अधिकतर राज्यों में खरीफ फसलों की बुवाई पूरी होने को है और मानसून भी दुबारा से सक्रिय हो गया जिसके कारण अगस्त व सितंबर माह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले 4 दिनों तक 4 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पूरे सप्ताह के दौरान मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और कच्छ में हल्की बारिश की संभावना है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर (skymet weather) की रिपोर्ट के आधार पर मानसून 2024 के तहत आज का मौसम, कल का मौसम, परसों का मौसम सहित आगामी दिनों के मौसम की जानकारी दे रहे हैं।
IMD के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्रप्रदेश, यनम, तेलंगाना और रायलसीमा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर (NCR) में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
एक परिसंचरण तंत्र हरियाणा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर और एक अन्य परिसंचरण पूर्वी भारत के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर और पिलानी से होकर गुजर रही है व सक्रिय है। इसके प्रभाव से 7 अगस्त को भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा झुंझुनूं, सीकर, चुरू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा व जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कई स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश का दौरा आगामी 5-7 दिन जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त को दोबारा से मानसून के सक्रिय होने से अनेक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश संभव है।
मौसम विभाग की ओर से यूपी के आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती के साथ ही लखीमपुर खीरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत के साथ ही पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना है।
मध्यप्रदेश में गुरुवार से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन कारण कई जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। वहीं 7 अगस्त को ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं शेष क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने 4 जिलों सीधी सिंगरोली, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, सतना/चित्रकूट, मैहर, अनूपपुर/अमरकंटक, डिंडोरी, उमरिया/बांधवगढ़, पन्ना, छतरपुर/खजुराहो, बालाघाट, बैतूल, में बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा श्योपुर-कलां के साथ मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी/ओरछा, टीकमगढ़, धार/मांडू, इंदौर, उज्जैन, आगर मालवा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, छिंदवाड़ा पांढुर्ना, सिवनी, मंडला जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, सागर, दमोह, राजगढ़, भोपाल, विदिशा में हल्की बारिश हो सकती है।
बीते 3-4 दिनों से प्रदेश में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। वहीं 7 अगस्त को भी मौसम विभाग ने जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। झमाझम बारिश के साथ प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। इसमें राजधानी पटना, मधेपुरा, सहरसा, रोहतास, कैमूर, अररिया, बेगूसराय, सिवान सहित कई जिले शामिल हैं। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई है। इन जिलों में राजधानी पटना, गया, नालंदा, भोजपुर, अरवल, नवादा, और जहानाबाद शामिल है। इन जिलों में अधिक बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका है। वहीं विभाग ने दक्षिण बिहार के ज्यादा भागों में बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
{Vehicle Name}
जानें, दिसंबर माह में कैसा रहेगा मौसम का हाल सर्दी का दौर शुरू हो गया...
अधिक पढ़ेंकिन राज्यों में छाएगा कोहरा और कहां होगी बारिश, जानें अपने राज्य का हाल Weather...
अधिक पढ़ेंतूफान के प्रभाव से किन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने राज्य का हाल मौसम...
अधिक पढ़ेंजानें, मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान और आपके राज्य के मौसम का हाल इस बार...
अधिक पढ़ेंजानें, अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल देश...
अधिक पढ़ेंजानें, क्यों होती है जल्दी बैटरी खराब और इसे लंबे समय तक कैसे चलाया जा...
अधिक पढ़ेंजानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा किसानों को लाभ Loan against...
अधिक पढ़ेंAre you trying to decide between the Sonalika DI 35 Sikander vs Eicher 380 for...
अधिक पढ़ेंआलू खुदाई के काम आता है यह छोटू ट्रैक्टर, फटाफट करता है काम, जानें, इसकी...
अधिक पढ़ेंजानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ सरकार की ओर से...
अधिक पढ़ेंकॉल बैक का अनुरोध करें
ट्रैक्टर से जुडी किसी भी सहायता के लिए
तुरंत अपनी जानकारी भरे और हम आपसे जल्दी संपर्क करेंगे !
ट्रैक्टर से जुडी किसी भी सहायता के लिए
तुरंत अपनी जानकारी भरे और हम आपसे जल्दी संपर्क करेंगे !
ट्रैक्टर से जुडी किसी भी सहायता के लिए
तुरंत अपनी जानकारी भरे और हम आपसे जल्दी संपर्क करेंगे !
Report Incorrect Price -