सोनालीका का हैवी ड्यूटी धमाका, ट्रैक्टर-कार सहित 11011 उपहार जीतने का सुनहरा मौका

Share Product प्रकाशित - 05 Oct 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सोनालीका का हैवी ड्यूटी धमाका, ट्रैक्टर-कार सहित 11011 उपहार जीतने का सुनहरा मौका

जानें, सोनालीका की उपहारों लिस्ट में क्या-क्या उपहार हैं शामिल और इस उत्सव में आप कैसे ले सकते हैं हिस्सा

देश की प्रसिद्ध ट्रैक्टर कंपनियों में शुमार सोनालीका ने भी किसानों के लिए त्योहारी सीजन में तोहफा देने के लिए “त्योहारों का शुभ शगुन” के तहत हैवी ड्यूटी धमाका ऑफर (Heavy Duty Dhamaka Offer) शुरू किया है। इस ऑफर के तहत किसान ट्रैक्टर,कार सहित 11011 उपहार जीत सकते हैं। सोनालीका ट्रैक्टर (Sonalika Tractor) किसानों के बीच काफी पसंद किए जाने वाले ट्रैक्टर ब्रांड में से एक है। सोनालीका ट्रैक्टर के फीचर्स और इसकी खेत में काम करने की क्षमता दोनों ही काफी अच्छी है। यह एक बहुत ही सुनहर मौका है कि किसान सोनालीका ट्रैक्टर की खरीद के साथ ही उपहार भी जीत सकते हैं। किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो इसके लिए कंपनी की ओर से प्रयास किए जाते रहे हैं, यही कारण है कि सोनालीका ट्रैक्टर किसानों के लिए कीफायती कीमत पर अधिक शक्तिशाली ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। सोनालीका की ट्रैक्टर रेंज में कई शानदार ट्रैक्टर शामिल हैं जिनकी खरीद आप कीफायती कीमत पर कर सकते हैं और साथ ही उपहार जीतने का सुनहरा मौका भी प्राप्त सकते हैं। सोनालीका का हैवी ड्यूटी धमाका ऑफर (Sonalika Heavy Duty Dhamaka Offer) शुरू हो चुका है और यह 8 नवंबर 2024 तक चलेगा।

सोनालीका हैवी ड्यूटी धमाका में क्या-क्या हैं उपहा

सोनालीका हैवी ड्यूटी धमाका ऑफर (Sonalika Heavy Duty Dhamaka Offer) में ट्रैक्टर, कार सहित 11011 पुरस्कार शामिल किए गए हैं। इस ऑफर में जो पुरस्कार रखे गए हैं, वे इस प्रकार से हैं-
पहला पुरस्कार - 15 सोनालीका ट्रैक्टर
दूसरा पुरस्कार - 17 टाटा पंच कार
तीसरा पुरस्कार - 51 सोने के सिक्के (25 ग्राम)
चौथा पुरस्कार - 111 रॉयल एनफील्ड
पांचवा पुरस्कार - 121 रोटावेटर
छठा पुरस्कार - 151 होंडा शाइन बाइक
सातवां पुरस्कार - 301 वाशिंग मशीन
आठवां पुरस्कार - 511 एलईडी टीवी
नवां पुरस्कार - 1111 मोबाइल फोन
दसवां पुरस्कार - 3511 ज्यूसर मिक्सर
ग्यारवां पुरस्कार - 5111 रिस्ट वॉच
सोनालीका के हैवी ड्यूटी धमाका ऑफर (Heavy Duty Dhamaka Offer) की अधिक जानकारी के लिए आप अपने क्षेत्र के नजदीकी डीलर या कंपनी के नंबर :  9266601639 पर संपर्क कर सकते हैं।

किसानों के बीच सोनालीका के लोकप्रिय ट्रैक्टर

किसानों के बीच सोनालीका के ट्रैक्टर काफी लोकप्रिय हैं। इसमें से सबसे ज्यादा जो ट्रैक्टर लोकप्रिय हैं उनमें सोनालीका टाइगर सीआरडीएस डीआई 65- 4 डब्ल्यूडी (Sonalika Tiger CRDS DR 65, 4WD), सोनालीका सिंकदर डीएलएक्स डीआई 60 (Sonalika Sikander DLX DI 60), सोनालीका डीआई 730 lll, 34 एचपी (Sonalika DI 730 lll, 34 HP) और 30 एचपी में डीआई 730 ll (DI 730 ll in 30 hp) शामिल हैं। खास बात यह है कि सोनालीका के इन ट्रैक्टर मॉडल की कीमत भी किसानों के लिए किफायती है जिससे वे इसे आसानी से खरीद सकते हैं। इससे भी अधिक खुशी की बात यह है कि सोनालीका की ओर से ट्रैक्टर की खरीद पर पुरस्कार जीतने का मौका भी दिया जा रहा है। इससे अच्छा सुनहरा अवसर क्या हो सकता है कि आप ट्रैक्टर की खरीद के साथ इनाम जीतने के हकदार भी बन रहे हैं तो फिर देरी किस बात की है, जल्द ही सोनालीका के “त्योहारों का शुभ शगुन” के तहत हैवी ड्यूटी धमाका ऑफर (Heavy Duty Dhamaka Offer) में हिस्सा ले और अपने लिए चुनें एक दमदार ट्रैक्टर और साथ में पाएं आकर्षक पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back