यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मौसम अलर्ट : 25 मार्च तक इन राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

प्रकाशित - 22 Mar 2023

जानें, किन राज्यों में हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि और आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

जलवायु परिवर्तन का प्रभाव सभी जगह देखने को मिल रहा है। इससे मौसम चक्र गड़बड़ा गया है। इन दिनों कहीं बेमौसम की बारिश हो रही है तो कहीं ओलावृष्टि हो रही है। इतना ही नहीं हाल ही में दिल्ली एनसीआर में 6.6 रियेक्टर पैमाने का भूंकप आया जिससे धरती कांप उठी और लोग अपने-अपने घरों से निकल कर सड़क पर आ गए। बेमौसम की बारिश ने किसानों की मेहनत पर ही पानी फेर दिया। राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात आदि राज्यों में फसलों में भारी नुकसान की सूचना है।

मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 25 मार्च तक यूपी, बिहार, पश्चिमी बंगाल और उत्तर पूर्व भारत के कुछ भागों में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है। वहीं यूपी के अधिकतर जगहों में बारिश का सिलसिला तीन से चार तीन तक जारी रह सकता है। मौसम के हालतों को देखते हुए विभाग की ओर से 72 जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बेमौसमी बारिश होने का क्या है कारण

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से देश के कई राज्यों में बारिश हुई है और अभी दुबारा बारिश देखी जा सकती है। विशेषकर यूपी और राजस्थान से सटे हुए इलाकों में दुबारा बारिश होने की संभावना नजर आ रही है। आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिमी बंगाल और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

राजस्थान में कब कहां होगी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान के एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र 23 मार्च को बनने की प्रबल संभावना नजर आ रही है। इसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में 23 मार्च को गरज के साथ तेज हवाएं, बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है। 24 मार्च को इस तंत्र के प्रभाव से बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में गरज के साथ आंधी बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।25 मार्च से दोबारा आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल सकती है।

हरियाणा में 25 तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील, होगी बारिश

हरियाणा कृषि विश्वविद्याल के अनुसार 24 और 25 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ सकता है जिससे मौसम प्रभावित और किसानों के लिए चिंता बढ़ा सकता है। हरियाणा में 25 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इससे पहले 23 मार्च को मौसम आमतौर पर खुश्क रहने और बीच-बीच में हल्के बादल व हवाएं चलने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने के मिल सकती है। वहीं एक ओर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 23 मार्च की रात्रि से 25 मार्च के दौरान राज्य के अधिकतर इलाकों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और उत्तर-पश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्रों में हवाएं और गरज चमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इसके प्रभाव से दिन के तापमान में गिरावट और रात्रि के तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है।   

झारखंड के कई इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना

झारखंड के लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। इसमें विभाग की ओर से प्रदेश के रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंघभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां के लिए चेतावनी जारी की गई है। इसके तहत राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। इसके अलावा कहीं-कहीं वज्रपात के साथ तेज हवा जो 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

  • विभाग के द्वारा जारी किए गए पूवार्नुमान के अनुसार 23 और 24 मार्च को आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा।
  • 25 मार्च को राज्य के उत्तर पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
  • वहीं 26 मार्च को भी राज्य में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
  • जबकि 27 मार्च को आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा। वहीं रांची के आसपास इलाकों का हाल

राजधानी रांची और आसपास के इलाकों का हाल

रांची और उसके आसपास के इलाकों में भी 23 और 24 मार्च को आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा। 25 मार्च को दोपहर या शाम के समय आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। 26 मार्च को भी आंशिक बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं 27 मार्च को आसमान साफ रहेगा।  

23 से 25 मार्च तक मौसम को लेकर पूर्वानुमान

  • 23 मार्च को गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। इससे पंजाब हरियाणा, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान में बिजली और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।
  • 24 मार्च को पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं पश्चिम उत्तर में आकाशीय बिजली के साथ तेज हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटै के साथ जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगिल, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में भी बारिश होने की संभावना है।
  • 25 मार्च को अलग-अगल स्थानों पर बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तेज हवा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इससे पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में बिजली और ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है। वहीं जम्मू, कश्मीर, लद्‌दख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुज्फ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बिजली गिरने के साथ बारिश हो सकती है। इसी के साा राजस्थान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में भी बारिश की संभावना है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, इंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें