Published - 07 Jun 2021
कोविड-19 की दूसरी लहर से देश की ट्रैक्टर इंडस्ट्री भी प्रभावित हुई है। अधिकांश ट्रैक्टर कंपनियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। मई 2020 के मुकाबले मई 2021 में 8 प्रतिशत कम ट्रैक्टर बेचे गए। मई 2021 में 55 हजार 599 ट्रैक्टर बेचे गए हैं जबकि मई 2020 में 60 हजार 441 ट्रैक्टर बेचे गए थे। ट्रैक्टर जंक्शन की इस रिपोर्ट में आपको विभिन्न ट्रैक्टर कंपनियों के बिक्री आंकड़े बताए गए हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मई 2021 में 22 हजार 843 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि मई 2020 में 24 हजार 017 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यह आंकड़े बिक्री में 4.9 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है। वहीं, आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने अपनी बाजार हिस्सेदारी में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष हेमंत सिक्का के अनुसार मई 2021 में, ग्रामीण बाजारों में कोविड-19 के चलते लॉकडाउन रहा। जिसके परिणामस्वरूप ट्रैक्टर की खरीद और डीलरशिप पर सीमित संचालन हुआ। सिक्का ने ट्रैक्टर जंक्शन को बताया कि निर्यात बाजार में हमने पिछले साल की तुलना में 314 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1 हजार 341 ट्रैक्टर बेचे हैं।
ट्रैक्टर इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियां टैफे, सोनालिका और एस्कॉर्ट्स की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों से पता चलता है कि टैफे समूह की बिक्री में मई 2020 की तुलना में 32.4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। कंपनी ने मई 2021 में 9 हजार 505 इकाइयां बेचीं, जो मई 2020 में 14 हजार 070 थीं। मई 2021 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में भी 6.2 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है।
सोनालिका ट्रैक्टर ने भी मई 2020 की तुलना में अपनी बाजार हिस्सेदारी में 0.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने मई 2020 में 7 हजार 640 इकाइयों के मुकाबले मई 2021 में 6 हजार 857 ट्रैक्टर बेचे। यह उनकी घरेलू बिक्री में 10.2 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।
एस्कॉर्ट्स ग्रुप ने भी मई 2021 में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में गिरावट दर्ज की है। मई 2021 में 6 हजार 158 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि मई 2020 में 6 हजार 454 यूनिट्स की बिक्री हुई है। कंपनी की घरेलू बिक्री में 4.6 प्रतिशत की कमी आई। हालांकि, एस्कॉर्ट्स ने अपनी बाजार हिस्सेदारी में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि की है।
प्रीत ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने मई 2021 में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 254.7 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की। इसके साथ, प्रीत ट्रैक्टर ने बाजार हिस्सेदारी में 0.7 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।
कुबोटा ट्रैक्टर ने दूसरी सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज की है। मई 2021 में कुबोटा ट्रैक्टरों की बिक्री में 145.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल 1382 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल 563 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कुबोटा की बाजार हिस्सेदारी मई में 1.6 प्रतिशत बढ़ी है।
इंडो फार्म ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री मई 2021 में 508 इकाइयां दर्ज की गई। कंपनी ने मई 2020 में 243 इकाइयां बेची थी। इस प्रकार कंपनी ने 109.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। साथ ही इंडो फार्म ने ट्रैक्टर बाजार हिस्सेदारी में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
जॉन डियर ट्रैक्टर की बिक्री मई 2021 में 26.7 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी ने मई 2021 में 4 हजार 321 यूनिट्स की बिक्री की है, जो मई 2020 में 3 हजार 411 थी। इसके साथ जॉन डियर ने मई 2021 में अपने मार्केट शेयर में 2.1 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।
मई 2021 में कैप्टन ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री में 433 इकाइयां दर्ज की गईं, जबकि मई 2020 में 256 इकाइयां दर्ज की गईं थी। कंपनी ने 69.1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। मई 2021 में इसकी बाजार हिस्सेदारी में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
मई 2021 में वीएसटी ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री में गिरावट आई है। कंपनी ने 2020 में 601 यूनिट बेची थी जबकि मई 2021 में 496 यूनिट बेची हैं। इस प्रकार बिक्री में 17.5 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। साथ ही कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी का 0.1 प्रतिशत खो दिया।
न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी की बिक्री में 10.5 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने मई 2021 में 2 हजार 189 इकाइयां बेची है, जबकि मई 2020 में 2 हजार 447 इकाइयां बेची थीं। न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर ने अपनी बाजार हिस्सेदारी 0.1 प्रतिशत खो दी है।
इस महीने फोर्स ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री में 31.1 प्रतिशत की गिरावट आई है। मई 2021 में फोर्स ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री 175 इकाइयां रही। मई 2020 में 254 इकाइयां थी। कंपनी ने बाजार हिस्सेदारी का 0.1 प्रतिशत खो दिया।
ऐस ट्रैक्टर ने भी घरेलू बिक्री में 38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। मई 2021 में 116 इकाइयों की बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष के दौरान 187 थी।
मई 2021 में सामे ड्यूज फॉर (एसडीएफ) ट्रैक्टर की बिक्री 91 इकाइयां रहीं। जो मई 2020 में दर्ज ट्रैक्टर की बिक्री से 39.3 प्रतिशत कम है।
Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.
Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok
Social Share ✖