प्रकाशित - 07 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
गर्मी के तीखे तेवर बने हुए हैं। देश के अधिकांश राज्यों में पारा सामान्य से ऊपर बना हुआ है। वहीं पिछले कुछ दिनों में राजस्थान में पारा 42 से 44 डिग्री तक पहुंच गया। इससे सुबह के साथ ही गर्मी का असर दिखाई देने लग जाता है। और देर रात तक गर्म हवा का अहसास होता रहता है। इसके विपरीत यूपी के 24 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान धूलभरी आंधी चल सकती है। इसी के साथ पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिम मध्यप्रदेश में लू चल सकती है, जबकि पूर्वी भाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान हल्की बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान है। इधर निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश के कुछ भागों और विदर्भ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गरज के साथ बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको मौसम विभाग और स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के आधार पर आज का मौसम, कल का मौसम सहित आगामी दिनों के मौसम की जानकारी दे रहे हैं, तो आइये जानते हैं आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल।
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ निचली और मध्य क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में एक गर्त के रूप मे अपनी धुरी के समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर है जो करीब 75 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 34 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है। पूर्वोत्तर बिहार और उसके आसपास के इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिणी झारखंड और आसपास के इलाकों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का एरिया बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा दक्षिणी झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में बने चक्रवाती परिसंचरण से निचले स्तर पर पूर्वी मध्यप्रदेश से होते हुए पश्चिम मध्यप्रदेश तक फैली हुई है। विदर्भ से लेकर तेलंगाना, रायलसीमा, से गुजरते हुए दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक तक दक्षिण तमिलनाडु तक एक ट्रफ या हवा का विच्छेदन हो रहा है। 9 मई से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के पास पहुंच सकता है।
पिछले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। दक्षिणी छत्तीसगढ़, उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें भी पड़ीं। विदर्भ और हिमाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। तमिलनाडु के कुछ भागों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति उत्पन्न हुई। इसी प्रकार रायलसीमा और तेलंगाना में एक या दो स्थानों पर गर्मी की स्थिति बनी रही। ओडिशा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ भागों में ओलावृष्टि भी हुई।
10 व 11 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 10 मई से उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी-बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 11 मई से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने तथा हीटवेव से राहत मिलने की उम्मीद है। राज्य में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां 12 मई तक जारी रहने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी-पश्चिमी यूपी में मंगलवार को बादल और बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। यूपी मौसम विभाग के मुताबिक 8 मई को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं 8-9 मई को पूर्वी यूपी में कुछ जगहों और पश्चिमी यूपी में अधिकतर जगहों पर बादल गरजने, कुछ जगह पर बारिश, बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा 10 व 11 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अधिकतर जगहों पर बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ रहने का अनुमान है और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
मध्यप्रदेश में अगले चार दिनों तक बादल, बारिश और हीटवेव का असर दिखाई दे सकता है। मंगलवार को इंदौर-उज्जैन संभाग के साथ भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, राजगढ़, गुना, बैतूल, विदिशा और सागर में गर्मी का तेज असर रहेगा। इस दौरान दिन का तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। वहीं पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 8-9 मई को भी गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, एचएवी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।