यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

कुबोटा एमयू 4501 2डब्ल्यूडी ट्रैक्टर: 45 एचपी में बेहद शक्तिशाली और कुशल माइलेज ट्रैक्टर

प्रकाशित - 09 Mar 2023

कुबोटा एमयू 4501 2डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी 

आज कृषि क्षेत्र को एडवांस बनाने में ट्रैक्टर की एक अहम भूमिका है। ट्रैक्टर ने खेती के काम आसान ही नहीं बल्कि बहुत आसान बना दिया है। आज कम जमीन से लेकर बड़ी जमीन वाले किसान अपनी खेती के लिए 40 से 50 एचपी रेंज में सभी आधुनिक फीचर्स से लैस शक्तिशाली और कुशल माइलेज ट्रैक्टर खोजते हैं। लेकिन कई बार किसानों को इस रेंज में उनकी सोच के अनुसार परफेक्ट ट्रैक्टर नहीं मिल पाता है। ऐसे में किसानों की इसी परेशानी का हल हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में लेकर आए हैं। इस पोस्ट में हम किसान भाईयों के लिए कुबोटा ट्रैक्टर द्वारा निर्मित कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी देंगे। कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर कुबोटा ट्रैक्टर ब्रांड का एक बेहद शक्तिशाली और कुशल माइलेज वाला 2डब्ल्यूडी ट्रैक्टर मॉडल है। यह उन सभी लेटेस्ट एडवांस फीचर्स से लैस है, जो किसान 40 से 50 एचपी रेंज के एक बजट ट्रैक्टर में चाहते हैं। कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर कुबोटा इंडिया लाइन-अप का एक 45 एचपी ट्रैक्टर मॉडल हैं। यह ट्रैक्टर अपने सेगमेंट में एक अग्रणी ट्रैक्टर मॉडल है। साथ ही इस सेगमेंट में किसानों द्वारा इस ट्रैक्टर मॉडल को प्रमुख रूप से पंसद किया जाता है। यह ट्रैक्टर अपनी अत्यधिक एडवांस तकनीक एवं सार्वभौमिक अटैचमेंट क्षमता के कारण कृषि के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर मॉडल है। कम एवं बड़े जमीन वाले किसान भाई इस ट्रैक्टर का उपयोग कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के साथ वाणिज्यिक उद्देश्य के लिए कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर की मदद से संबंधित क्षेत्र में रोटावेटर, कल्टीवेटर, ट्रेलर, सीड ड्रिल आदि जैसे विभिन्न भारी उपकरणों का संचालन कर सकते हैं। इस पोस्ट में कुबोटा एमयू 4501 2डब्ल्यूडी ट्रैक्टर मॉडल की कीमत, इंजन पावर, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी जा रही है।

कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर इंजन क्षमता

कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर वाला कुबोटा क्वाड 4 पिस्टन (KQ4P) इंजन हैं। जापानी तकनीक द्वारा विकसित यह इंजन उत्कृष्ट प्रदर्शन और कम शोर एवं कंपन के साथ बेहतर ईंधन दक्षता के लिए जाना जाता है। इस इंजन की क्षमता 2434 सीसी है। यह इंजन 45 एचपी कैटेगरी का है और यह उच्च शक्ति के लिए 2500 का इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। ड्राई टाइप के साथ डुअल एलीमेंट एयर फिल्टर इंजन को चोकिंग की समस्या से बचाता है। इसका लिक्विड कूल्ड -कूलिंग सिस्टम इंजन को जल्दी गर्म होने से बचाता है, जिससे यह खेतों में बिना रूके लंबे समय तक काम करने में सक्षम बन पाता है। 45 एचपी के इस ट्रैक्टर में हल्के एवं भारी इम्प्लीमेंट्स को चलाने के लिए 38.3 एचपी की पीटीओ मिलती है।  

कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर में सिंक्रनाइज ट्रांसमिशन

कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर में सिंक्रोमेश टाइप का मेन गियर बॉक्स दिया गया है, जिसमें गियर शिफ्टिंग के लिए कॉलर के बजाय सिंक्रोनाइजर यूनिट दिया गया है। इस गियर बॉक्स में गियर्स बिना शोर करे स्मूद शिफ्ट होते हैं और टूट-फूट भी कम होता है। इस मेन गियर बॉक्स में ऑपरेशन के लिए 8 गियर फॉरवर्ड और 4 गियर रिवर्स मिलते हैं, जो इसे सुचारू और आसान कामकाज प्रदान करने में मदद प्रदान करते हैं। कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 30.8 किमी/घंटा है, जबकि रिवर्स स्पीड 13.8 किमी प्रति घंटा है। 

