प्रीत ट्रैक्टर का नया मॉडल ‘प्रीत 6049 सुपर’ हुआ लॉन्च, जानें, इसके फीचर्स

Share Product प्रकाशित - 18 Nov 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

प्रीत ट्रैक्टर का नया मॉडल ‘प्रीत 6049 सुपर’ हुआ लॉन्च, जानें, इसके फीचर्स

जानें, प्रीत 6049 सुपर ट्रैक्टर की खासियत

प्रीत ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड ने प्रीत ट्रैक्टर का नया मॉडल ‘प्रीत 6049 सुपर’ लॉन्च किया है। इस ट्रैक्टर को पिछले दिनों इंदौर में कंपनी के सीईओ मनप्रीत ओबेरॉय ने लाॅन्च किया। इस अवसर पर कंपनी के सीईओ मनप्रीत ओबेरॉय ने कहा कि “आज हमें प्रीत 6049 सुपर ट्रैक्टर को लॉन्च करते समय बेहद ख़ुशी हो रही है। प्रीत 6049 सुपर ट्रैक्टर को कई तरह के यूनिक फीचर्स के साथ प्रस्तुत किया गया है। कम ईंधन खपत में यह ट्रैक्टर ज्यादा सर्विस देता है। यह ट्रैक्टर 12+3 गियर बॉक्स में आया है, जो कि इसकी एक बड़ी खासियत है। प्रीत 6049 सुपर में क्रीपर स्पीड भी है, जो कि सभी किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।” वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कंपनी के स्टेट हेड पवन शर्मा ने कहा कि “प्रीत 6049 सुपर ट्रैक्टर कई तरह की खूबियों से सुसज्जित है। इसके डिजाइन को एयरोडायनेमिक यूरोपियन स्टाइल दिया गया है। साथ ही लिफ्टिंग कैपेसिटी और ऑपरेशनल एरिया को भी बढ़ाया गया है, ताकि ट्रैक्टर की मजबूती भी बढ़ जाए। यह 16.9 और 14.9 टायर साइज में आता है। इसके अलावा डिजिटल मीटर और अन्य फीचर्स पर भी काफी ध्यान दिया गया है। इस ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता बेहतरीन है और यह मल्टी स्पीड पीटीओ पावर टेक ऑफ के साथ आता है।” प्रीत ट्रैक्टर के स्टॉकिस्ट मुजावदिया ट्रैक्टर्स प्रा.लि.हैं। इस अवसर पर रिटेल हेड श्री हरभजन सिंह, स्टेट हेड पवन शर्मा, रिटेल हेड मध्य प्रदेश गौरव मोदी और 50 डीलर्स भी मौजूद थे। कार्यक्रम में कृष्ण गोपाल मुजावदिया ने आभार जताया।

प्रीत 6049 सुपर की प्रमुख विशेषताएं

  • प्रीत 6049 सुपर ट्रैक्टर में 12+3 गियर बॉक्स दिए गए हैं।
  • यह ट्रैक्टर कम ईंधन खपत में ज्यादा सर्विस देता है। 
  • इस इसके डिजाइन को एयरोडायनेमिक यूरोपियन लुक दिया गया है। 
  • इस ट्रैक्टर 16.9 और 14.9 टायर साइज में आता है। 
  • इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता और ऑपरेशनल एरिया को बढ़ाया गया है। इस ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता बेहतरीन है। 
  • यह ट्रैक्टर मल्टी स्पीड पीटीओ पावर टेक ऑफ के साथ आता है।

प्रीत ट्रैक्टर कंपनी के बारे में

प्रीत ट्रैक्टर कंपनी ने अपना संचालन 1980 में शुरू किया था। कंपनी ने रीपर, थ्रेशर और कृषि उपकरणों के उत्पादन के साथ शुरुआत की थी। इसके बाद उद्यमी हरि सिंह ने अपने छोटे भाई गुरचरण सिंह के साथ प्रीत एग्रो इंडस्ट्रीज की स्थापना की। 1986 में, स्ट्रॉ रीपर, थ्रेशर और कृषि उपकरण बेचने के साथ, ब्रांड ने अपना पहला ट्रैक्टर-संचालित कंबाइन हार्वेस्टर बेचा। प्रीत ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को 2001 में शामिल किया गया था और 25 एचपी से 45 एचपी तक के एचपी के साथ प्रीमियम गुणवत्ता वाले कृषि ट्रैक्टरों का निर्माण शुरू किया था। 25 एचपी से 100 एचपी की विस्तृत श्रृंखला में पेश किए गए अपने कुशल और कम रखरखाव वाले ट्रैक्टरों के लिए यह ब्रांड बाजार में प्रसिद्ध है। प्रीत ट्रैक्टर एक ग्राहक-केंद्रित कंपनी है जो भारत के राष्ट्रपति से कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित है। वर्तमान में, यह प्रसिद्ध ब्रांड शीर्ष गुणवत्ता वाले 25 से 100 एचपी खेती वाले ट्रैक्टरों का अग्रणी उत्पादक और निर्माता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टरजॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back