स्वराज 735 एक्सटी VS सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर, कौन है सबसे बेस्ट

Share Product प्रकाशित - 05 Sep 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

स्वराज 735 एक्सटी VS सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर, कौन है सबसे बेस्ट

कीमत और स्पेसिफिकेशन की तुलना करें और चुने अपने लिए बेहरीन ट्रैक्टर

किसानों को खेती के कार्य के लिए मजबूत और दमदार ट्रैक्टर की जरूरत होती है। खेती के काम के लिए ट्रैक्टर खरीदते समय ट्रैक्टर की विशेषताओं, सुविधाओं और कीमत बहुत मायने रखती है। कोई भी जब ट्रैक्टर खरीदे तो उसे इन बातों ध्यान रखना चाहिए जिससे आपके काम के हिसाब से सही ट्रैक्टर का चुनाव करने में आपको आसानी हो सके। बाजार में बहुत सी प्रसिद्ध कंपनियों के ट्रैक्टर मॉडल्स उपलब्ध हैं। ऐसे में किसान को चाहिए कि वह अपनी जरूरत और सुविधा और अपनी जेब को ध्यान में रखते हुए अपने लिए उचित ट्रैक्टर का चुनाव करें। इसके लिए परस्पर दो ट्रैक्टरों की तुलना करके वे अपने लिए बेस्ट ट्रैक्टर का चुनाव आसानी से कर सकते हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको स्वराज 735 एक्सटी V/S सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर की परस्पर तुलना करके यह जानेंगे कि कौनसा ट्रैक्टर आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है।

स्वराज 735 एक्सटी V/S सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर के इंजन की तुलना

स्वराज 735 एक्सटी V/S सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर के इंजन की तुलना करना जरूरी हो जाता है, क्योंकि किसी भी वाहन में इंजन सबसे अधिक मायने रखता है। जितना शक्तिशाली इंजन होगा उतना ही वह कठिन से कठिन कार्य को कर सकेगा। अत्यधिक भार को खींच व उठा सकेगा। ऐसे में इंजन की तुलना करने से यह पहचानने में सहायता मिलेगी कि कौन सा मॉडल उपयोग के लिए अधिक उपयुक्त है। स्वराज 735 में 40 एचपी इंजन आता है, जबकि सोनालीका डीआई 35 में 39 एचपी इंजन है। इसके अलावा स्वराज 735 एक्सटी 1800 आरपीएम पर संचालित है, जबकि सोनालीका डीआई 35, 2000 आरपीएम के साथ आता है। इसलिए ये अंतर प्रदर्शन, दक्षता और कुछ कृषि कार्यों को करने के लिए ट्रैक्टर की क्षमता को प्रभावित कर सकता है।

स्वराज 735 एक्सटी V/S सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर के ट्रांसमिशन की तुलना

स्वराज 735 एक्सटी V/S सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर के ट्रांसमिशन की तुलना करने पर कई अंतर देखने को मिलते हैं। स्वराज 735 एक्सटी 35 ट्रैक्टर कॉन्स्टेंट मेंश ट्रांसमिशन के साथ आता है जिसे आमतौर पर बेहतर गियर शिफ्टिंग के लिए जाना जाता है। वहीं दूसरी ओर सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर स्लाइडिंग मेश ट्रांसमिशन के साथ आता है। हालांकि इसे चलाना बड़ा आसान है लेकिन यह कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन की तरह गियर शिफ्टिंग उतनी आसानी से प्रदान नहीं करता है।

दोनों ट्रैक्टरों में सामान गियर बाक्स आते हैं। दोनों ट्रैक्टरों में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं। यह गियर किसान के लिए खेत पर अलग-अलग काम करते समय अलग-अलग गति का चयन करना आसान बनाते हैं। इसक अलावा स्वराज 735 एक्सटी 32.6 पीटीओ एचपी देता है। जबकि सोनालीका डीआई में 34 पीटीओ एचपी की थोड़ी ज्यादा शक्ति है। यह आपको यह पहचानने में सहायता करेगा कि कौन सा ट्रैक्टर आपकी खेती की जरूरत के हिसाब से अधिक उपयुक्त है।

स्वराज 735 एक्सटी V/S सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर के ब्रेक और स्टीयिरिंग की तुलना

स्वराज 735 एक्सटी V/S सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर के ब्रेक और स्टीयरिंग की तुलना करते समय आपको यह जानना जरूरी है कि स्वराज ट्रैक्टर मॉडल 735 एक्सटी में ऑयल इमर्स्ड ब्रेक आते हैं जो प्रदर्शन को बेहतर बनाने में सहायता करते हैं और लंबे समय तक चलते हैं। सोनालीका डीआई 35 हाई डिस्क/ऑयल इमर्स्ड ब्रेक के साथ आता है, जो लचीले है और सबसे अनुकूल ब्रेकिंग क्षमता प्रदान करते हैं।

