प्रकाशित - 02 Dec 2024
किसानों के लिए ट्रैक्टर (Tractor) एक प्रमुख कृषि मशीन है। ट्रैक्टर की सहायता से खेती-किसानी के काम को आसान बनाया जा सकता है। ट्रैक्टर के उपयोग से कम समय और श्रम में खेती के सभी काम पूरे किए जा सकते हैं जिससे खेती की लागत में कमी की जा सकती है। इस समय रबी की बुवाई का सीजन चल रहा है, किसान अपने खेत में गेहूं, सरसों, चना आदि फसलों की बुवाई का काम कर रहे हैं। ऐसे में जो किसान गेहूं की बुवाई कर रहे हैं, उनके लिए खास 5 ट्रैक्टर मॉडल बाजार में उपलब्ध है। यदि आप भी किसान हैं और गेहूं की खेती करते हैं और एक बेहतरीन ट्रैक्टर की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे टॉप 5 ट्रैक्टर, जिनमें से आप अपनी जरूरत के अनुसार ट्रैक्टर का चुनाव करके, इसे आसानी से खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि इन ट्रैक्टर मॉडल की खरीद पर आप कम से कम 1 लाख रुपए तक की बचत का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसे खरीदने के लिए ईएमआई व लोन की सुविधा भी आसानी से पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं, इन टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल के फीचर्स, कीमत और इसकी खरीद पर होने वाली बचत के साथ ही ईएमआई व लोन की सुविधा के बारे में।
स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर किसानों के बीच लोकप्रिय मॉडलों में से एक है। इसमें यह ट्रैक्टर खेती के कामों के लिए एडवांस तकनीक के साथ आता है। यह ट्रैक्टर मॉडल 48 एचपी में आता है जो मध्यम वर्ग के किसानों की खेती के काम की हर जरूरत को पूरा करने में सक्षम है। यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडरों के साथ आता है। इसमें 3478 एचपी का शक्तिशाली इंजन है जो इस ट्रैक्टर को किसानों के लिए बेहतरीन बनाता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 42.9 एचपी है। लंबे समय खेत में लगातार काम के लिए इस ट्रैक्टर में 62 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। यह ट्रैक्टर खेती के काम आने वाले उपकरणों जैसे- हल, हैरो, रोटावेटर, कल्टीवेटर को आसानी से उठा सकता है। यह ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में 2000 किलोग्राम तक का वजन उठाने की पावरफुल क्षमता है।
स्वराज 855 नए एफई मॉडल की कीमत बाजार में 8.90 लाख* रुपए तक है। जबकि आप यही नया जैसा पुराना ट्रैक्टर गुड कंडीशन में ट्रैक्टर जंक्शन शोरूम से खरीद सकते हैं। आपको यह ट्रैक्टर मात्र 7,50,000 रुपए में मिल जाएगा। इस तरह आप स्वराज के पुराने 855 एफई ट्रैक्टर मॉडल की खरीद पर सीधे-सीधे 1 लाख 40 हजार रुपए की बचत कर सकते हैं।
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस महिंद्रा ब्रांड के लोकप्रिय ट्रैक्टरों में से एक है। यह ट्रैक्टर 47 एचपी में उपलब्ध है। इस ट्रैक्टर में 2979 सीसी का इंजन आता है। इसमें चार सिलेंडर है और इसकी इंजन रेटेड आरपीएम 2000 है। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड व 2 रिवर्स गियर आते हैं। इसका शक्तिशाली इंजन खेती के कठिन से कठिन काम को आसानी से पूरा कर सकता है। अन्य उपकरणों उठाने के लिए इसकी पीटीओ पावर 42 एचपी है जो छोटे और मध्यम किसानों के लिए काफी अच्छी है। इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1500 किलोग्राम है। इसमें 65 लीटर की क्षमता का बड़ा फ्यूल टैंक आता है। इस ट्रैक्टर का माइलेज किफायती है जिससे कम ईंधन खर्च होता है जिससे आपके पैसे की बचत होती है। यह ट्रैक्टर कल्टीवेटर, रोटावेटर, बुवाई मशीन जैसे उपकरणों लिए उपयुक्त है।
महिंद्रा के नए 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर मॉडल की कीमत बाजार में 7.78 लाख* रुपए तक है। यह ट्रैक्टर की शोरूम कीमत है। जबकि आप यही नया जैसा पुराना ट्रैक्टर गुड कंडीशन में ट्रैक्टर जंक्शन शोरूम से खरीद सकते हैं। आपको यह ट्रैक्टर मात्र 6,10,000 रुपए में मिल जाएगा। इस तरह महिंद्रा के पुराने 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की खरीद पर 1 लाख 68 हजार रुपए की बचत कर सकते हैं।
फार्मट्रैक 60 ट्रैक्टर
