जॉन डियर 5105 : 40 एचपी में शक्तिशाली ट्रैक्टर

Share Product प्रकाशित - 21 Apr 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

जॉन डियर 5105 : 40 एचपी में शक्तिशाली ट्रैक्टर

जॉन डियर 5105 : जानें, इसके फीचर्स, कीमत और उपयोग

रबी की फसल कटाई पूरी होने के बाद किसान खरीफ फसलों की बुवाई के लिए खेत की तैयारी करेंगे। ऐसे में उन्हें एक शक्तिशाली ट्रैक्टर की आवश्यकता होगी जो खेती के सभी काम आसानी से निपटा सकें। यदि आप ऐसे ही किसी शक्तिशाली ट्रैक्टर की तलाश में है तो जॉन डियर 5105, 40एचपी ट्रैक्टर आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस ट्रैक्टर की बॉडी काफी मजबूत है। किसान इसे खेती के साथ ही व्यापारिक कार्यों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ट्रैक्टर आकर्षक डिजाइन के साथ आता है जो किसानों को अपनी ओर आकर्षिक करता है। इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जिसके कारण इसकी बाजार मांग बढ़ती ही जा रही है। यह ट्रैक्टर 2WD और 4WD दोनों वेरियंट में आता है। यह ट्रैक्टर खेती की हर जरूरत को पूरा करने में समक्ष है। यही कारण है कि यह ट्रैक्टर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय ट्रैक्टर है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको जॉन डियर 5105 : 40 एचपी ट्रैक्टर के इंजन, ट्रांसमिशन, ब्रेक व स्टीयरिंग, गियर बॉक्स, हाइड्रोलिक्स, टायर आदि के बारें में पूरी जानकारी दे रहे हैं।

इंजन (Engine)

 

जॉन डियर 5105 एक 40 एचपी ट्रैक्टर है जो 3 सिलेंडरों के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में 2900 सीसी का शक्तिशाली इंजन है जो 2100 रेटेड आरपीएम पर चलता है। इंजन को अत्यधिक गर्म होने से बचाने के लिए इसमें कूलैंट कूल्ड टाइप का कूलिंग सिस्टम दिया गया है। बाहरी धूल कणों से इंजन की सुरक्षा के लिए इसमें ड्राई टाइप या ड्‌यूल एलिमेंट टाइप का एयर फिल्टर आता है। रोटवेटर, कल्टीवेटर जैसे ट्रैक्टर चलित कृषि उपकरणों के साथ इसकी पीटीओ पावर 34 एचपी है। ये 34 एचपी तक के कृषि उपकरणों के साथ बेहतर तरीके से काम करता है।

ट्रांसमिशन (Transmission)

जॉन डियर 5105, 40 एचपी ट्रैक्टर में शिफ्ट कॉलर टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। यह ट्रैक्टर सिंगल या ड्यूल क्लच के विकल्प के साथ आता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार इसका चुनाव कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर बाॅक्स आते हैं। इसकी फॉरवर्ड स्पीड 3.25 से लेकर 35.51 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं इसकी रिवर्स स्पीड 4.27 से लेकर 15.45 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ब्रेक व स्टीयरिंग (Brakes and Steering)

जॉन डियर 5105, 40 एचपी ट्रैक्टर में आयल इम्मरसेड यानि तेल में डूबे हुए ब्रेक आते हैं जो कम फिसलन देते हैं। इसमें पावर स्टीयरिंग है। इस ट्रैक्टर की इंडिपैंडेंट 6 स्प्लाइन टाइप की पावर टेक ऑफ है। यह ट्रैक्टर 540 रेटेड आरपीएम पर चलता है। इसका इंजन सिलेंडर के साथ 2100 आरपीएम जनरेट करता है। खेत में लंबे समय तक काम करने के लिए इसमें 60 लीटर क्षमता का बड़ा फ्यूल टैंक आता है।  

हाइड्रोलिक्स (Hydraulics)