वहीं इन दोनों ट्रैक्टरों में मैकेनिकल या पावर स्टीयरिंग है, जिससे इन्हें किसी भी भूमि में चलाना आसान हो जाता है। इससे ट्रैक्टर चलाते समय बेतहर कंट्रोल और आराम मिलता है।

स्वराज 735 एक्सटी V/S सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक्स की तुलना

स्वराज 735 एक्सटी V/S सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक्स की तुलना करें तो हम पाते हैं कि स्वराज 735 एक्सटी की वजन उठाने की क्षमता 1200 किलोग्राम है। इसमें सटीक उपकरण संचालन सुनिश्चित करने के लिए पोजिशन और स्वचालित ड्राफ्ट नियंत्रण की सुविधा भी है। वहीं सोनालीका ट्रैक्टर मॉडल डीाआई 35 की वजन उठाने की क्षमता 2,000 किलोग्राम है। यह बेहतर संचालन नियंत्रण के लिए एडीडीसी (ओटोमैटिक डेप्थ एंड ड्राफ्ट कंट्रोल) से भी लैस है।

स्वराज 735 एक्सटी और सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर की कीमत की तुलना

ट्रैक्टर का चुनाव किसान अपने बजट के अनुसार करते हैं। ऐसे में ट्रैक्टर की कीमत की तुलना करना भी जरूरी हो जाता है जिससे बजट के अनुसार बेहतर ट्रैक्टर का चुनाव किया जा सके। स्वराज 735 एक्सटी की कीमत 6.30 लाख से 6.73 लाख रुपए तक है। जबकि सोनालीका डीआई 35 की कीमत 5.64 लाख रुपए से 5.98 लाख रुपए तक है। सोनालीका डीआई 35 की तुलना में स्वराज 735 एक्सटी अपेक्षाकृत महंगा है। ट्रैक्टर की कीमत रेंज अधिक है। यह कीमत तुलना स्वराज 735 बनाम सोनालीका डीआई 35 मॉडल के बीच मुख्य अंतर दिखाती है।

स्वराज 735 एक्सटी और सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर की वारंटी की तुलना

स्वराज 735 एक्सटी और सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर की वारंटी की तुलना करें तो पता चलता है कि दोनों समान कवरेज प्रदान करते हैं। स्वराज 735 एक्सटी और सोनालीका डीआई 35 दोनों ही 2,000 घंटे या 2 साल की वारंटी के साथ आते हैं। यह तुलना बताती है कि दोनों ट्रैक्टरों में समान वारंटी दी गई है।

स्वराज 735 एक्सटी और सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर में अतिरिक्त सुविधाओं की तुलना

स्वराज 735 एक्सटी और सोनालीका डीआई 35 दोनों ही 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर हैं। यह दोनों ही विभिन्न कृषि कार्यों की आवश्यकताओं के अनुरूप अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आते हैं। जहां स्वराज एक्सटी ट्रैक्टर सीरीज का मॉडल स्वराज 735 एक्सटी एक मजबूत संरचना और उच्च प्रदर्शन का दावा करता है। इसके विपरित सोनालीका डीआई 35 कम रखरखाव और ईंधन दक्षता का दावा करता है।

स्वराज 735 एक्सटी और सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर तुलना एक नजर में

विशेष विवरण स्वराज 735 एक्सटी सोनालीका डीआई 35
इंजन 40 एचपी 39 एचपी
पीटीओ एचपी 32.6 एचपी 34 एचपी
ईंधन टैंक क्षमता 45 लीटर 55 लीटर
उठाने की क्षमता 1200 किलोग्राम 2000 किलोग्राम
गारंटी 6 वर्ष 2 वर्ष
कीमत ₹ 6,30,700  - 6,73,100 ₹ 5,64,425 - 5,98,130 

उपरोक्त तुलनात्मक अध्ययन किसान को अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप बेहतर ट्रैक्टर का चुनाव करने में सहायता दे सकता है। इसकी सहायता से आप अपने लिए एक सही ट्रैक्टर मॉडल चुन सकते हैं। चाहे आप स्वराज 735 एक्सटी पसंद करते हों या फिर सोनालीका डीआई 35, उपरोक्त विश्लेषण आपको बहुमूल्य जानकारी प्रदान करता है और आपको सही ट्रैक्टर मॉडल चुनने में भी मार्गदर्शन करेगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back