मौसम अलर्ट : आने वाला है चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Share Product प्रकाशित - 22 Oct 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अलर्ट : आने वाला है चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

तूफान के प्रभाव से किन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने राज्य का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है, जिसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। इस चक्रवाती तूफान के प्रभाव से कुछ राज्यों में भारी बारिश तो कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के बाद इन राज्यों में सर्दी का असर बढ़ने लगेगा और दिवाली तक काफी अच्छी सर्दी हो जाएगी। वहीं स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर अंडमान सागर और उससे सटे पूर्व-मध्य और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने और 22 अक्टूबर को अवसाद यानी डिप्रेशन में बदलने और 23 अक्टूबर को तक चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है।

अभी क्या है चक्रवाती तूफान की स्थिति

मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार कल बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य भाग पर बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और एक दबाव क्षेत्र में बदल गया है। 22 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे उसी क्षेत्र में अक्षांश 15.4 डिग्री उत्तर और देशांतर 91.2 डिग्री पूर्व के पास, पारादीप (ओडिशा) से करीब 730 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में, सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 770 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में और खेपुपारा (बांग्लादेश) से 740 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित हो गया है।

100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बढ़ रहा है तूफान

तूफान के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 23 अक्टूबर, 2024 तक बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य भाग पर एक चक्रवाती तूफान “दाना” में तब्दील होने काफी संभावना है। इसके बाद यह तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए, 24 अक्टूबर की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तीव्र होने की संभावना है। वहीं यह तूफान 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर 2024 की सुबह के दौरान 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कहां कैसा रहा मौसम का हाल

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई। इसमें तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर कोंकण व गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तमिलनाडु, कर्नाटक के कुछ भागों, केरल, गुजरात और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके अलावा लक्षद्वीप, तटीय ओडिशा, झारखंड, सिक्किम, मध्यप्रदेश और दक्षिण-पूर्व राजस्थान में हल्की बारिश दर्ज की गई।

अगले 24 घंटों के दौरान देश में कहां कैसा रह सकता है मौसम

अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु के कुछ भागों, कर्नाटक और कोंकण व गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं दक्षिण ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, गुजरात, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा लक्षद्वीप, विदर्भ, दक्षिण राजस्थान, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश होने की संभावना है।

Solis 3016 SN

बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार 22 अक्टूबर से ओडिशा और बंगाल के तटीय जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 23 अक्टूर से पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना जिले में भारी बारिश का अनुमान है। कोलकाता, उत्तर 24 परगना सहित आसपास के जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है। 24 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। दक्षिण बंगाल के तटीय क्षेत्र कोलकाता, हावड़ा, हुगली झारग्राम में छिटपुट भारी बारिश हो सकती है। यहां बारिश 26 अक्टूबर तक जारी रह सकती है। वहीं इस दौरान तट पर 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं। कोलकाता में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

यूपी में दिखाई दे सकता है तूफान दाना का असर

यूपी में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश में एक बार फिर से बारिश हो सकती है जिससे सर्दी में बढ़ोतरी होगी। अभी फिलहाल प्रदेश में अधिकतम तापमान में अधिक बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन अल सुबह और रात के तापमान में गिरावट आई है। वहीं ओडिशा व पश्चिम बंगाल के साथ ही चक्रवाती तूफान दाना का असर आने वाले दिन में यूपी में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक इस चक्रवाती तूफान के कारण यूपी में 24 अक्टूबर को बारिश हो सकती है। इस च्रकवात का प्रभाव वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज, बलिया सहित पूर्वी यूपी के अन्य राज्यों में दिखाई दे सकता है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल

दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में इन दिनों सुबह और शाम को गुलाबी सर्दी का असर देखा जा रहा है। लेकिन दोपहर को गर्मी का असर भी बना हुआ है। अभी दिल्ली में बारिश के कोई आसार नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे सर्दी बढ़ सकती है। अनुमान है कि दिवाली तक सर्दी अच्छी खासी बढ़ जाएगी।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम का हाल

राजस्थान में मौसम में सर्दी का असर दिखाई देना शुरू हो गया है। सोमवार को राजस्थान में कई जगह पर बारिश हुई। माउंट आबू में हल्की ओलावृष्टि भी दर्ज की गई है। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक 22 अक्टूबर को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं व छिटपुट जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है।

पंजाब, हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत के राज्यों में सीजन की पहली बर्फबारी 24-25 अक्टूबर को हो सकती है। इससे दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में रात में सर्दी बढ़ने की संभावना है। हालांकि इस दौरान बारिश होने की संभावना बहुत कम है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back