Published - 24 May 2022
भारत कृषि प्रधान देश रहा है। अब कृषि धीरे-धीरे एक उद्योग के रूप में विकसित हो रही है। परंपरागत कृषि पीछे छूटती जा रही है, कम लागत में अधिक से अधिक उत्पादन कैसे हो, इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि किसान के पास जो जमीन है उसे बेहतर ढंग से तैयार किया जाए। यह तभी संभव है जब किसान भाई मशीनरी के इस युग में उन ट्रैक्टरों का इस्तेमाल करे जो अपेक्षाकृत कम कीमत वाले और किफायती हैं। बता दें कि जो छोटे और मध्यम श्रेणी के किसान हैं वे खेती करने के अलावा ट्रैक्टर से अपना बिजनेस भी कर सकते हैं। इससे किसानों को दोहरी आय होती है। ऐसे किसान जो अधिक कीमत के ट्रैक्टर खरीद पाने में असमर्थ होते हैं लिहाजा वे अपने बजट के अनुरूप वे ही ट्रैक्टर अपनाना चाहते हैं जो आसानी से उनकी पहुंच में हों।
अगर आप 7 लाख से कम कीमत में भारत के सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर मॉडल अपनाना चाहते हैं तो यहां ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको टॉप 10 ट्रैक्टर मॉडल्स के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। इसे ध्यानपूर्वक पढें। इन सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर मॉडलों में मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई, स्वराज 744 एफई, मैसी फर्ग्यूसन 241, डीआई महाशक्ति सहित अन्य कई मॉडल हैं।
आपको बता दें कि किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला और 7 लाख रुपये से कम कीमत में मिलने वाले श्रेष्ठतम ट्रैक्टर मॉडल्स में मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई ट्रैक्टर है। इसमें उच्च प्रदर्शन की क्षमता होने के साथ ही सभी आवश्यक आधुनिक सुविधाएं, आकर्षक डिजायन और स्थायित्व है। इसकी इंजन क्षमता 2700 सीसी है जिससे यह ट्रैक्टर 1790 इंजन रेटेड RPM जेनरेट करता है। वहीं अन्य उपकरणों को आसानी से बिजली प्रदान के लिए 42.5 पीटीओ एचपी है। इस ट्रैक्टर में उन्नत वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम है। यह कार्य के लंबे घंटों के दौरान इंजन की ओवरहीटिंग पर काबू रखता है।
यहां आपको मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई ट्रैक्टर की मुख्य विशेषताओं के बारे में बताया जा रहा है जो इस प्रकार हैं-:
कीमत : मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई की ऑन रोड कीमत करीब 6.70-7.30 लाख रुपये है।
स्वराज 744 एफई 7 लाख से कम कीमत वाले ट्रैक्टरों के श्रेष्ठ मॉडल में एक है। यह 3116 सीसी ट्रैक्टरों के खंड में सबसे मजबूत ट्रैक्टर माना जाता है। इसके साथ ही यह ईंधन कुशल इंजन वाला एवं उच्च प्रदर्शन प्रदान करने में सक्षम ट्रैक्टर है। इसके इंजन की पावर शानदार है। इसमें तीन सिलेंडर डीजल इंजन है जो 2000 आरपीएम उत्पन्न करता है। यह कई जटिल अनुप्रयोगों के लिए पर्याप्त है। वहीं इंजन में वाटरकूल्ड सिस्टम होने से इंजन गर्म नहीं होता। इस ट्रैक्टर में 8 फारवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं। इसमें 60 लीटर क्षमता का ईंधन टैंक है। वहीं इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1700 किलोग्राम है।
आपको यहां स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर की विशेषताएं बताई जा रही हैं जो इस प्रकार हैं-:
कीमत : स्वराज 744 एफई की ऑन रोड कीमत 6.90 लाख से 7.40 लाख रुपये तक है।
स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर अत्यधिक उन्नत फीचर्स के साथ आता है। आकर्षक डिजायन और कम कीमत के कारण यह किसानों के लिए आसान पहुंच वाला है। कुशल माइलेज के साथ ही यह खेत में प्रभावी तरीके से कार्य करता है। इस ट्रैक्टर 1800 आरपीएम उत्पन्न करता है। इसके इंजन के साथ वाटर कूल्ड सिस्टम जुड़ा है जो इसे ओवरहीटिंग से बचाता है। इसकी उच्च प्रदर्शन क्षमता इसे पावरफुल बनाती है। यह चुनौतीपूर्ण कृषि कार्यों को बेहतर ढंग से निपटाने के साथ ही वाणिज्यिक कार्यों में पीछे नहीं है।
यहां आपको स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर की प्रमुख विशेषताएं बताई जा रही हैं जो इस प्रकार हैं-
कीमत : स्वराज 735 एफई की ऑन रोड कीमत 5.85 लाख से 6.20 तक है।
कृषि संबंधी सभी कार्यों को कुशलतापूर्वक और आसानी से पूरा करने में महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर माहिर है। यह 44 एचपी इंजन के साथ आता है जिसका इंजन रेटेड आरपीएम 2000 है। अधिकतम गति की दक्षता प्रदान करने के लिए इसमें 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर हैं। शक्तिशाली इंजन के कारण यह किसी भी प्रकार की भूमि की जुताई और इसे खेती योग्य बनाने में पीछे नहीं हटता। इसके इंजन के साथ वाटरकूल्ड सिस्टम कनेेक्ट किया गया है जिससे इंजन का तापमान सामान्य बना रहता है।
आपको बता दें कि महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की विशेषताएं इस प्रकार हैं-
कीमत : महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस की ऑन रोड कीमत 6.40 लाख से 6.70 लाख रुपये है।
ट्रैक्टर बाजार में 7 लाख रुपये से कम कीमत वाले ट्रैक्टरों के सर्वश्रेष्ठ मॉडलों में महिंद्रा 275 डीआई टी यू भी मुख्य है। इसकी कार्यकुशला से किसान अच्छी तरह से वाकिफ हैं। यह ट्रैक्टर 39 एचपी का है। खेती के मध्यम से कठिन सभी कार्यों को अंजाम देने के लिए यह उपयुक्त हैं। इसमें 2048 सीसी का इंजन है जो उच्च उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए 2100 इंजन रेटेड आरपीएम उत्पन्न करता है। महिंद्रा 275 डीआई टीयू ट्रैक्टर 3 सिलेंडर के साथ आता है जो इस ट्रैक्टर को शक्ति और स्थायित्व प्रदान करता है।
यहां आपको महिंद्रा 275 डीआई टीयू की प्रमुख विशेषताएं बताई जा रही हैं जो इस प्रकार हैं-
कीमत : महिंद्रा 275 डीआई टीयू की ऑन रोड कीमत 5.60 से 5.80 लाख रुपये है।
यहां आपको पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर के बारे में बताते हैं। यह ट्रैक्टर अपने सुपर प्रभावी कार्यों के कारण किसानों के बीच खासा लोकप्रिय है। इसके आकर्षक फीचर्स और अन्य कई विशेषताओं से यह अपनी अलग पहचान रखता है। इसका 2761 सीसी का इंजन एक हाईपावर टूल के साथ सपोर्ट करने के लिए 3 सिलेंडर के साथ आता है। जो 2200 इंजन रेटेड आरपीएम उत्पन्न करता है। यह एडवांस कूलेंट कूल्ड तकनीक एवं ऑयल बाथ टाइप एयर फिल्टर के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में डुअल और सिंगल क्लच हैं जो उपयोग को आसान बनाते हैं। इसके ईंधन टैंक की क्षमता 60 लीटर है और यह 2200 किलोग्राम भार उठाने की क्षमता रखता है।
कीमत : पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत 6.90 से 7.25 लाख रुपये है।
