यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

जल्द खराब होती है ट्रैक्टर की बैटरी तो अपनाएं ये आसान तरीके

प्रकाशित - 21 Dec 2024

जानें, क्यों होती है जल्दी बैटरी खराब और इसे लंबे समय तक कैसे चलाया जा सकता है

किसानों के लिए ट्रैक्टर एक बहुत जरूरी मशीन हैं जिसकी सहायता से किसान खेत के लगभग सभी काम आसानी से पूरे कर सकते हैं। कम श्रम और कम समय में अधिक उत्पादन प्राप्त करने में ट्रैक्टर किसानों की सहायता करता है। ऐसे में किसान भी ट्रैक्टर की देखभाल व रखरखाव का काफी ध्यान रखते हैं, लेकिन इसके बाद भी कई बार ऐसा होता है कि किसान ट्रैक्टर को तो काफी साफ-सुधरा रखते हैं, समय-समय पर मैटेनेंस भी करते हैं, लेकिन इसकी बैटरी की ओर ध्यान नहीं देते हैं जिससे इसकी बैटरी वारंटी पीरियड से पहले खराब होने लगती है। यदि किसान ट्रैक्टर के साथ ही इसकी बैटरी का भी ध्यान रखें तो ट्रैक्टर की बैटरी को लंबे समय तक चलाया जा सकता है, आपको ट्रैक्टर की बैटरी जल्दी-जल्दी नहीं बदलवानी पड़ेगी।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको ट्रैक्टर की बैटरी लंबे समय तक सही रखने के तरीके बता रहे है, तो आइए जानते हैं, इसके बारे में।

कैसे जानें, ट्रैक्टर की बैटरी खराब है-

  • यदि आपके ट्रैक्टर की बैटरी गर्म होने लगी है तो यह बैटरी खराब होने की ओर इशारा करता है।
  • यदि बैटरी से पानी निकल रहा है तो यह भी एक बैटरी के खराब होने का कारण हो सकता है।
  • यदि बैटरी फूलने लग गई है तो समझ लेना चाहिए बैटरी खराब हो गई है और इसे बदलवाना पड़ेगा।
  • यदि बैटरी बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है तो समझें कि बैटरी खराब हो गई है।

ट्रैक्टर की बैटरी को खराब होने से कैसे बचाएं-

यदि आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें तो ट्रैक्टर की बैटरी को अधिक समय तक सही रखा जा सकता है जिससे यह लंबे समय तक चल सकती है। बैटरी के संंबंध में हमें जिन बातों का ध्यान रखना चाहिए, वे बातें इस प्रकार से हैं–

बैटरी के पानी का रखें ध्यान-

बैटरी के पानी का ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए आपको महीने या दो महीने में एक बार बैटरी का पानी अवश्य चेक कर लेना चाहिए। ट्रैक्टर की बैटरी का नियमित रूप से पानी चेक करने से इसकी हेल्थ का पता चलता रहता है। यदि बैटरी में पानी कम दिखाई दे रहा हो या सूखा हो तो आपको तुरंत इसे टॉप-अप कर देना चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बैटरी में हमेशा डिस्टिल्ड वाटर का ही इस्तेमाल करें। नल का फिर बोतल वाला पानी नहीं भरें क्योंकि इससे बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है। बैटरी मे पानी इसमें दिए गए निशान से ऊपर नहीं भरना चाहिए। बैटरी में पानी भरने के बाद बैटरी को कम से कम एक घंटे के लिए छोड़ देना चाहिए। जब भी बैटरी में पानी भरें तो कोशिश करें कि ट्रैक्टर से इसे खोलकर अलग करके इसमें पानी भरें।

ओवर चार्जिंग और अंडर चार्जिंग से बचें-

कई किसान ट्रैक्टर की बैटरी से बहुत सारे उपकरण चलाते हैं। कई किसान ट्रैक्टर की बैटरी खोलकर लाइट, पंखे या मोटर में ट्रैक्टर की बैटरी उपयोग कर लेते हैं। ऐसे में ये उपकरण कभी-कभी बैटरी को जरूरत से ज्यादा डिस्चार्ज कर देते हैं। ऐसा होना बैटरी के लिए ठीक नहीं होता है। वहीं जब किसान ट्रैक्टर की बैटरी को बिजली के चार्जर से चार्ज करते हैं तो एक लिमिट के बाद ये चार्जर इस बैटरी को ओवर चार्ज करने लगता है। इसके अलावा यदि आपके ट्रैक्टर की फेनबेल्ट ढीली है तो इसका असर भी बैटरी की चार्जिंग पर पड़ता है। ऐसे में कई बार तो बैटरी चार्ज भी नहीं हो पाती है और खराब हो जाती है। इसलिए बैटरी को चलाने के लिए फैनबेल्ट को भी टाइट रखना चाहिए। ऐसे में इस स्थिति से भी बचना चाहिए, क्योकि ये स्थिति बैटरी के लिए नुकसानदेय साबित हो सकती है।

टर्मिनल की सफाई का रखें ध्यान-

अधिक समय तक ट्रैक्टर का इस्तेमाल करने पर इसकी बैटरी में ऊपर कार्बन जमा हो जाता है। यह एक तरह का कचरेदार जंग होता है तो आपके ट्रैक्टर की बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में इसे बैटरी से हटाना जरूरी हो जाता है। इसे लिए आपको चाहिए कि महीने में एक या दो बार ट्रैक्टर की पूरी तरह से सफाई करें तो बैटरीके टर्मिनल को खोलकर इनकी अच्छी तरह से सफाई करें। बैटरी के टर्मिनल को या तो रेगमाल से साफ करें, यदि आवश्यकता हो तो बेकिंग सोडे को पानी में मिलाकर खराब टूथब्रश की सहायता से साफ कर सकते हैं। इसके अलाा बैटरी के टर्मिनल साफ करके उसे वापिस से कसते समय ग्रीस या पेट्रोलियम जेली लगाकर टर्मिनल को कसना चाहिए। टर्मिनल की सफाई करते समय केबल पर भी ध्यान देना चाहिए। यदि यह केवल ढीली है तो इसे टाइट कर देना चाहिए। वहीं यदि केवल हीट देती है, तो इसे बदल देना चाहिए।

भारी म्यूजिक सिस्टम और एक्सेसरीज-

यदि आप ट्रैक्टर की बैटरी को लंबे समय तक चलाना चाहते हैं तो ट्रैक्टर पर भारी म्यूजिक सिस्टम और एक्सेसरीज का कम इस्तेमाल करें। इससे आपकी बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। क्योंकि ट्रैक्टर की बैटरी की एक निश्चित क्षमता होती है और कंपनी भी ट्रैक्टर की प्रमुख जरूरतों के हिसाब से ही बैटरी लगाकर देती है। ऐसे में यदि आप जरूरत से ज्यादा इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह जल्द खराब हो सकती है और और आपको जल्द-जल्दी बैटरी बदलवाना पड़ सकता है। ऐसे ट्रैक्टर पर हैवी म्यूजिक सिस्टम, लाइटें, पंखे सहित दूसरी एक्सेसरीज और उनकी लूज वायरिंग लगवाते हैं तो इससे बैटरी पर अधिक लोड पड़ता है और इसकी लाइफ कम होने लगती है।

बैटरी बॉक्स की भी करें सफाई-

जब भी आप सफाई या पानी भरने के लिए बैटरी खालें तो ट्रैक्टर का बैटरी बॉक्स आश्यक रूप से साफ करें। ऐसा इसलिए कि धूल-मिट्‌टी व तेजाब के कारण बैटरी बॉक्स में भारी गंदगी जमा हो सकती है जो धीरे-धीरे बैटरी बॉक्स में जंग लगा सकती है जिससे इसके खराब होने की संभावना रहती है। इसलिए बैटरी बॉक्स को भी समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए।

कहां से खरीदे गुड कंडीशन में पुराने ट्रैक्टर 

यदि आप गुड कंडीशन में सेकेंड हैंड ट्रैक्टर (पुराने ट्रैक्टर) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ट्रैक्टर जंक्शन एक विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है जहां आप प्रसिद्ध ब्रांड के ट्रैक्टर की खरीद किफायती कीमत पर कर सकते हैं। आप घर बैठे ऑनलाइन हमसे जुड़कर ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप महिंद्रा, स्वराज, सोनालीका, जॉन डियर, मैसी फर्ग्यूसन, न्यू हॉलैंड, फॉर्मट्रैक, पॉवर ट्रैक आदि प्रतिष्ठित ब्रांड के पुराने ट्रैक्टर भी खरीदना चाहते हैं तो वह भी हम आपको किफायती कीमत पर उपलब्ध कराते हैं। खास बात यह है कि हमारे यहां पुराने या यूज्ड ट्रैक्टर को पहले चेक किया जाता है उसके बाद ही उन्हें बेचा जाता है। इस तरह आपको गुड कंडीशन में कम कीमत पर पुराना ट्रैक्टर उपलब्ध हो जाता है। इसी के साथ ट्रैक्टर जंक्शन आपको पुराने ट्रैक्टर की खरीद पर लोन और ईएमआई (EMI) (Loan) की सुविधा भी देता है जिससे आपके लिए ट्रैक्टर खरीदना और भी आसान हो जाता है। 

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें