user profile

New User

Connect with Tractor Junction

टैफे ने विश्व स्तरीय भारी ढुलाई वाला ट्रैक्टर मैसी फर्ग्यूसन मैग्नाट्रैक किया लांच

Published - 07 Apr 2022

मैसी फर्ग्यूसन मैग्नाट्रैक : गन्ना, निर्माण सामग्री और भारी वजन ढुलाई के लिए बेहतरीन ट्रैक्टर

विश्व की तीसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी और मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरों के निर्माता टैफे (ट्रैक्टर्स एवं फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड) ने कोल्हापुर, महाराष्ट्र में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली क्रांतिकारी मैग्राट्रैक सीरीज लांच की है। नया मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्राट्रैक (Massey Ferguson 8055 MAGNATRAK), 50 एचपी रेंज में आताहै और मैग्राट्रैक सीरीज में पहला ट्रैक्टर है। यह असाधारण ट्रैक्टर गन्ना, निर्माण सामग्री और भारी वजन ढुलाई के लिए सर्वोत्तम है। यह ट्रैक्टक्र रिवर्सिबल मोल्डबोर्ड प्लो, बेलर और थ्रेसर जैसे विभिन्न कृषि उपकरणों के लिए उपयुक्त है। मैग्राट्रैक सीरीज विश्व स्तरीय स्टाइल, एडवांस तकनीक, बेजोड़ शक्ति तथा कम परिचालन लागत के साथ अविश्वसनीय प्रदर्शन और उपयोगिता प्रदान करती है।

प्रगतिशील किसानों की उत्पादकता बढ़ाने में अग्रणी मैसी फर्ग्यूसन मैग्नाट्रैक

मैग्नाट्रैक (MAGNATRAK) सीरीज को लांच करते हुए टैफे के सीएमडी मल्लिका श्रीनिवासन ने कहा कि 60 से अधिक वर्षों में टैफे और मैसी फर्ग्यूसन ब्रांड ने महाराष्ट्र के किसानों के साथ गहरा और मजबूत रिश्ता बनाया है। महाराष्ट्र राज्य के किसान काफी प्रगतिशील हैं, जो उत्पादकता बढ़ाने और अपने कृषि कार्यों से उन्नत मूल्य प्राप्त करने के लिए नई-नई तकनीकों को तेजी से अपना रहे हैं। ताकत, स्टाइल, आराम और कार्यक्षमता की उनकी प्रमुख आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए टैफे ने आज नई मैग्राटैक सीरीज लांच की है। श्रीनिवासन ने आगे कहा कि हम भारत की गन्ना राजधानी, कोल्हापुर में प्रीमियम हैवी ड्यूटी हॉलेज ट्रैक्टर मैग्राट्रैक लांच करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

हर स्थिति में भारी ट्रॉलियों को खींचने में सक्षम मैग्नाट्रैक

मैसी फर्ग्यूसन मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 200 एनएम टॉर्क के साथ, यह ट्रैक्टर सडक़, कच्चे रास्तों, खेतों सहित सभी स्थिति में भारी ट्रॉलियों को आसानी से खींच सकता है। उच्चतर मैग्नाट्रैक इंजन से निर्मित यह प्रीमियम ढुलाई वाला ट्रैक्टर अधिकतम टार्क और उच्च ईंधन दक्षता प्रदान करता है। इसके इंजन और ट्रांसमिशन को सडक़ पर उच्च गति के साथ असाधारण उत्पादकता के लिए अच्छी तरह से सुसंगत किया गया है जिसके परिणामस्वरूप यह ट्रैक्टर तेजी से ढुलाई और ईंधन की बेजोड़ बचत प्रदान करता है।

मैसी फर्ग्यूसन मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर के फीचर्स

विश्वस्तरीय स्टाइलिंग और डिजाइन मैग्राट्रैक सीरीज को ‘ट्रैक्टर का बास’ बनाते हैं। विशिष्ट रूप से निर्मित मैग्रा स्टाइलिंग में कई अत्याधुनिक फीचर्स हैं। 

  • ट्रैक्टर में वन-टच फ्रंट ओपनिंग सिस्टम के एक सिंगल पीस एयरोडायनामिक बॉनेट दिया गया है।
  • ट्रैक्टर का विशाल प्लेटफार्म, स्टाइलिश लुक, आधुनिक स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल सीट, संचालन सुविधा के मानकों को चिह्नित करते हैं।
  • ट्रैक्टर इंडस्ट्री में पहली बार, मैसी फर्ग्यूसन मैग्नाट्रैक 8055 में रात के दौरान बेहतर रोशनी के लिए ट्राई एलईडी के साथ शक्तिशाली प्रोजेक्टर हेडलैंप मौजूद हैं।
  • गन्ना ढुलाई, निर्माण सामग्री और हैवी ड्यूटी ढुलाई के लिए सबसे उपयुक्त मैग्राट्रैक सीरीज विविध किस्म के कृषि संबंधित कार्यों के लिए भी उपयुक्त है। 
  • इस ट्रैक्टर में रिवर्सिबल मोल्डबोर्ड प्लो, रोटावेटर, पोस्ट होल डिगर, थ्रेसर और बेलर जैसे नए कृषि यंत्र भी शामिल है।
  • मैग्राट्रैक का ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस, खेतों के बांध और उबड़-खाबड़ सडक़ों को आसानी से पार करने में ट्रैक्टर की मदद करता है।
  • इसका लंबा व्हीलबेस स्थिरता सुनिश्चित करता है और भारी वजन खींचते समय फ्रंट लिफ्टिंग को रोकता है।
  • इसका ऊंचा पीटीओ प्लेमेंट विविध प्रकार के पीटीओ संचालित उपकरणों के साथ बेजोड़ परफॉरमेंस देता है। 
  • मैक्स तेल में डूबे हुए ब्रेक और रेडिएटर एवं साइलेंसर पर बने सेफ्टी गार्ड मैग्राट्रैक को अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद ट्रैक्टर बनाते हैं।
  • मैग्राट्रैक के उपयुक्त और बिल्कुल नए फीचर्स उन्नत तनकीक और सहज अनुभव प्रदान करते हैं, जो भारतीय जमीन के अनुकूल हैं।

टैफे के बारे में

टैफे (TAFE) दुनिया का तीसर और भारत का दूसरा सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता है जो प्रतिवर्ष 1 लाख 80 हजार से अधिक ट्रैक्टरों की बिक्री करता है। 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक के टर्नओवर के साथ टैफे भारत के ट्रैक्टरों के प्रमुख निर्यातकों में से एक है।  टैफे एयर कूल्ड और वाटर कूल्ड प्लेटफॉर्म, दोनों में ट्रैक्टरों का निर्माण करता है और उन्हें अपने चार प्रतिष्ठित ब्रांड मैसी फर्ग्यूसन, टैफे, आयशर और हाल ही में एक्वायर किए गए सर्बियाई ट्रैक्टर और कृषि उपकरण ब्रांड इंदस्त्रिजा मसीना ई-ट्रैकोत्रा (IMT) के अंतर्गत उनकी बिक्री करता है। अपनी गुणवत्ता और निर्भरता के लिए प्रशंसित टैफे के उत्पाद एवं सेवाएं दुनियाभर में 100 से अधिक देशों में मौजूद है, जिनमें यूरोप और अमेरिका के विकसित देश भी शामिल है। टै्रक्टर और फार्म मशीनरी के अलावा टैफे डीजल इंजन, साइलेंट जेनसेट, एग्रो इंजन, बैटरी, हाइड्रोलिक पंप और सिलेंडर, गियर और ट्रांसमिशन कॉम्पोनेंट बनाता है तथा वाहन फै्रंचाइजी और प्लांटेशन में व्यावसायिक रूचि रखता है। 

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड जीत चुका है टैफे

टैफे टोटल क्वालिटी मूवमेंट (टीक्यूएम) के लिए प्रतिबद्ध है। हाल के दिनों में टैफे के विभिन्न मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स ने जापान इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट मेंटेनेंस (जेआईपीएम) से कई टीपीएम ‘एक्सीलेंस अवार्ड्स’ प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही टीपीएम उत्कृष्टता के लिए कई अन्य क्षेत्रीय पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं। टैफे 2018 में फ्रॉस्ट एंड सुलिवन ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग लीडरशिप अवार्ड जीतने वाला पहला भारतीय ट्रैक्टर निर्माता बन गया, जिसे ‘एंटरप्राइज इंटीग्रेशन एंड टेक्नोलॉजी लीडरशिप अवार्ड’ और दो ‘सप्लाई चेन लीडरशिप अवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया है। इंजीनियरिंग निर्यात में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए, टैफे को भारत के 40वें इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स प्रमोशन काउंसिल-सदर्न रीजन अवार्ड्स 2015-16 मेें ‘स्टार परफॉर्मर-लार्ज एंटरप्राइज (एग्रीकल्चर ट्रैक्टर्स)’ के लिए लगातार 21वीं बार नामित किया गया। टैफे को टोयोटा मोटर कंपनी, जापान से गुणवत्ता आपूर्ति के लिए ‘रीजनल कंट्रिब्यूटर अवार्ड’ और 2013 में अपनी सप्लाई चेन ट्रांसफॉमेंशन के लिए दूसरे एरिया मैन्यूफैचरिंग सप्लाई चेन समिट में ‘मैन्यूफैक्चरिंग सप्लाई चेन ऑपरेशनल एक्सिलेंस-ऑटोमोबाइल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। टैफे के ट्रैक्टर प्लांट्स कुशल गुणवत्ता प्रबंध्र प्रणालियों के ISO : 9000 और पर्यावरण अनुकूल परिचालन के लिए ISO : 14001 के अंतर्गत प्रमाणित है।

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok

Certified Used Tractors

Swaraj 855 एफई 4WD
₹ 0.78 Lakh Total Savings

Swaraj 855 एफई 4WD

48 HP | 2024 Model | Dewas, Madhya Pradesh

₹ 9,70,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Swaraj 744 एक्स टी
₹ 4.45 Lakh Total Savings

Swaraj 744 एक्स टी

45 HP | 2021 Model | Nashik, Maharashtra

₹ 3,50,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Swaraj 717
₹ 0.75 Lakh Total Savings

Swaraj 717

15 HP | 2023 Model | Ajmer, Rajasthan

₹ 2,75,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Sonalika एमएम 35 DI
₹ 1.98 Lakh Total Savings

Sonalika एमएम 35 DI

35 HP | 2020 Model | Hanumangarh, Rajasthan

₹ 3,50,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All