प्रकाशित - 17 Jun 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
कई राज्यों में मानसून की दस्तक शुरू हो गई है। इससे कई जगह पर बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश की शुरुआती गतिविधियों को दखते हुए इस बार अच्छे मानसून की उम्मीद की जा सकती है। इसी बीच मौसम विभाग ने पांच राज्यों के लिए बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार इस समय कई तरह के वेदर सिस्टम सक्रिय होने से कई राज्यों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज वर्षा का वर्तमान दौर जारी रहने की संभावना जताई है और उसके बाद इसमें कमी आने के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार 18 और 20 जून को पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने जिन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उनमें राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।
राजस्थान में जयपुर(पूर्व), सवाई माधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़, दौसा, अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, झुंझुनू, चूरू,सीकर, हनुमानगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा बारिश होने की संभवना है। इस दौरान हवा की गति 30-50 किलो/प्रति घंटा रहने की संभावना है। वहीं सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, बारां, कोटा, चूरू और आसपास के क्षेत्रों मे धूल भरी आंधी ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना है। इस दौरान हवा की गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 24 घंटों के दौरान 19 जिलों में बरसात की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक राजस्थान के 19 जिलों में बादलों की गरज व बिजली की चमक के साथ कुछ इलाके बरसात से भीग सकते हैं। इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट ने भी प्रदेश के पूर्वी व उतरी जिलों में बरसात की संभावना जाहिर की है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में तेज हवाओं व बादलों की गरज के साथ बरसात होने की संभावना है। इस दौरान बरसात के साथ हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा व भरतपुर व पश्चिम राजस्थान के चूरू, गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवा तथा बादलों की गरज व बिजली के साथ बारिश होने के आसार हैं।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि उत्तरी हरियाणा के साथ दक्षिण-दक्षिण पूर्व हरियाणा पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश होने की संभावना जताई है। अनुमान के मुताबिक हरियाणा में लू का प्रकोप अब खत्म होने वाला है, बारिश से तापमान गिरने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमीभरी मानसूनी हवा आ रही हैं। जिसमें अरब सागर से हवा गुजरात राजस्थान होते हुए हरियाणा में दाखिल हुईं। जिससे एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है। इस प्री-मानसून गतिविधि को लेकर हरियाणा में तीन से चार दिन वर्षा होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश में खंडवा और बैतूल के रास्ते मानसून की दस्तक हो गई है और अब यह मानसून धीरे धीरे आगे बढ़ेगा और जून अंत तक सभी जिलों में प्रवेश करेगा। वर्तमान में 6 वेदर सिस्टम एक्टिव है, ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। एमपी मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को मानसून ने खंडवा, बैतूल, बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में दस्तक दे दी है। 17 जून से 20 जून तक जबलपुर सहित संभाग के जिलों में बारिश को संभावना है। वहीं इंदौर में मानसून 19 से 20 जून के बाद ही पहुंचने की संभवाना है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमोत्तर अरब सागर तक ट्रफ लाइन बनने से अरब सागर से भी मानसून के आज शुक्रवार के खंडवा और बैतूल से आग बढऩे की संभावना है। अगले 2 से 3 दिन तक सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, चंबल, शहडोल, रीवा, नर्मदापुरम संभाग। वहीं छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह,सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना और अशोकनगर में गरज चमक के साथ मध्यम से साथ तेज बारिश और हवा का असर रहने की संभावना है। इसके अलावा नर्मदापुरम, रीवा,जबलपुर, शहडोल, चंबल संभाग के साथ खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, निवाड़ी, भोपाल, सीहोर, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के बाद यह दक्षिण बिहार की ओर बढ़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के पांच जिलों पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया एवं किशनगंज में मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है, जबकि पटना समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में अगले 24 घंटों में मेघ गर्जन, वज्रपात, बिजली कडक़ने व बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा के आसार बताए गए हैं। मौसम विज्ञानी के अनुसार ट्रफ-रेखा हरियाणा से नगालैंड तक उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम से होकर समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर गुजर रही है। इन सभी प्रभाव के कारण मानसून सक्रिय होने के साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों की ओर बढ़ रहा है।
इस बार प्रदेश में दुर्ग के रास्ते मानसून का प्रवेश हुआ है। इसके प्रभाव से यहां विभिन्न क्षेत्रों में बारिश भी हुई है। इससे प्रदेश भर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ रहा है जो उत्तरी सीमा पोरबंदर, भावनगर, खंडवा, गोंदिया, दुर्ग, भवानीपटना, कलिंगपट्टनम और बंगाल की खाड़ी से होते हुए बुलरघाट तथा सुपौल से गुजर रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में ही मानसून प्रदेश भर में छा जाएगा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही राहत की वर्षा भी होगी। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून पहुंच चुका है। प्रदेश में पश्चिमी हवा के प्रभाव के कारण अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में आंधी चलने व बिजली गिरने की संभावना है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, करतार ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।