यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा और कोरोमंडल ने की साझेदारी, किसानों को मिलेगी बेहतर ड्रोन तकनीक

प्रकाशित - 18 Dec 2024

भारतीय किसानों को अधिक से अधिक ड्रोन तकनीक का मिलेगा लाभ

देश व दुनिया में नं. 1 ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और उर्वरक कंपनी कोरोमंडल (Coromandel) ने किसानों को ड्रोन से छिड़काव तकनीक का लाभ अधिक से अधिक मिले, इसके लिए साझेदारी की है। अब ये दोनों कंपनियां मिलकर भारतीय किसानों को ड्रोन तकनीक का लाभ प्रदान करेंगे। ड्रोन तकनीक का भारत में विस्तार करना ही इनका उद्देश्य है ताकि अधिक से अधिक किसान ड्रोन तकनीक से लाभान्वित हो जिससे खेती की उत्पादकता को और बढ़ाया जा सके। इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य दक्षता बढ़ाना, इनपुट लागत को कम करना और फसल की पैदावार बढ़ाना है। इससे किसानों की आय में सुधार होगा और भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने में सहायता मिलेगी।  

किसानों को जोड़ा जाएगा ग्रोमोर ड्राइव सेवा से

ग्रोमोर ड्राइव (Growmore Drive) सेवा जिसे कृष-ई ऐप (Krish-E App) के माध्यम से एक्सेस किया जाता है। यह सुविधा प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव की सुविधा देती है। प्रशिक्षित पायलट और इन-हाउस ड्रोन विश्वसनीय सेवा सुनिश्चित करते हैं। इस सेवा का उद्देश्य महिंद्रा के कृष-ई खेती के लिए ऐप के माध्यम से कोरोमंडल की ग्रोमोर ड्राइव सेवाओं तक पहुंच बढ़ाना है। महिंद्रा और कोरोमंडल के बीच हुई यह साझेदारी कोरोमंडल की अपनी सहायक कंपनी, दक्ष अनमैंड सिस्टम्स और महिंद्रा के स्थापित नेटवर्क के जरिये ड्रोन तकनीक में विशेषज्ञता का लाभ उठाती है। वर्तमान में ग्रोमोर ड्राइव सेवा सात राज्यों में संचालित होती है जिनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

क्या हे कोरोमंडल की ग्रोमोर ड्राइव सेवा

कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड भारत में अग्रणी कृषि समाधान प्रदाता कंपनी है। यह ग्रोमोर ड्राइव सेवा (Growmore Drive service) प्रदान करती है। इसके तहत ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करके खेतों में उर्वरक, रसायन और कीटनाशकों का सुलभ तरीके से छिड़ाकाव किया जाता है। कोरोमंडल की ड्रोन सेवाओं को इसकी सहायक कंपनी दक्ष अनमैंड सिस्टम द्वारा मजबूत किया गया है जिससे विश्वसनीय ड्रोन आपूर्ति, पायलट प्रशिक्षण और सेवा सहायता सुनिश्चित हुई है जिससे इसे प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिली है।

ग्रोमोर ड्राइव सेवा से किसानों को क्या होगा लाभ

कारोमंडल की ग्रोमोर ड्राइव सेवा (Growmore Drive Service) के तहत ड्रोन तकनीक (Drone Technology) का इस्तेमाल करके खेतों में छिड़काव किया जाएगा। यह सेवा किसानों को उर्वरक और कीटनाशक के इस्तेमाल का अधिक कुशल और किफायती तरीका प्रदान करती है। यह तकनीक किसानों को रसायनों के संपर्क में आने को भी कम करती है ताकि किसानों को उर्वरक व कीटनाशकों के विपरित प्रभाव से बचाया जा सके और खेती को अधिक सुरक्षित और बेहतर बनाया जा सके।

क्या है महिंद्रा का कृष ई ऐप

महिंद्रा समूह द्वारा निर्मित कृष-ई एक लोकप्रिय कृष ई ऐप (Krish– E App) है जो किसानों के खेत के लिए फसलों की जानकारी और फसल कैलेंडर प्रदान करता है। यह कृष-ई ऐप, तकनीक और विशेषज्ञ खेती की जानकारी के संयोजन का लाभ दिलाता है जो प्रत्येक किसान के लिए फसल की उपज में सुधार करता है। कृषि ई ऐप किसानों को विभिन्न फसलों के लिए प्रीमियम कृषि सलाहकार सेवाएं प्रदान करता है जो किसान की फसलों की पैदावार बढ़ाने में सहायक होता है। ये कृषि सलाहकार सेवाएं हर खेत के लिए एक वैज्ञानिक और व्यक्तिगत फसल कैलेंडर प्रदान करती हैं जो किसानों के फसल उत्पादन को बेहतर बनाने में उनकी सहायता करता है। यह ऐप कोरोमंडल की ग्रोमोर ड्राइव सेवाओं के साथ-साथ महिंद्रा के एफईएस के अन्य कृषि समाधानों की पेशकश करेगा।

किसानों के लिए क्यों लाभदायक है महिंद्रा और कोरोमंडल की साझेदारी

  • कोरोमंडल व महिंद्रा के बीच हुए इस समझौता ज्ञापन से किसानों को उन्नत ड्रोन तकनीक का लाभ मिल सकेगा।
  • ड्रोन तकनीक के खेती में इस्तेमाल से किसानों की इनपुट लागत में कमी आएगी और उनकी उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी।
  • यह तकनीक कृषि पद्धतियों में दक्षता और सुविधा को बढ़ाने का भी प्रयास करती है।
  • छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग उर्वरकों और कीटनाशकों के सटीक अनुप्रयोग की अनुमति देता है, जिससे संसाधनों का बेहतर उपयोग होता है और पर्यावरणीय प्रभाव कम होता है।

किसानों की इनपुट लागत कम करके उत्पादकता को बढ़ाना हमारा लक्ष्य

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के अवसर पर कोरोमंडल के मुख्य परिचालन अधिकारी, उर्वरक व्यवसाय आमिर आल्वी ने कहा कि कोरोमंडल का ग्रोमोर ड्राइव किसानों को कृषि पद्धतियों के लिए दक्षता, मापनीयता और सुविधा में महत्वपूर्ण प्रगति प्रदान करता है। कोरोमंडल के ग्रोमोर ड्राइव और महिंद्रा कृष-ई के बीच यह (गैर-बाध्यकारी) समझौता ज्ञापन किसानों के लिए ड्रोन छिड़काव को सुलभ बनाकर भारत के कृषि परिदृष्य को बदलने की दिशा में हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण का प्रतिनिधित्व करता है। हमारा लक्ष्य इस सहयोग के जरिये उनकी इनपुट लागत को कम करना, उत्पादकता को बढ़ाना और कृषि लाभप्रदता में सुधार करना है। कोरोमंडल का ग्रोमोर ड्राइव, कंपनी की सहायक कंपनी दक्ष अनमैंड सिस्टम्स द्वारा समर्थित है, जो प्रमाणित ड्रोन पायलटों के अपने बेडे़ के अलावा इन हाउस विकसित अत्याधुनिक कृषि ड्रोन का अतिरिक्त लाभ भी लाता है। हमें विश्वास है कि यह सहयोग नवाचार के नए अवसरों को खोलेगा, हमारे हितधारकों के लिए मूल्यवान बनाएगा और सबसे महत्वपूर्ण बात, किसानों के जीवन में सकारात्मक और स्थाई प्रभाव डालेगा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने इस नए उद्यम और खेती में आधुनिक तकनीक के एकीकरण के बारे में बहुत उत्साह और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि देश में कृष-ई की अच्छी तरह से स्थापित उपस्थिति और कोरोमंडल के अनुभवी ग्रोमोर ड्राइव बेडे के साथ, हम कई और भारतीय किसानों को ड्रोन के लाभ प्रदान करने में प्रसन्न हैं। उत्पादकता बढ़ाने और शक्तिशाली रसायनों के संपर्क में आने वाले किसानों की संख्या को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम, ड्रोन तकनीक फसलों पर उर्वरक और रसायनों के चुनिंदा छिड़काव को सक्षम कर सकती है, साथ ही बेहतर उपज सुनिश्चित कर सकती है। यह साझेदारी कृष-ई ग्राहकों के लिए कृष-ई खेती के लिए ऐप के माध्यम से प्रति एकड़ भुगतान के आधार पर ड्रोन छिड़काव की पहुंच सुनिश्चित करेगी। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें