प्रकाशित - 14 Apr 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
रबी की फसल के बाद किसान ग्रीष्मकालीन फसलों की बुवाई के लिए खेत की तैयारी करेंगे। खेत की तैयारी के काम आने वाला सबसे प्रमुख कृषि मशीन ट्रैक्टर है। ट्रैक्टर से जोड़कर कई कृषि यंत्रों को चलाया जा सकता है। जिनमें कल्टवेटर, रोटावेटर, ट्रैक्टर रीपर आदि कृषि यंत्र है जिन्हें ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है। ट्रैक्टर का इस्तेमाल खेत की तैयारी से लेकर फसल को मंडी में बेचने के लिए ले जाने तक में किया जाता है। इस तरह ट्रैक्टर किसानों के लिए बहुत काम की कृषि मशीन है। ट्रैक्टर से खेती का काम करने पर श्रम व समय की बचत के साथ ही पैसों की बचत भी होती है। इसलिए हर किसान चाहता है कि उसके पास ट्रैक्टर हो ताकि वे आसानी से खेती व बागवानी के काम कर सके। ऐसे में किसान के सामने यह बात आती है कि वे कौनसी कंपनी का ट्रैक्टर ख्ररीदे जो उसकी खेती की जरूरतों को पूरा कर सके और कीमत में भी किफायती हो। आपके इस सवाल का जबाव ही हम आज ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में दें रहे हैं। आज हम ट्रैक्टर की इस पोस्ट में आपको 5 ऐसे ट्रैक्टरों की जानकारी दे रहे हैं जो आपकी खेती की हर जरूरत को पूरा करने के साथ कीमत में भी आपकी जेब के अनुकूल हैं। तो आइये जानते हैं, इनके बारें में।
बाजार में बहुत सी कंपनियों के ट्रैक्टर आ रहे हैं। किसान अपनी जरूरत के हिसाब से इनका चुनाव कर सकते हैं। यदि मार्केट डिमांड के हिसाब से देखा जाए तो इन दिनों 5 कंपनियों के ट्रैक्टरों की डिमांड अधिक है, जो इस प्रकार से हैं-
उपरोक्त् कंपनियों की ओर से किसानों के लिए काफी शानदार माल्ड्स के ट्रैक्टर पेश किए हैं जिनमें जिन ट्रैक्टरों की किसानों की किसानों के बीच लोकप्रियता है, उनमें से सबसे बेस्ट ट्रैक्टर की जानकारी हम यहां दे रहे हैं।
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर आकर्षक फीचर्स के साथ आता है। यह ट्रैक्टर महिंद्रा के सबसे अधिक बिकने वाले ट्रैक्टरों में से एक है। यह 47 एचपी ट्रैक्टर है जो चार सिलेंडरों के साथ आता है। इसमें 2979 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है। इसका इंजन रेटेड 2000 आरपीएम जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर बाक्स आते हैं। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 3.1 से लेकर 31.3 किलोमीटर प्रतिघंटा और इसकी रिवर्स स्पीड 4.3 से लेकर 12.5 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें सिंगल और डलब क्चल का विकल्प दिया गया है। इसमें तेल से डूबे हुए मल्टी-डिस्क ब्रेक है, जो कम फिसलन देते हैं। इसमें 1960 एमएम का बड़ा व्हीलबेस है। इस ट्रैक्टर 1480 किलोग्राम का वजन आसानी से उठा सकता है। यह ट्रैक्टर कल्टीवेटर, रोटावेटर, हल, बीज बोने की मशीन आदि उपकरणों के साथ बेतहर तरीके से काम करता है। यह ट्रैक्टर मुख्य रूप से गेहूं, धान, गन्ना आदि फसलों की खेती के कार्यों के लिए काफी बेतहर है। इस ट्रैक्टर की बाजार डिमांड काफी अच्छी है।
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की कीमत (Mahindra 575 DI XP Plus Tractor Price)
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर कीमत (Mahindra 575 DI XP Plus tractor price) 6.75 लाख रुपए से लेकर 7.12 लाख* रुपए तक है। यह इसकी एक्स-शोरूम कीमत है। अलग-अलग राज्यों में इस ट्रैक्टर की कीमत वहां लगने वाले रोड टैक्स और आरटीओ शुल्क के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। इस ट्रैक्टर पर कंपनी किसानों को 6 साल की वारंटी देती है।
वीएसटी शक्ति ट्रैक्टर भारत में सबसे अधिक बिकने वाले कृषि मशीनरी निर्माताओं में शामिल हैं। इस कंपनी का वीएसटी वीटी-180डी एचएस/जय-4डब्ल्यू ट्रैक्टर की बाजार डिमांड काफी है। वीएसटी वीटी-180डी एचएस/जय-4डब्ल्यू ट्रैक्टर इस ब्रांड का बेस्ट ट्रैक्टर है। यह एक मिनी ट्रैक्टर कटेगिरी का ट्रैक्टर है जो खेती के सभी काम आसानी से कर सकती है। इस ट्रैक्टर से किसान खेती के काम के अलावा ढुलाई का काम भी कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर का माइलेज काफी अच्छा है। यह एक 19 एचपी ट्रैक्टर है जो तीन सिलेंडरों के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में 901 सीसी का मजबूत इंजन है जो 2700 रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इसकी पीटीओ पावर 13.2 एचपी है। यह ट्रैक्टर की मल्टी स्पीड पीटीओ 623/919 इंजन रेटेड आरपीएम पर चलता है। इस ट्रैक्टर में 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर बॉक्स दिए गए है। यह ट्रैक्टर पावर स्टीयरिंग के साथ आता है। इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 500 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर में 18 लीटर का टैंक आता है। यह ट्रैक्टर प्लांटिंग, टिलिंग, हार्वेस्टिंग और पोस्ट हार्वेस्टिंग जैसी गतिविधियों के लिए काफी अच्छा है। इस ट्रैक्टर की कीमत भी कम है। इससे छोटे किसान भी आसानी से खरीद सकते हैं।
वीएसटी वीटी-180डी एचएस/जय-4डब्ल्यू ट्रैक्टर की कीमत (Vst VT-180d HS/JAI-4W Tractor Price)
वीएसटी वीटी-180डी एचएस/जय-4डब्ल्यू ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत (Vst VT-180d HS/JAI-4W tractor price) 2.98 लाख रुपए से लेकर 3.35 लाख* रुपए तक है। इस ट्रैक्टर पर कंपनी ग्राहक को 5 साल की वारंटी देती है।
सोनालिका 745 डीआई III सिकंदर ट्रैक्टर काफी शानदार ट्रैक्टर है। यह एक 50 एचपी ट्रैक्टर है जो तीन सिलेंडरों के साथ आता है। इस ट्रैक्टर की इंजन रेटेड 1900 आरपीएम है। इसकी पीटीओ पावर 40.8 एचपी है। इसमें वेट टाइप का एयर फिल्टर आता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर बॉक्स हैं। इस ट्रैक्टर में मेष विथ साइट शिफ्टर टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। यह ट्रैक्टर सिंगल या ड्यूल क्लच के साथ आता है। इस ट्रैक्टर की फारवर्ड स्पीड काफी शानदार है। इस ट्रैक्टर ब्रेक या ड्राई डिस्क ब्रेक के साथ आता है। इसमें मैकेनिकल या पावर स्टीयरिंग का आप्शन है। इस ट्रैक्टर में 1800 किलोग्राम तक वजन उठाने की मजबूत क्षमता है। इसमें लंबे समय तक खेत में लगातार काम करने के लिए 55 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इस ट्रैक्टर के आगे के टायर 6.0X16/6.5X16/7.5X16 और पिछला टायर 14.9X28/13.6X28 साइज का है।
सोनालिका 745 डीआई III सिकंदर की कीमत (Sonalika 745 DI III Sikander Price)
सोनालिका 745 डीआई III सिकंदर ट्रैक्टर की कीमत (Sonalika 745 DI III Sikander price) 6.60 लाख रुपए से लेकर 6.85 लाख* रुपए तक है। इस ट्रैक्टर पर कंपनी ग्राहक को दो साल की वारंटी देती है।
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर इस ब्रांड का एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है जो अपने भरोसेमंद फीचर्स के लिए जाना जाता है। यह एक क्लासी लुक वाला ट्रैक्टर है जो किसानों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस ट्रैक्टर से खेती के सभी काम आसानी से किए जा सकते हैं। यह 36 एचपी ट्रैक्टर तीन सिलेंडरों के साथ आता है। इसमें 2400 सीसी क्षमता का इंजन दिया गया है जो इंजन रेटेड 2500 आरपीएम जनरेट करता है। इसमें कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड सिस्टम आता है। इसमें आयल बाथ टाइप विद प्री क्लीनर टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 30.6 एचपी है। इस ट्रैक्टर में ड्राई डिस्क ब्रेक आते हैं जो फिसलन को रोकते हैं। यह ट्रैक्टर सिंगल क्लच के साथ आता है। इसमें स्लाइडिंग मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। इस ट्रैक्टर में 47 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स या 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर बाक्स दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर में 1100 किलोग्राम तक वजन उठाने की मजबूत क्षमता है। इस ट्रैक्टर के साथ मोबाइल चार्जर और एडजस्टेबल व सीट जैसी अतिरिक्त् सुविधा दी गई हैं जो इस ट्रैक्टर को और भी खास बनाती है।
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर की कीमत (Massey Ferguson 1035 DI Tractor Price)
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत (Massey Ferguson 1035 DI tractor price) 5.40 से 5.70 लाख* रुपए तक है।
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स ट्रैक्टर आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। यह एक उत्तम दर्जे का ट्रैक्टर है। यह फार्मट्रैक के शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है। यह ट्रैक्टर 50 एचपी ट्रैक्टर है जो तीन सिलेंडरों के साथ आता है। इसका माइलेज काफी शानदार है। यह ट्रैक्टर ड्यूल क्चल के साथ आता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर बॉक्स दिए गए हैं। इसमें तेल में डूबे ब्रेक हैं। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 2.8 से लेकर 32.6 किलोमीटर प्रति घंटा है। जबकि इसकी रिवर्स स्पीड 4.3 से लेकर 15.3 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें पावर स्टीयरिंग है। इस ट्रैक्टर में 1800 किलोग्राम तक वजन आसानी से उठा सकता है। इस ट्रैक्टर में 50 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इस ट्रैक्टर के आगे के टायर 6.50X16 और पिछला टायर 14.9X28 साइज का आता है।
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स ट्रैक्टर की कीमत (Farmtrac 45 PowerMaxx Tractor Price)
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स ट्रैक्टर की कीमत की कीमत (Farmtrac 45 PowerMaxx tractor price) 6.70 लाख रुपए से लेकर 7.40 लाख* रुपए तक है। इस ट्रैक्टर पर कंपनी ग्राहक को 5 साल की वारंटी देती है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, इंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।