वीएसटी ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट जून 2024 : 582 ट्रैक्टर और 3128 पावर टिलर बेचे

Share Product प्रकाशित - 02 Jul 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

वीएसटी ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट जून 2024 : 582 ट्रैक्टर और 3128 पावर टिलर बेचे

वीएसटी ने जारी की जून 2024 की सेल्स रिपोर्ट, इस बार 6.43 प्रतिशत कम हुई बिक्री

देश की प्रसिद्ध पावर टिलर और ट्रैक्टर निर्माता कंपनी वीएसटी ट्रैक्टर्स  (VST Tractors) ने अपनी जून 2024 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। कंपनी ने इस जून 2024 में घरेलू स्तर पर 582 ट्रैक्टर (Tractor) की बिक्री की है, जो जून 2023 में बेची गई 622 इकाइयों से कम हैं। इस साल जून में कंपनी ने पिछले साल जून 3023 की तुलना में 6.43 प्रतिशत कम बिक्री की है। 

वहीं कंपनी ने जून 2024 में 3128 पावर टिलर (Power Tiller) की बिक्री की है, जो जून 2023 में बेची गई 4016 इकाइयों से बहुत कम हैं। पावर टिलर की बिक्री में इस बार पिछले साल जून की तुलना में 22.11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। इस तरह कंपनी ने ट्रैक्टर और पावर टिलर दोनों की इस साल जून माह की बिक्री में पिछले साल जून माह 2023 की बिक्री की तुलना में गिरावट दर्ज की है।

साल दर साल बिक्री में आ रही कमी

कुल मिलाकर देखा जाए तो वीएसटी ने जून 2024 में 3710 इकाइयों (ट्रैक्टर+टिलर) की कुल बिक्री की है। जबकि जून 2023 में 4638 इकाइयों की बिक्री की थी। कंपनी की साल दर साल उसकी कुल बिक्री में 20.00 प्रतिशत की उल्लेखनीय गिरावट देखी जा रही है।

वीएसटी टिलर ट्रैक्टर सेल्स डेटा जून 2024

विवरण जून 2024 जून 2023 कमी प्रतिशत में
पावर टिलर 3128 4016 -22.11 प्रतिशत
ट्रैक्टर 582 622 -6.43 प्रतिशत
कुल पावर टिलर और ट्रैक्टर बिक्री (संख्या में) 3710 4638 -20.00 प्रतिशत

वीएसटी टिलर ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट 2024-25 : पहली तिमाही में बड़ी गिरावट

वीएसटी टिलर और ट्रैक्टर कंपनी ने अपनी अप्रैल से जून 2024 तक की साल-दर-साल सेल्स रिपोर्ट भी जारी की है। कंपनी ने अप्रैल से जून 2024 तक 6089 पावर टिलर की बिक्री की है, जो 2023 में इसी समान अवधि में बेची गई 9125 इकाइयों के मुकाबले 33.27 प्रतिशत कम है। ऐसे में यह कंपनी की बिक्री में एक बड़ी गिरावट को दर्शाता है।   

यदि बात की जाए ट्रैक्टर सेगमेंट की तो इसमें कंपनी ने पिछले साल की 1471 इकाइयों की तुलना में इस साल 1293 इकाइयां ही बिक्री की है, जो पिछले साल के मुकाबले 12.10 प्रतिशत कम हैं। कुल मिलाकर, अप्रैल से जून 2024 तक पावर टिलर और ट्रैक्टरों की उनकी कुल सेल 7382 इकाइयों तक पहुंच सकी, जो अप्रैल से जून 2023 में 10596 इकाइयों के मुकाबले कम है। यह कंपनी की साल-दर साल बिक्री में 30.33 प्रतिशत की गिरावट को दिखाता है।

वीएसटी टिलर ट्रैक्टर बिक्री भारत 2024 - साल-दर साल

विवरण अप्रैल से जून 2024 अप्रैल से जून 2023 गिरावट प्रतिशत में
पावर टिलर 6089 9125 -33.27 प्रतिशत
ट्रैक्टर 1293 1471 -12.10 प्रतिशत
कुल पावर टिलर और ट्रैक्टर बिक्री 7382 10596 -30.33 प्रतिशत

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
Facebook - https://bit.ly/TJFacebok

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back