प्रकाशित - 02 Dec 2022
महाराष्ट्र के नासिक शहर में 24 से 28 नवंबर 2022 तक कृषि थान 2022 कृषि व्यापार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने हाल ही में लांच किए गए वीएसटी 929 डीआई ईजीटी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर का प्रदर्शन किया। इस ट्रैक्टर में ईजीटी का मतलब एग्रोनॉमिक्स टेक्नोलॉजी से है जिससे किसान को खेती के कार्यों में बेहतर सुविधा मिलती है। वीएसटी 929 डीआई ईजीटी ट्रैक्टर (VST 929 DI EGT Tractor) 4 व्हील ड्राइव मिनी ट्रैक्टर प्रतिद्वंदी कंपनियों को चुनौती दे रहा है। कंपनी ने इस ट्रैक्टर को फिलहाल महाराष्ट्र के लिए लांच किया है। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको वीएसटी 929 डीआई ईजीटी ट्रैक्टर के सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी दी जा रही है।
वीएसटी 929 डीआई ईजीटी कई एप्लीकेशन्स के लिए उपयुक्त है और इसका उपयोग स्प्रेयर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, सीड ड्रिल और अन्य अटैचमेंट के साथ किया जा सकता है। यह उत्पाद अपनी श्रेणी में बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ आता है। ट्रैक्टर अंगूर, आम, सुपारी, अनार और कपास के खेतों में बेहतर तरीके से काम करता है।
वीएसटी 929 डीआई ईजीटी ट्रैक्टर में नेक्स्ट जनरेशन मशीन दी गई है। इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 28 एचपी का इन लाइन डीजल इंजन दिया गया है। इंजन यानमार कंपनी का है। यह ट्रैक्टर 2400 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। पीटीओ एचपी 24.08 एचपी और टार्क 84.3 एनएम है। इस ट्रैक्टर के फ्रंट में 4 प्रोजेक्टर लैंप दिए गए हैं। साइड इंडीकेटर्स एलईडी टाइप में दिए गए हैं। ट्रैक्टर के फ्रंट में 60 किलो का कंपनी फिटेड बंपर आता है। कंपनी ने इस ट्रैक्टर में प्लास्टिक का बोनट दिया है जो बहुत मजबूत है। ट्रैक्टर का बोनट हाइड्रोलिक ऑपरेटेड है।
इस ट्रैक्टर में कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। साथ ही 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं। साथ ट्रैक्टर का केबिन काफी स्लिम, काम्पेक्ट और कम्फर्टेबल है। ट्रैक्टर में 24 लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है।
कंपनी ने इस ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग दी गई है जो ड्यूल साइड हाइड्रोलिक्स के साथ आती है। इस फायदा यह होता है कि स्टीयरिंग के दोनों तरफ घुमाने में अधिक आसानी रहती है। साथ ही तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं।
ट्रैक्टर में मैकेनिकल हाइड्रोलिक सिस्टम दिया गया है। साथ ही इलेक्ट्रोनिक हाइड्रोलिक सिस्टम का ऑप्शन भी मिलता है। हाइड्रोलिक एडीडीसी टाइप की है। ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी 750 किलोग्राम है। पीटीओ इकोनॉमी टाइप की दी गई है जो 540 आरपीएम पर काम करती है।
इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 305 एमएम है। ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 2.1 एमएम है। फ्रंट टायर 6.00x12 व रियर टायर 8.3x20 साइज में मिलते हैं।
वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स कंपनी ने वीएसटी 929 डीआई ईजीटी ट्रैक्टर को भारतीय किसानों की आय और उत्पादकता में सुधार के लिए बनाया है। वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स के सीईओ एंटनी चेरुकारा ने मीडिया को बताया, “हम कृषिथॉन 2022 में अपने उत्पादों की रेंज का प्रदर्शन करके खुश हैं। मेले में आने वाले लोग हमारे उत्पादों में विशेष रुचि दिखा रहे हैं। हमारा मुख्य आकर्षण नया वीएसटी 929 डीआई ईजीटी ट्रैक्टर है जो वर्तमान में केवल महाराष्ट्र के लिए उपलब्ध है। वीएसटी 929 हाई टार्क इंजन के साथ आता है। इसका माइलेज बेहद शानदार है। यह अपनी श्रेणी में बेस्ट वीएसटी ट्रैक्टर है। वीएसटी 929डीआई ईजीटी ट्रैक्टर एक ऐसा उत्पाद है जो भारतीय किसान की उत्पादकता और आय में और सुधार करेगा। यह एक ऑप्शनल फीचर्स के रूप में इलेक्ट्रोहाईड्रॉलिक के साथ भी आता है। कोई भी खरीदार आर्डर देकर बनवा सकता है। कंपनी ने कृषि थॉन 2022 में वीएसटी 932 और एमटी1800 जैसे अपने अन्य मॉडलों का भी प्रदर्शन किया है। वीएसटी 932 भी एक स्मार्ट ट्रैक्टर है जो फुली सिंक्रो मेश गियरबॉक्स और मिड पीटीओ जैसे एडवांस अन्य फीचर्स के साथ आता है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, फार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें
Social Share ✖