जॉन डियर 5105, 40 एचपी ट्रैक्टर में 1600 किलोग्राम तक वजन उठाने की मजबूत क्षमता है। यह 3 पाइंट लिंकेज ऑटो ड्राफ्ट और डेफ्ट कंट्रोल के साथ आता है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1810 किलोग्राम है। इसका व्हील बेस 1970 एमएम है तथा इस ट्रैक्टर की लंबाई 3410 एमएम है।

पहिये और टायर (Wheels and Tires)

जॉन डियर 5105, 40 एचपी ट्रैक्टर 2WD और 4WD दोनों वेरियंट में मिलता है। इसके सामने के टायर 6.00X16 साइज के आते हैं और इसका पिछला टायर 13.6X28 साइज है।

सामान और अतिरिक्त सुविधाएं (Accessories and Extras Facilities)

जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर के साथ कंपनी गिट्‌टी वजन, कैनोपी, कैनोपी धारक, टो हुक, ड्रा बार, वैगन हिच जैसे समान देती है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर में डीलक्स सीट और बेल्ट के साथ सुरक्षा का विकल्प भी है। इस ट्रैक्टर में कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी दी गई है जिसमें पीटीओ एनएसएस, मेटल फेस की सील के साथ अंडरहेलिंग एग्जॉस्ट मफलर, वॉटर सेपरेटर, फ्रंट और रियर ऑयल एक्सल जैसी अतिरिक्त सुविधाएं शामिल हैं।  

जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की कीमत (John Deere 5105 Tractor Price)

जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर, 40 एचपी ट्रैक्टर की कीमत (John Deere 5105 Tractor, 40 HP Tractor Price) 6.55 लाख रुपए से शुरू होकर 7.10 लाख रुपए तक है। यह इस ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत है। जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइज (John Deere 5105 Tractor on road price) अलग-अलग राज्यों व शहरों में वहां पर लगने वाले रोड टैक्स और आरटीओ शुल्क के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। इस ट्रैक्टर पर कंपनी 5 साल की वारंटी देती है।  

जॉन डियर 5105, 40 एचपी ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स

जॉन डियर 5105 स्पेसिफिकेशन्स
सिलेंडर की संख्या 3
एचपी कैटेगिरी 40 एचपी
पीटीओ एचपी 34 एचपी
गियर बॉक्स 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स
ब्रेक आयल इम्मरसेड डिस्क ब्रेक
इंजन पावर 2900 सीसी
ट्रांसमिशन शिफ्ट कॉलर टाइप
स्टीयरिंग पावर स्टीयरिंग
हाइड्रोलिक 1600 किलोग्राम
कीमत 6.55 से 7.10 लाख* रुपए तक
वारंटी 5 साल या 5000 घंटे

किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको जॉन डियर 5105, 40 एचपी ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। यदि आप इसके अलावा जॉन डियर या अन्य कंपनी के ट्रैक्टर मॉडल के बारें में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं, साथ ही ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर, 40 एचपी ट्रैक्टर के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न 1. जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर, 40 एचपी ट्रैक्टर में कितने सिंलेडर आते है?

उत्तर- जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर, 40 एचपी ट्रैक्टर में 3 सिंलेडर आते है।

प्रश्न 2. यह ट्रैक्टर कितने किलोग्राम तक वजन उठा सकता है?

उत्तर- यह ट्रैक्टर 1600 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है।

प्रश्न 3. इस ट्रैक्टर में कितने गियर बॉक्स आते हैं?

उत्तर- इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर बॉक्स आते हैं।

प्रश्न 4. इस ट्रैक्टर में कितने लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है?

उत्तर- इस ट्रैक्टर में 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है।

प्रश्न 5. इस ट्रैक्टर पर कंपनी कितने साल की वारंटी देती है?

उत्तर- इस ट्रैक्टर पर कंपनी 5 साल की वारंटी देती है।  

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, आयशर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back