जो किसान खेतों में अधिक उत्पादकता और कमाई के मकसद से ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं उनके लिए कम बजट में यानि 7 लाख रुपये से कम कीमत में बेहतरीन ट्रैक्टर महिंद्रा 475 डीआई के रूप में मिलता है। इसके इंजन की क्षमता 42 हॉर्स पावर की है। इंजन 2370 सीसी है। यह 1900 इंजन रेटेड आरपीएम उत्पन्न करता है। खेतों में कठिन से कठिन कार्यों को अंजाम देने में कुशल यह ट्रैक्टर किसानों कि आमदनी बढ़ाने के लिए कई वाणिज्यिक कार्यों में भी खूब उपयोग किया जाता है।
यहां महिंद्रा 475 डीआई की मुख्य विशेषताएं बताई जा रही है, ये इस प्रकार हैं-:
कीमत : महिंद्रा 475 डीआई ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत 6.30 लाख से 6.60 लाख रुपये तक है।
यहां आपको न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर से परिचित कराते हैं। यह ट्रैक्टर आधुनिक कृषि कार्यों को शीघ्रता से करने के लिए जाना जाता है। यह मॉडल आकर्षक डिजायन और शक्तिशाली इंजन के साथ आता है। इसके पॉवरफुल ब्रेक होने से सडक़ और खेतों में टायर नहीं फिसलते हैं। इसमेंं 3 सिलेंडर और 3500 सीसी का इंजन है जो 2000 आरपीएम उत्पन्न करता है। इसका इंजन उच्च प्रदर्शन प्रदान करता है। इसकी माइलेज शानदार है। इसके सभी कलपुर्जे आधुनिक खेती के हिसाब से बनाए गए हैं। यह अधिक भार वहन में पीछे नहीं हटता।
यहां न्यू हालैंड ट्रैक्टर की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं-:
कीमत : न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स की ऑन रोड कीमत 5.99 लाख से 6.45 लाख रुपये तक है।
आपको बता दें कि जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर मॉडल का इसकी आधुनिकतम उच्च श्रेणी की तकनीक के कारण कोई मुकाबला नहीं है। यह खेती के कार्यों को सरलता से निपटाने के साथ ही उच्च उत्पादन की भी गारंटी प्रदान करता है। इसकी बॉडी मजबूत और फीचर्स आकर्षक हैं। सुचारू संचालन के लिए इसमें पावर स्टीयरिंग है। इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलोग्राम है। आज किसानों के बीच जॉन डियर की विश्वसनीयता लगातार बढती जा रही है। इसका मुख्य कारण यह खेती के कार्यों के साथ वाणिज्यिक उपयोग में भी ज्यादा प्रयुक्त किया जाने लगा है। इसका इंजन प्रभावी है जो 2100 इंजन रेटेड आरपीएम उत्पन्न करता है। वहीं यह ट्रैक्टर मॉडल कूलेंट कूल्ड ड्राई टाइप डुअल एलीमेंट से लैस है जो इंजन को शीतल एवं स्वच्छ बनाए रखता है।
आपको यहां जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर मॉडल की मुख्य विशेषताएं बता रहे हैं जो इस प्रकार हैं-:
कीमत : जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत 6.05 से 6.25 लाख रुपये है।
महिंद्रा ग्रुप का ही मॉडल महिंद्रा डीआई 575 ट्रैक्टर उत्कृष्ट डिजायन और अपनी कार्य क्षमता के कारण किसानों के बीच चर्चा का विषय रहता है। इसमें 4 सिलेंडरों वाला 45 एचपी का इंजन है। यह 2730 सीसी का है जो 1900 आरपीएम और उच्च टार्क उत्पन्न करता है। इसमें वाटर कूल्ड और ऑयल बाथ तकनीक है। इसमें ड्राई ब्रेक के कारण फिसलन को रोकने में मदद मिलती है। इसके अलावा 6 स्पलाइन टाइप पीटीओ के साथ आता है। इसमें 540 की रोटेशन स्पीड और 39.8 एचपी की शक्ति है। इसका कुल वजन 1860 किलोग्राम है।
कीमत : महिंद्रा डीआई 575 ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत 6.65 लाख से 6.95 लाख रुपये है।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें
Social Share ✖