फार्मट्रैक 60 एक अत्यधिक टिकाऊ 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टरों में से एक है। यह ट्रैक्टर 50 एचपी में उपलब्ध है। यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडरों के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में 3147 सीसी का इंजन आता है जो 2200 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर में डुअल/सिंगल क्लच है जो ट्रैक्टर को स्मूथ बनाता है जिससे खेती के काम आसानी से पूरे हो जाते हैं। इस ट्रैक्टर में आसान कंट्रोल और फास्ट रेस्पॉन्स के लिए एक एडवांस मैनुअल या पावर स्टीयरिंग है जो आसान ड्राइविंग देता है। इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी है। यह ट्रैक्टर 1400 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकता है। इसमें लंबे समय तक काम के लिए 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर है। इसकी फारवर्ड स्पीड काफी शानदार है।
नए फार्मट्रैक 60 ट्रैक्टर की कीमत बाजार में 8.85 लाख* रुपए तक है। जबकि आप यही नए जैसा पुराना ट्रैक्टर गुड कंडीशन में ट्रैक्टर जंक्शन से खरीद सकते हैं। आपको यह ट्रैक्टर, ट्रैक्टर जंक्शन पर मात्र 4,60,000 रुपए की कीमत में मिल जाएगा। इस तरह आप पुराने फार्मट्रैक 60 ट्रैक्टर की खरीद पर 4 लाख 25 हजार रुपए तक की बचत कर सकते हैं। बता दें कि ट्रैक्टर जंक्शन पर फार्मट्रैक 60 ट्रैक्टर के 2021 के नए जैसे पुराने मॉडल की कीमत 5,30,000 रुपए है। जबकि इस ट्रैक्टर के 2019 मॉडल की कीमत 4,60,000 रुपए है।
आयशर 380 ट्रैक्टर 3 सिलेंडरों के साथ आता है। यह एक 40 एचपी ट्रैक्टर है जो छोटे किसानों के लिए काफी उपयुक्त है। इस ट्रैक्टर में 2500 सीसी का पावरफुल इंजन आता है जो 2150 आरपीएम जनरेट करता है। इसमें कूलिंग के लिए वाटर कूलेंड और आयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है। इस ट्रैक्टर पीटीओ पावर 34 एचपी है। यह ट्रैक्टर सिंगल क्लच के साथ आता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर आते हैं। इसमें 12v 75Ah की बैटरी है। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्वीड 30.8 किलोमीटर है जो छोटे खेतों के लिए काफी है। इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक क्षमता 1650 किलोग्राम है।
आयशर 380 ट्रैक्टर की कीमत बाजार में 7 लाख* रुपए है। जबकि आप यही नए जैसा पुराना ट्रैक्टर गुड कंडीशन में ट्रैक्टर जंक्शन से खरीद सकते हैं। आपको यह मॉडल, ट्रैक्टर जंक्शन पर मात्र 4,20,000 रुपए की कीमत में मिल जाएगा। इस तरह आप पुराने आयशर 380 ट्रैक्टर की खरीद पर 2 लाख 80 हजार रुपए तक की बचत कर सकते हैं। बता दें कि ट्रैक्टर जंक्शन पर आयशर 380 ट्रैक्टर के 2016 मॉडल के नए जैसे पुराने ट्रैक्टर की कीमत 3,60,000 रुपए है। जबकि इस ट्रैक्टर के 2018 मॉडल की कीमत 4,20,000 रुपए है।
जॉन डियर 5210 ट्रैक्टर 50 एचपी रेंज में आता है। यह तीन सिलेंडरों के साथ आता है। इसकी इंजन रेटेड आरपीएम 2400 है। इसमें कूलेंट कूल्ड विथ ओवरफ्लो रिजर्वायर टाइप का कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें ड्राई टाइप एयर फिल्टर और ड्यूल एलिमेंट के साथ आता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 42.5 एचपी है। इसमें 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर हैं। इसमें 12 V 88 Ah की बैटरी दी गई है। इसका अल्टरनेटर 12 V 40 A है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 30.1 किलोमीटर और रिवर्स स्पीड 23.3 किलोमीटर है। इसमें 68 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है। यह ट्रैक्टर 2000 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकता है।
जॉन डियर 5210 ट्रैक्टर की कीमत बाजार में 9.75 लाख* रुपए है। जबकि आप यही नया जैसा पुराना ट्रैक्टर गुड कंडीशन में ट्रैक्टर जंक्शन से खरीद सकते हैं। आपको यह ट्रैक्टर, ट्रैक्टर जंक्शन पर 8,70,000 रुपए की कीमत में मिल जाएगा। इस तरह आप पुराने जॉन डियर 5210 ट्रैक्टर की खरीद पर 1 लाख 5 हजार रुपए की बचत कर सकते हैं।
यदि आपका बजट कम है तो आप ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से नए जैसे पुराने ट्रैक्टर गुड कंडीशन में ईएमआई (EMI) यानी किस्तों में भी खरीद सकते हैं। ट्रैक्टर जंक्शन किसानों को ईएमआई पर ट्रैक्टर खरीदने की सुविधा भी देता है। इतना ही नहीं ट्रैक्टर जंक्शन से आप नए जैसे पुराना ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। ट्रैक्टर जंक्शन के विभिन्न राज्यों में स्थापित शोरूम पर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर बिक्री के लिए उपलब्ध है। आप यहां ट्रैक्टरों की ऑनलाइन खरीद कर सकते हैं। ट्रैक्टर पर लोन व ईएमआई सुविधा की जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की बेबसाइट पर विजिट करके ट्रैक्टर जंक्शन शोरूम जानकारी प्राप्त सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