यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मैसी फर्ग्यूसन 9500 4WD : 58 एचपी का शक्तिशाली और दमदार ट्रैक्टर

प्रकाशित - 19 Jul 2022

भारतीय ट्रैक्टर इंडस्ट्री में जब दमदार और शक्तिशाली ट्रैक्टरों की बात होती है तो मैसी फर्ग्यूसन 9500 4WD ट्रैक्टर का नाम भी प्रमुखता से लिया जाता है। कंपनी ने इस ट्रैक्टर को भारी और व्यावसायिक कार्यों के लिए बनाया है। इस ट्रैक्टर से लोडर, बुकेट लेवलर के काम आसानी से किए जा सकते हैं। कंपनी ने इस ट्रैक्टर में सुपर शटल, आफसेट शॉफ्ट, प्लेनटरी ड्राइव सिस्टम, स्पूल वॉल्व आदि फीचर्स दिए हैं जो किसी भी ट्रैक्टर में एक साथ पहली बार दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर लुक बहुत ही शानदार है। हैलोजन टाइप की हैडलाइट दी गई है। यह ट्र्रैक्टर कंपनी फिटेड बंपर के साथ आता है। बंपर का वजन 80 किलो है। ट्रैक्टर को आगे से हैवी बनाने के लिए बंपर पर भारी प्लेट लगाई गई है। फ्रंट एक्सल टी-5 टाइप का बनाया गया है। पिछला एक्सल प्लेनटरी ड्राइव के साथ आता है। ट्रैक्टर की ऊंचाई अन्य ट्रैक्टरों के मुकाबले ज्यादा है जो किसानों को अपनी ओर आकर्षित करती है। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में मैसी फर्ग्यूसन 9500 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताया गया है, तो बने रहिए ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।

मैसी फर्ग्यूसन 9500 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें

मैसी फर्ग्यूसन 9500 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर - जानें खासियत

इंजन

मैसी के अन्य ट्रैक्टरों की तरह ही इस ट्रैक्टर में सिम्पसन का इंजन दिया गया है। यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडर, 58 हॉर्स पावर और 2700 सीसी क्षमता के साथ आता है। यह ट्रैक्टर 1750 आरपीएम जनरेट करता है।  इंजन को सुरक्षा के लिए साइड में कवर दिया गया है। जो पहली बार इस ट्रैक्टर में देखे गए हैं। इस ट्रैक्टर फ्यूल इंजेक्शन पंप रोटरी टाइप का दिया गया है। जो बॉश कंपनी का है। रोटरी पंप की विशेष बात यह होती है कि वह डीजल की एक-एक बूंद का प्रयोग करता है, जिससे किसान की बचत अधिक होती है। ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 55 एचपी की है।

ट्रांसमिशन

इस ट्रैक्टर में कॉम्फिमेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। दोनों तरफ प्लेनेटरी गलैक्सी गियर सिस्टम दिए गए हैं। सुपर शटल गियर भी दिया गया है। इसका फायदा यह होता है कि ट्रैक्टर जिस स्पीड में आगे जा रहा होता है उसी स्पीड में बिना गियर बदले पीछे भी चलाया जा सकता है। इस ट्रैक्टर में 8 गियर आगे के लिए और 8 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 31.3 किलोमीटर प्रतिघंटा है और पीछे की ओर 12.9 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह ट्रैक्टर ड्यूल क्लच के साथ आता है। ट्रैक्टर में बैटरी 12 वॉट 88 एएच की दी गई है। अल्टरनेटर 12 वॉट 35 ए का है।

स्टीयरिंग

इस ट्रैक्टर में लग्जरी गाड़ियों की तरह स्मार्ट लुक में पावर स्टीयरिंग दी गई है जो एक अंगुली से ही घूम जाती है। इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं। इन ब्रेक की उम्र लंबी होती है और ये ब्रेक ट्रैक्टर को फिसलन से बचाते हैं। ब्रेक लगाते ही ट्रैक्टर रूक जाता है। सीट एडजस्टेबल दी गई है। ट्रैक्टर में क्लच और ब्रेक के पैडल सस्पेंडल टाइप में दिए गए हैं। 

पीटीओ

मैसी फर्ग्यूसन 9500 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर में लाइव, 6 स्पलाइन्ड सिंगल स्पीड पीटीओ दी गई है जो 1790 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम की स्पीड प्रदान करती है।

हाइड्रोलिक्स

इस ट्रैक्टर में ड्राफ्ट, पॉजिशन और रेस्पांड कंट्रोल के साथ 3 पाइंट लिंकेज दिया गया है। ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता 2050 किलोग्राम है। ट्रैक्टर में डबल डिस्ट्रीबूटर स्पूल वॉल्व कंपनी फिटेड दिया गया है। जिसकी सहायता से लेजर लेवलर, रिवर्स एमबी प्लाऊ को आसानी से चलाया जा सकता है। डीजल टैंक 60 लीटर का दिया गया है।

टायर

इस ट्रैक्टर में आगे के टायर 9.50x24 और पीछे के टायर 16.9x28 के साइज में आते हैं। पीछे के दोनों टायरों में 35-35 किलो का वेट भी दिया है।

डाइमेन्शन

इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2660 किलोग्राम है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3914 एमएम है। कुल चौड़ाई 1850 एमएम और ऊंचाई 2310 एमएम है। व्हीलबेस 1972 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 379 एमएम का है। ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 3485 एमएम है। 

कीमत

मैसी फर्ग्यूसन 9500 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर की कीमत 10.50 लाख रुपए से 10.90* लाख रुपए है। यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है। आपके राज्य और शहर के अनुसार कीमत अलग-अलग हो सकती है। कंपनी इस ट्रैक्टर पर 2 साल या 2 हजार घंटे की वारंटी देती है। किसान भाई चाहे तो कंपनी का एक फार्म भरकर वारंटी को 2 साल की अवधि तक और बढ़वा सकता है। 
 
मैसी फर्ग्यूसन 9500 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर में आपको क्या फीचर्स मिलते हैं।
 

स्पेसिफिकेशन्स        मैसी फर्ग्यूसन 9500 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर
इंजन एचपी 58 एचपी
सिलेंडर            3 सिलेंडर
पीटीओ एचपी 55 एचपी
गियर संख्या      8 फॉरवर्ड + 8 रिवर्स
अधिकतम स्पीड     31.3 किलोमीटर प्रतिघंटा
स्टीयरिंग पावर स्टीयरिंग
ब्रेक तेल में डूबे हुए ब्रेक
लिफ्टिंग क्षमता         2050 किलोग्राम
कीमत   10.50-10.90 Lakh* रुपए


किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको मैसी फर्ग्यूसन 9500 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी देने का प्रयास किया गया है। अगर आप इसका वीडियो देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। इसके अलावा आप ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल एप डाउनलोड करके सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


​​​ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें