए काफी राहत भरी खबर है। जबकि पिछली बार देश में मानसून की बारिश (monsoon rain) सामान्य से कम हुई थी। ऐसे में स्काईमेट द्वारा की गई भविष्यवाणी किसानों के लिए बहुत मायने रखती है, क्योंकि भारतीय कृषि मानसून पर ही आधारित है।

पिछली बार देश में कई जगह रहे सूखे के हालात (Last time there were drought conditions in many places in the country)

स्काईमेट वेदर की ओर से इस साल देश में सामान्य मानसून की भविष्यवाणी की गई है। स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले साल अलनीनो के कारण सामान्य से कम बारिश हुई थी। इससे देश के कई भागों में किसानों को सूखे का सामना करना पड़ा। स्काईमेट वेदर के मुताबिक 2024 का मानसून लंबे समय तक रहेगा और देश में 102 प्रतिशत बारिश होगी यानी मानसून सामान्य रहेगा।

जून से सितंबर तक कितनी बारिश का है अनुमान (How much rain is expected from June to September?)

इस साल जून से सिंतबर तक चार महीने की लंबी अवधि के लिए औसत (एलपीए) 868.6 मिमी है। सामान्य प्रसार एलपीए का 96-104 प्रतिशत है। 12 जनवरी 2024 को जारी अपने पहले पूर्वानुमान में स्काईमेट वेदर ने मानसून 2024 को सामान्य माना था जिसे अब आगे भी बरकरार रखा है।

किन राज्यों में होगी अच्छी बारिश (In which states will there be good rains)

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार इस साल दक्षिण, पश्चिम और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में काफी अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में मानसून बारिश आधारित मुख्य क्षेत्रों में भी पर्याप्त बारिश होगी। वहीं बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल आदि पूर्वी राज्यों में जुलाई और अगस्त के महीनों के दौरान कम बारिश होने का अनुमान है। वहीं पूर्वोत्तर भारत में सीजन से पहले दो माह के दौरान सामान्य से कम बारिश हो सकती है। स्काईमेट के प्रबंध निदेशक जतिन सिंह के अनुसार अल नीनो तेजी से ला नीना में तब्दील हो रहा है। ला नीना साल के दौरान मानसून परिसंचरण मजबूत हो जाता है। इसके अलावा सुपर एल नीनो का मजबूत ला नीना में बदलना ऐतिहासिक रूप से एक अच्छा मानसून पैदा करने वाला रहा है।

किसानों के होगा लाभ, बढ़ेगी फसलों की पैदावार (Farmers will benefit, crop production will increase)

भारत के अधिकांश भागों में वर्षा आधारित खेती (rain fed farming) की जाती है। खासकर खरीफ सीजन में बोई गई धान, मक्का, गन्ना, कपास और सोयाबीन जैसी फसलों की खेती करने वाले अधिकांश किसान सिंचाई के लिए मानसून पर निर्भर रहते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सामान्य मानसून रहने पर कृषि उत्पादकता में सुधार आएगा। इसी के साथ ही समय पर सिंचाई होने से फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी होगी। मानसून अच्छा रहने से किसानों को रबी सीजन में भी सिंचाई के लिए पानी मिल जाएगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें