घरेलू ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट जून 2024 : बिक्री में 3.86% की बढ़ोतरी , 101981 इकाइयां बेची

Share Product प्रकाशित - 04 Jul 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

घरेलू ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट जून 2024 : बिक्री में 3.86% की बढ़ोतरी , 101981 इकाइयां बेची

भारत में जून 2024 में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 3.86 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। जून 2024 में ब्रांड ने 101981 ट्रैक्टर बेचे हैं, वहीं जून 2023 में 98195 ट्रैक्टर की बिक्री हुई थी। यहां हम आपको जून 2024 की पूरी ब्रांडवार ट्रैक्टर की सेल्स रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं।

ब्रांड के अनुसार घरेलू ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट जून 2024

दुनिया और भारत में नं. 1 ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून 2024 में 45888 ट्रैक्टर की बिक्री की है जिसमें जून 2023 में बेच गए 43364 ट्रैक्टर तुलना में इसमें 5.82 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। इस अवधि के दौरान महिंद्रा ने 0.84 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी भी हासिल की है।

जून 2024 में TAFE में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 17723 यूनिट रही, जो पिछले साल के मुकाबले 2.62 प्रतिशत कम है। जबकि कंपनी ने जून 2023 में 18199 ट्रैक्टर की बिक्री की थी। इसके अलावा टेफे की बाजार हिस्सेदारी में भी 1.15 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।

सोनालीका इंटरनेशनल ने जून 2024 में 14062 ट्रैक्टर की बिक्री की है, जो जून 2023 में बेचे गए 12056 ट्रैक्टरों के मुकाबले 2006 ट्रैक्टर अधिक बेचे हैं। ब्रांड ने अपन सेल में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है जो बिक्री में 16.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है।

जून 2024 में, एस्कॉर्ट्स ने 9359 ट्रैक्टर की बिक्री की है जो पिछले साल जून 2023 के मुकाबले 0.96 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल जून 2023 में कंपनी ने 9270 ट्रैक्टर की बिक्री की थी। इस तरह इस बार कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 89 ट्रैक्टर अधिक बेचे हैं। वहीं ब्रांड की बाजार हिस्सेदारी में 0.26 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।  

जॉन डीयर ने जून 2024 में 8023 ट्रैक्टर की बिक्री की है जो जून 2023 में बेचे गए 7674 ट्रैक्टरों के मुकाबले में 4.55 प्रतिशत अधिक है। इसी के साथ ही ब्रांड की बाजार हिस्सेदारी में भी 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।

न्यू हॉलैंड ने जून 2024 में 3468 ट्रैक्टरों की बिक्री की है जो पिछले साल के मुकाबले में 5.76 प्रतिशत अधिक है, जून 2023 में कंपनी ने 3279 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। इस तरह इस बार कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 189 इकाइयां अधिक बेची हैं। इसी के साथ ब्रांड की बाजार हिस्सेदारी में 0.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।

जून 2024 में कुबोता ने 1652 यूनिट की बिक्री की है जो कि जून 2023 के मुकाबले में 15.46 प्रतिशत कम है। ब्रांड ने जून 2023 में 1954 इकाइयां बेची थी। इस तरह ब्रांड ने जून 2024 में पिछले साल की तुलना में 302 इकाइयां कम बेची हैं। इसी के साथ कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में भी 0.37 प्रतिशत की गिरावट आई है।

कैप्टन ट्रैक्टर ने जून 2024 में 441 ट्रैक्टर की बिक्री की है, जो जून 2023 की बिक्री के मुकाबले में 23.97 प्रतिशत कम है। कंपनी ने जून 2023 में 580 ट्रैक्टर बेचे थे, ऐसे में कंपनी ने इस बार साल 2024 में पिछले साल की तुलना में 139 ट्रैक्टर कम बेचे हैं। इसके अलावा ब्रांड की बाजार हिस्सेदारी में भी 0.16 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई है।

प्रीत ने अपनी घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 27.50 प्रतिशत की जोरदार गिरावट आई है। कंपनी ने जून 2024 में 398 ट्रैक्टर की बिक्री की है जो पिछले साल जून 2023 में 549 ट्रैक्टर बेचे थे। इस तरह इस बार जून 2024 में कंपनी ने जून 2023 के मुकाबले 151 ट्रैक्टर कम बचे हैं। इसी के साथ कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में भी 0.17 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

इंडो फार्म ने जून 2024 में अपनी घरेलू ट्रैक्टरों की बिक्री में 29.81 प्रतिशत की गिरावट का अनुभव किया किया है। इसमें कंपनी ने जून 2024 में 372 ट्रैक्टर की बिक्री की है जबकि जून 2023 में 530 ट्रैक्टर की बिक्री की थी। इस तरह कंपनी से जून 2024 में जून 2023 के मुकाबले 158 ट्रैक्टर कम बेचे हैं। वहीं कंपनी की इस माह में अपनी बाजार हिस्सेदारी में 0.17 प्रतिशत की गिरावट आई है।

VST ने घरेलू बिक्री में 23.48 प्रतिशत की गिरावट आई है। जहां कंपनी ने जून 2023 में 460 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी, उसके मुकाबले जून 2024 में 352 ट्रैक्टर की बिक्री की है, ऐसे में कंपनी ने जून 2024 में पिछले साल जून 2023 के मुकाबले 108 ट्रैक्टर कम बेचे हैं। इसके साथ ही कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में भी 0.12 प्रतिशत की गिरावट आई है।

ACE ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री में 3.38 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई है। कंपनी ने जून 2024 में 200 ट्रैक्टर की बिक्री की है, जबकि पिछले जून 2023 में कंपनी ने 207 ट्रैक्टर बेचे थे, इस तरह कंपनी ने इस साल जून में 7 ट्रैक्टर कम बचे हैं। इसके अलावा कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई है।

SDF ट्रैक्टर की जून 2024 की घरेलू बिक्री में 41.10 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने जून 2024 में 43 ट्रैक्टर की बिक्री की थी जबकि जून 2023 में 73 ट्रैक्टर बेचे थे। इस तरह जून 2024 में कंपनी ने जून 2023 के मुकाबले 30 ट्रैक्टर कम बेचे हैं। इसके अलावा कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में भी 0.03 प्रतिशत की कमी देखी गई है।

उरोपक्त कंपनियों की समग्र घरेलू ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट में जून 2023 में बेचे गए 98195 ट्रैक्टरों की तुलना में 101981 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्शाई गई है। इससे जून 2024 में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 3.86 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट से संबंधित अधिक अपडेट के लिए ट्रैक्टर जंक्शन के साथ बने रहें।

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
Facebook - https://bit.ly/TJFacebok

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back