ब्रेक एवं क्लच टाइप

कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं। तेल में डूबे होने के कारण यह जल्दी गर्म नहीं होते और कम घिसते हैं। साथ ही  काम के दौरान यह ट्रैक्टर को खेतों में पकड़ बनाए रखने एवं फिसलन से बचाते हैं। कुबोटा एमयू का ब्रेकिंग के टर्निंग रेडियस 2900 एमएम है।

कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर स्टीयरिंग एवं एक्सेसरीज 

कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर में ऑपरेटर को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डुअल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग मिलता है। इस ट्रैक्टर मॉडल में आपको टूल्स, टॉप लिंक, कैनोपी, एडजस्टेबल ड्राईविंग सीट, मोबाइल चार्जर, हुक, बम्फर और ड्राबार जैसे कई अन्य एक्सेसरीज मिलती है। साथ ही इसमें 12 वोल्ट की बैटरी, 40 एएमपी का अल्टरनेटर, 12 वोल्ट, 2.2 किलोवाट की स्टार्टर मोटर, की-स्टॉप सोलनॉइड, चौड़ा फेंडर, सस्पेंडेड पेडल और एलईडी डिस्प्ले जैसे अत्याधुनिक सुविधाएं मिलती है।

कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर पीटीओ

कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर में आपको इंडिपेंडेंट डुअल इकोनॉमिकल पीटीओ मिलती है। यह पीटीओ हैवी लोड एप्लिकेशन में स्टैंडर्ड पीटीओ के लिए 2484 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम की स्पीड से काम करती है। वहीं हल्के लोड एप्लिकेशन में इकोनॉमिकल पीटीओ के लिए 2481 ईआरपीएम पर 750 आरपीएम की स्पीड के अनुसार उपयोग करती है।

कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर हाइड्रोलिक्स कैपेसिटी

कुबोटा एमयू 4501 में आपको एडीडीवी टाइप की हाइड्रोलिक्स मिल जाती है। इस हाइड्रोलिक्स की लिफ्टिंग क्षमता 1640 किलोग्राम है। यह हाइड्रोलिक्स भारी कृषि उपकरणों के लिए उपयुक्त है। 60 लीटर कैपेसिटी का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है।  

कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर में टायर

कुबोटा एमयू में आगे के टायर 6 X 16 और और पीछे के टायर 13.6 X 28 इंच के साइज में आते है। इसमें आपको वैकल्पिक 7.5 X 16 और 14.9 X 28 इंच के साइज का ऑप्शन भी मिलता है। 

कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर डाइमेन्शन

कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3100 एमएम है। ट्रैक्टर की चौड़ाई 1865 एमएम है। ट्रैक्टर का कुल वजन 1850 किलोग्राम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 405 एमएम है। कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर का यह मॉडल 2 डब्ल्यूडी वेरियंट का है। इस मॉडल पर कंपनी 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी ग्रहाकों को प्रदान करती है। 4 डब्ल्यूडी वेरियंट इसमें ऑप्शनल है। दोनों वेरियंट में कीमत के बीच मामूली अंतर है। आप अपने बजट के अनुसार ले सकते हैं। 

कुबोटा एमयू 4501 2 डब्ल्यूडी 45 एचपी की कीमत  

भारत में कुबोटा एमयू 4501 2डब्ल्यूडी 45 एचपी की कीमत 7.69 लाख से लेकर 7.79 लाख रुपये (एक्स शेरूम) है। कुबोटा एमयू 4501 यह कीमत कंपनी निर्धारित करती है। आपके राज्य एवं शहर के अनुसार कुबोटा एमयू की ऑन-रोड कीमत अलग-अलग हो सकती है, जिसमें लगने वाले सभी टैक्स शामिल हो सकते हैं या अलग भी हो सकते हैं। कुबोटा एमयू 4501 45 एचपी की कीमत के बारे में अधिक सटीक जानकारी के लिए ट्रैक्टर जंक्शन के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां आपको सभी सटीक जानकारी सभी रिव्यू के साथ मिल जाएंगी। साथ, कुबोटा एमयू 45 एपची की सटीक कीमत प्राप्त करने के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें