प्रकाशित - 19 Jun 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। आईएमडी के मुताबिक जल्द ही कई राज्यों में प्री-मानसून की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 19 से 23 जून के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश व राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवाएं चल सकती है। इसके अलावा इस दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश हो सकती है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको भारत मौसम विज्ञान विभाग और निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के आधार पर आज का मौसम, कल का मौसम, परसों का मौसम सहित अगले सात दिन के मौसम की जानकारी दे रहे हैं।
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों के दौरान महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, ओडिशा ओर झारखंड में दक्षिण-पश्चिम मानसून दस्तक दे सकता है। अभी फिलहाल बिहार और झारखंड भीषण गर्मी की चपेट में हैं। वहीं अगले तीन दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान सतह पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं 19 जून को सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 19 से 21 जून के दौरान गोवा और महाराष्ट्र में बारिश हो सकती है। 20 से 21 जून को गुजरात में भारी बारिश होने की संभावना है। 19 से 22 जून के दौरान केरल, कर्नाटक के जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। अगले 4 दिनों के दौरान मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में भी मानसून दस्तक दे सकता है। 19 से 22 जून के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है। 19 से 20 जून के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश हो सकती है।
आईएमडी के सात दिवसीय पूर्वानुमान के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को बुधवार से थोड़ी राहत मिल सकती है। शहर में बुधवार और गुरुवार को यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि शुक्रवार और शनिवार इसे ग्रीन अलर्ट में रखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार के बाद एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत की ओर बढ़ेगा जो राष्ट्रीय राजधानी को प्रभावित करेगा जिससे यहां के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। इसके प्रभाव से दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन इसका असर अधिकतम तापमान पर कुछ ज्यादा नहीं पड़ेगा। वहीं 20 जून को भी दिल्ली में ऐसा ही मौसम रह सकता है। वहीं दिल्ली में 27 जून के करीब मानसून संबंधी गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। यहां जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में मानसून पहुंचने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र द्वारा अलवर, बारां, झालावाड़, कोटा, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के लिए आंधी-बारिश का येलो अलट जारी किया गया है। इस दौरान मेघगर्जना, वज्रपात के साथ 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। हालांकि दिन के समय अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ व गंगानगर में लू का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में इन जिलों में दिन में लू और शाम को आंधी चल सकती है।
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के हिस्से में चक्रवाती घेरा और उत्तर प्रदेश से मेघालय तक एक ट्रफ लाइन एक्टिव है। साथ ही दक्षिण-पश्चिम में हवा का घेरा होने से नमी आ रही है। इसके कारण 19 से 20 जून तक बालाघाट डिंडौरी के रास्ते मानसून प्रवेश करेगा। इसके बाद मानसून तेज गति से आगे बढ़ेगा। 20 से 25 जून के बीच भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन और 25 से 30 जून के बीच ग्वालियर चंबल में मानसून के पहुंचने की उम्मीद है। इस बार जून से सितंबर यानी चार महीने तक एमपी में 104 से 106 प्रतिशत तक बारिश होने का अनुमान है। यह सामान्य बारिश से 4 से 6 प्रतिशत अधिक है। राज्य की औसत बारिश 949 मिमी है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।