वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स ने 30 एचपी ट्रैक्टर को, स्टेज V एमिशन नॉर्म्स के साथ किया प्रदर्शित

Share Product प्रकाशित - 20 Nov 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स ने 30 एचपी ट्रैक्टर को, स्टेज V एमिशन नॉर्म्स के साथ किया प्रदर्शित

पर्यावरण के अनुकूल और कम ईंधन की खपत के लिए किया गया है डिजाइन

EIMA 2024 : भारत में प्रसिद्ध कृषि उपकरण निर्माता कंपनियों ने शुमार वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर (VST Tillers Tractor) ने हाल में इटली के बोलोग्ना में आयोजित हुई ईआईएमए अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में स्टेज V उत्सर्जन नॉर्म्स के साथ अपने तकनीकी रूप से बेहतर 30 हार्सपावर (HP) ट्रैक्टर का प्रदर्शन किया। यह ट्रैक्टर पर्यावरण अनुकूल होने के साथ कम ईंधन की खपत के लिए डिजाइन किया गया है। इस ट्रैक्टर में स्टेज V जापानी इंजन है जो ईंधन कुशल है। यह ट्रैक्टर कंपनी की अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं को दिखाता है, जो यूरोपीय संघ द्वारा निर्धारित कड़े उत्सर्जन मानकों (एमिशन नॉर्म्स) को पूरा करता है। यह ट्रैक्टर हानिकारक प्रदूषकों को कम करने में सक्षम है।

क्या है इस वीएसटी 30 एचपी ट्रैक्टर की खासियत

इस ट्रैक्टर में जापानी स्टेज V इंजन है, जिसमें डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर और डीजल ऑक्सिडेशन कैटालिस्ट का एकीकरण शामिल है। ये घटक समन्वय के साथ काम करते हुए कण पदार्थ (PM), NOx और CO उत्सर्जन को न्यूनतम करते हैं। इससे यह ट्रैक्टर पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ ही ईंधन की खपत भी कम करता है।

तमिलनाडु में ग्लोबल तकनीकी केंद्र स्थापित करने की योजना

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स ने टिकाऊ और किफायती इंजीनियरिंग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए तमिलनाडु के होसुर में एक ग्लोबल तकनीकी केंद्र को स्थापित करने की योजना बनाई है। कंपनी 40 से अधिक देशों में अपनी मौजूदगी को बढ़ा रही है, जिसमें यूरोप, एशिया व अफ्रीका शामिल हैं। इसके अलावा वीएसटी ने हाल ही में अमेरिका में अपने नए बाजार के लिए वीएसटी अमेरिका इंक. नाम से एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापना की है। यह कंपनी वहां ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों की जरूरतों को पूरा करेगी।

इन ट्रैक्टरों का भी किया प्रदर्शन

वीएसटी ने ईआईएमए में अपने 18 एचपी से 30 एचपी रेंज के ट्रैक्टरों का प्रदर्शन किया। इसमें वीएसटी फील्डट्रैक 927, 929 व नया ट्रैक्टर 30 एचपी स्टेज V मॉडल शामिल है। ये सभी ट्रैक्टर वीएसटी फील्डट्रैक ब्रांड के अंतर्गत आते हैं।

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स के बारे में

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड भारत की प्रसिद्ध कृषि उपकरण निर्माता कंपनियों में से एक है। इस कंपनी की स्थापना साल 1967 में वीएसटी ग्रुप ऑफ कंपनीज ने की थी। यह कंपनी 55 सालों से अधिक के लंबे समय से भारतीय किसानों के कृषि मशीनीकरण और सशक्तिकरण को आगे बढ़ा रही है। यह ग्रुप टिलर्स और 4 डब्ल्यूडी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टरों का सबसे बड़ा भारतीय निर्माता है। यह कंपनी ट्रैक्टर, इंजन, ट्रांसमिशन, पावर रीपर और प्रेसिजन कंपोनेंट्स की अन्य रेंज के अग्रणी उत्पादकों में से एक है। वीएसटी अपने उत्पादों का यूरोपीय, एशियाई और अफ्रीकी बाजारों में निर्यात करती है।

ईआईएमए के बारे में

ईआईएमए, इंटरनेशनल कृषि और बागवानी मशीनरी की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी है जो 1969 से शुरू किया गया इतालवी कृषि मशीनरी निर्माता संघ द्वारा प्रचारित एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रमों को फेडरेशन की सेवा कंपनी फेडरउनाकोमा सर्ल द्वारा बोलोग्नाफिएरे के सहयोग से आयोजित किया जाता है। इसमें कई देशों की विनिर्माण कंपनियां हिस्सा लेती हैं और वैश्विक स्तर पर आधुनिक तकनीकों काे प्रदर्शित करती हैं। यह कार्यक्रम बोलोग्ना के मेला मैदान में आयोजित किया जाता है जो 375,000 वर्ग मीटर, 122,000 वर्ग मीटर के प्रदर्शनी एरिया को कवर करता है। प्रत्येक संस्करण में 42 देशों की करीब 1,700 कंपनियां हिस्सा लेती हैं। यह कंपनियां हर व्यवसाय मॉडल के लिए सभी प्रकार की कृषि या हरित गतिविधियों के लिए मशीनरी और उपकरणों के 60,000 से अधिक मॉडल्स का प्रदर्शन करती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back