प्रकाशित - 27 Dec 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
सोनालीका ट्रैक्टर्स ने हमेशा किसानों के फायदे के लिए बेहतर ट्रैक्टरों का निर्माण किया है। अब कंपनी ने किसान दिवस पर देश के किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने सोनालिका ट्रैक्टर की कीमतों में पारदर्शिता के लिए कंपनी की वेबसाइट पर सोनालिका ट्रैक्टर्स की कीमत का फीचर्स जोड़ा है। अब देश के किसान सोनालिका ट्रैक्टर्स की वेबसाइट पर https://www.sonalika.com पर जाकर सोनालिका के किसी भी ट्रैक्टर की कीमत देख सकते हैं। सोनालीका के इस निर्णय का ट्रैक्टर इंडस्ट्री में एक माइल स्टोन माना जा रहा है।
सोनालीका ने नववर्ष 2023 के आगमन से पहले देश के किसानों को खास सौगात दी है। कंपनी ने अपनी नई संशोधित वेबसाइट लांच की है जहां देश का किसान पसंदीदा सोनालीका ट्रैक्टरों की कीमतों की जांच कर सकते हैं। भारत की नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड, सोनालीका ट्रैक्टर्स को उद्योग में क्रांतिकारी कदम उठाने के लिए सदैव से ही जाना जाता है। वित्त वर्ष 23 में त्योहारी सीजन की खुशियों को आगे बढ़ाते हुए, कंपनी ने अपनी पूरी ट्रैक्टर रेंज की कीमतों का खुलासा अपने कंपनी वेबसाइट पर करने का फैसला किया है। इसी के साथ सोनालीका ट्रैक्टर्स देश के किसानों को ट्रैक्टर की कीमत अपनी ही वेबसाइट पर बताने वाली पहली कंपनी बन गई है।
देश की ट्रैक्टर इंडस्ट्री में 15 से अधिक कंपनियां किसानों को ट्रैक्टर उपलब्ध करा रही है। किसानों के सामने हमेशा यह दुविधा रहती है कि उन्हें ट्रैक्टर की एक कीमत नहीं मिलती है। हर शहर, राज्य व शोरूम पर ट्रैक्टर की अलग-अलग कीमत मिलती हैं। इस समस्या ने दशकों तक किसानों को परेशान किया है। सोनालीका ट्रैक्टर्स हमेशा किसानों की छोटी- बड़ी परेशानियों को दूर करने में सबसे आगे रहा है। शक्तिशाली इंजन, बेहतरीन ट्रान्समिशन और मज़बूत हाइड्रोलिक्स से लैस सोनालीका के अनुकूलित ट्रैक्टरों ने दुनिया के 140 देशों में कंपनी को मज़बूत उपस्थिति प्रदान की है। किसान अब कीमतों की बेहतर पारदर्शिता के साथ राहत की सांस ले सकते हैं और अपने पसंदीदा ट्रैक्टर को घर लाने की प्रक्रिया में तेज़ी ला सकते हैं।
सोनालीका ट्रैक्टर्स के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रमन मित्तल ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, "आज के किसान काफ़ी प्रगतिशील हैं और बढ़ती डिजिटल मौजूदगी के कारण हमेशा अपडेट रहते हैं। ट्रैक्टर खरीदने के निर्णय को सरल बनाने में कीमतों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है।परन्तु ट्रैक्टर की कीमत से सम्बंधित कुछ चुनौतियां बरसों से किसानों की परेशानी बनी हुई हैं। हम अपनी कंपनी वेबसाइट पर अपने ट्रैक्टर रेंज की कीमतों को दर्शाने के लिए उत्साहित हैं जो कृषि समुदाय में उत्साह को और भी ज़्यादा बढाएगा। यह कदम भारतीय ट्रैक्टर उद्योग में अद्वितीय है जो ट्रैक्टर खरीद प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता लाएगा। इसके साथ ही, यह किसानों का विश्वास और जागरूकता बढ़ाते हुए उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सही मॉडल का चयन करने में उनकी सहायता करेगा।"
Tractor Junction also Offers a Monthly Subscription to Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) reports. Please Contact us for the detailed report.
Subscribe to our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
Facebook - https://bit.ly/TJFacebok