सॉलिस एस 90 : 3500 किलोग्राम वजन उठाने वाला शक्तिशाली एसी केबिन ट्रैक्टर

Share Product प्रकाशित - 26 Jun 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सॉलिस एस 90 : 3500 किलोग्राम वजन उठाने वाला शक्तिशाली एसी केबिन ट्रैक्टर

सॉलिस एस 90 ट्रैक्टर : जानें, इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

खेती-किसानी के काम के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्र व उपकरणों की आवश्यकता होती है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण कृषि मशीन, ट्रैक्टर (Tractor) है। ट्रैक्टर की सहायता से खेती के सभी काम आसानी से किए जा सकते हैं। फसल की बुवाई से लेकर उसकी कटाई के बाद मंडी में फसल बेचने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। यही कारण है कि हर छोटा हो या बड़ा किसान चाहता है कि उसके पास ट्रैक्टर हो ताकि वह कृषि से संबंधित सभी काम कम समय में पूरे कर सके। वर्तमान में बाजार में कई प्रसिद्ध कंपनियों के ट्रैक्टर उपलब्ध हैं। इसमें सॉलिस ट्रैक्टर भी शामिल है जो अपनी दमदार परफार्मेंस और लेटेस्ट फीचर्स के लिए किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। यदि आप भी एक किसान हैं और अपने लिए 90 एचपी पावर में कोई शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सॉलिस एस 90 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यह ट्रैक्टर एसी केबिन के साथ आता है जो किसान को आरामदायक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको सॉलिस एस 90 4डब्ल्यूडी एसी केबिन ट्रैक्टर (Ac cabin tractor) के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं, तो आइये जानते हैं, इसके बारे में।

इंजन (Engine)

सॉलिस एस90 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर 4 सिलेंडर के साथ आता है। इसका इंजन 2200 रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर में ड्यूल स्टेज ड्राई टाइप का एयर फिल्टर आता है जो बाहरी धूल और मिट्टी से इंजन की सुरक्षा प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 77 एचपी है। यह ट्रैक्टर रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित अन्य प्रकार के कृषि यंत्रों के साथ बेहतर तरीके से कार्य करता है। इसका टार्क 375 एनएम है।

ट्रांसमिशन (Transmission)

सॉलिस एस 90 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर 12” डबल क्लच के साथ आता है। इसमें 12 फॉरवर्ड और 12 रिवर्स गियर बॉक्स है। इस ट्रैक्टर की फॉरवड स्पीड काफी शानदार है। इसकी फॉरवर्ड स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ब्रेक और स्टीयरिंग (Brakes and Steering)

सॉलिस एस 90 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में मल्टी डिस्क आउटबोर्ड तेल में डूबे हुए ब्रेक आते हैं जो कम फिसलन देते हैं। यह ट्रैक्टर पावर स्टीयरिंग के साथ आता है।

हाइड्रोलिक (Hydraulic)

सॉलिस एस90 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक क्षमता काफी मजबूत है। यह ट्रैक्टर 3000 या 3500 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकता है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 4070 किलोग्राम है। इसका व्हील बेस 2350 एमएम है। इस ट्रैक्टर की लंबाई 3985/4205 एमएम और इसकी चौड़ाई 2030/2050 एमएम है। इस ट्रैक्टर में 110 लीटर क्षमता का बड़ा फ्यूल टैंक आता है जिससे यह ट्रैक्टर लगातार कई घंटों तक बिना रूके काम कर सकता है।

महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई

टायर व पहिये (Tires and Wheels)

सॉलिस एस90 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में मल्टीपल ट्रेड पैटर्न वाले टायर होते हैं। यह एक 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर है जिसका उपयोग खेती के साथ ही व्यावसायिक कार्य के लिए भी किया जा सकता है। इस ट्रैक्टर का आगे का टायर 12.4X24 और पिछले टायर 18.4X30 साइज में आते हैं।

सॉलिस एस90 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन (Specifications of Solis S90 4WD Tractor)

सिलेंडर की संख्या 4
एचपी कैटेगिरी 90 एचपी
इंजन रेटेड आरपीएम 2200 आरपीएम
पीटीओ पावर 77 एचपी
स्टीयरिंग पावर स्टीयरिंग
गियर बॉक्स 12 फॉरवर्ड+12 रिवर्स
लिफ्टिंग कैपेसिटी 3000/3500 किलोग्राम तक

सॉलिस एस90 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की कीमत (Solis S90 4WD Tractor Price)

सॉलिस एस90 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत और इसकी ऑन रोड प्राइज की जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन पर विजिट कर सकते हैं। साथ ही सॉलिस कंपनी के अन्य लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड की जानकारी भी आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।  

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back