यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मानसून 2024 : तेजी से बढ़ रहा है मानसून, इन राज्यों में बारिश की संभावना

प्रकाशित - 28 Jun 2024

किन राज्यों में होगी बारिश, जानें, अपने राज्य का हाल

Weather Update: मानसून 2024 तेजी से आगे बढ़ रहा है। समय से दो दिन पहले दिल्ली पहुंचे मानसून ने दिल्ली को पानी-पानी कर दिया है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो गया है जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के साथ ही मानसून की एंट्री राजस्थान में भी हो गई है। उम्मीद है कि अगले दो दिन में मानसून पूरे राजस्थान का कवर कर लेगा। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून, पश्चिम हरियाणा के कुछ हिस्से, पूरी दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ भागों, मध्यप्रदेश के शेष भागों, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों और उत्तराखंड के शेष भाग, राजस्थान के कुछ और भागों, पूर्वी राजस्थान के शेष भागों में आगे बढ़ रहा है। इससे यहां इस बार अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर (skymet weather) की रिपोर्ट के आधार पर आज का मौसम, कल का मौसम, परसों का मौसम सहित अगले पांच दिन के मौसम की जानकारी दे रहे हैं।

अगले दो दिन के दौरान इन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से तीन दिनों के दौरान जम्मू, हरियाणा के शेष भाग, पूरे चंडीगढ़ और पंजाब के शेष भाग, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। दिल्ली सहित हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश ओर जम्मू अगले दो दिन के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर तेज हवाएं चल सकती है।

कुछ दिनों तक इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली सहित चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसी के साथ ही गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गुजरात, मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप में गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है।

अगले 5 दिन के दौरान इन राज्यों में है बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश हो सकती है। इसी दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, मिजोरम, त्रिपुरा में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बिहार में 30 जून तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में हो सकती है बारिश

  • निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर (skymet weather) की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, असम, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तरी मध्यप्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
  • दिल्ली, सिक्किम, असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, ओडिशा, तेलंगाना के कुछ भागों और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
  • बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान, पूर्वोत्तर भारत, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
  • जम्मू कश्मीर, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली के लिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक लगतार बारिश होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि एक से दो जुलाई तक दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि दिल्ली में मानसून की जोरदार बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में पानी भर जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है।

राजस्थान के लिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों के दौरान राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तीव्र मेघगर्जन, बारिश व कहीं-कहीं वज्रपात होने व एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। कोटा, उदयपुर व जोधपुर संभाग में हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश के लिए मौसम का पूर्वानुमान

28 जून को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के ज़्यादातर हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश में 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। 28 जून से 3 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार बताए जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश के लिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन 29 और 30 जून को भी प्रदेश के कई जिलों में भी आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में मानसून की गतिविधि और तेज होगी और झमाझम बारिश होगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें