यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मानसून 2024 : इन 4 राज्यों में अगले चार दिन तक भारी बारिश की चेतावनी

प्रकाशित - 07 Aug 2024

जानें, किन राज्यों होगी भारी बारिश और कैसा रहेगा आपके राज्य के मौसम का हाल

अधिकतर राज्यों में खरीफ फसलों की बुवाई पूरी होने को है और मानसून भी दुबारा से सक्रिय हो गया जिसके कारण अगस्त व सितंबर माह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले 4 दिनों तक 4 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पूरे सप्ताह के दौरान मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और कच्छ में हल्की बारिश की संभावना है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर (skymet weather) की रिपोर्ट के आधार पर मानसून 2024 के तहत आज का मौसम, कल का मौसम, परसों का मौसम सहित आगामी दिनों के मौसम की जानकारी दे रहे हैं।

कहां, किस दिन हो सकती है बारिश

  • 7-8 अगस्त को पूर्वी मध्यप्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।
  • 7 अगस्त को छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है।
  • 7-10 अगस्त के दौरान कोंकण और गोवा में भारी बारिश हो सकती है।
  • 10 अगस्त के दौरान अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है।
  • 12 अगस्त तक असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

अगले 5 दिनों के दौरान किन राज्यों में है भारी बारिश का अलर्ट

IMD के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्रप्रदेश, यनम, तेलंगाना और रायलसीमा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

अगले 24 घंटों के दौरान देश में कहां-कहां हो सकती है बारिश

  • स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, विदर्भ, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
  • पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश संभव है।
  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, पंजाब, पश्चिमी गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर (NCR) में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम का हाल

एक परिसंचरण तंत्र हरियाणा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर और एक अन्य परिसंचरण पूर्वी भारत के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर और पिलानी से होकर गुजर रही है व सक्रिय है। इसके प्रभाव से 7 अगस्त को भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा झुंझुनूं, सीकर, चुरू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा व जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कई स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश का दौरा आगामी 5-7 दिन जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त को दोबारा से मानसून के सक्रिय होने से अनेक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश संभव है।

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग की ओर से यूपी के आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती के साथ ही लखीमपुर खीरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत के साथ ही पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना है।

मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल-

मध्यप्रदेश में गुरुवार से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन कारण कई जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। वहीं 7 अगस्त को ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं शेष क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने 4 जिलों सीधी सिंगरोली, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, सतना/चित्रकूट, मैहर, अनूपपुर/अमरकंटक, डिंडोरी, उमरिया/बांधवगढ़, पन्ना, छतरपुर/खजुराहो, बालाघाट, बैतूल, में बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा श्योपुर-कलां के साथ मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी/ओरछा, टीकमगढ़, धार/मांडू, इंदौर, उज्जैन, आगर मालवा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, छिंदवाड़ा पांढुर्ना, सिवनी, मंडला जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, सागर, दमोह, राजगढ़, भोपाल, विदिशा में हल्की बारिश हो सकती है।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम का हाल

बीते 3-4 दिनों से प्रदेश में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। वहीं 7 अगस्त को भी मौसम विभाग ने जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। झमाझम बारिश के साथ प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। इसमें राजधानी पटना, मधेपुरा, सहरसा, रोहतास, कैमूर, अररिया, बेगूसराय, सिवान सहित कई जिले शामिल हैं। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई है। इन जिलों में राजधानी पटना, गया, नालंदा, भोजपुर, अरवल, नवादा, और जहानाबाद शामिल है। इन जिलों में अधिक बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका है। वहीं विभाग ने दक्षिण बिहार के ज्यादा भागों में बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें