प्रकाशित - 09 Dec 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
किसानों के लिए ट्रैक्टर (Tractor) बहुत ही महत्वपूर्ण कृषि मशीन (Agricultural Machine) है। इससे खेती-किसानी के लगभग सभी काम आसानी से पूरे किए जा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से श्रम व समय की बचत के साथ ही फसल की लागत को कम करने में भी सहायता मिलती है। अब किसान नए ट्रैक्टर (New Tractors) के साथ ही पुराने ट्रैक्टर (Old Tractors) भी लोन पर खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
लोन की सुविधा से किसानों को आसानी से कृषि मशीन उपलब्ध हो जाती है। लेकिन इसके बाद किसानों को ट्रैक्टर की किश्तें चुकाने की चिंता रहती है, क्योंकि उनकी आय निश्चित नहीं होती है। कभी मौसम से खेती खराब हो जाती है तो कभी फसल पर कीट व रोगों का प्रकोप सहित ऐसी कई बातें हैं जो उनकी आय की अनिश्चितता का कारण बनती है। ऐसे में किसानों को ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की किस्त चुकाने के लिए घबराने की जरूरत नहीं है। कई ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अपनी लोन की किस्त आराम से चुका सकते हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको इनमें से 5 ऐसे तरीके बता रहे हैं जो आपके ट्रैक्टर लोन की किस्त (Tractor Loan Installment) को चुकाना आसान कर सकते हैं, साथ ही ब्याज में भी बचत कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं इनके बारे में।
आपको ट्रैक्टर लोन लेते समय उसकी बड़ी किस्तें बनानी चाहिए। बड़ी किस्त बनवाने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि ट्रैक्टर के लोन की अवधि कम हो जाती है। इससे आप कम समय में आसानी से लोन चुका सकते हैं, साथ ही ब्याज चुकाने की अवधि भी कम हो जाती है, इससे आपको कम ब्याज चुकाना पड़ता है जिससे आपके पैसों की बचत होती है। वहीं यदि आप लोन की छोटी किश्तें बनवाते हैं तो आपके लोन चुकाने की अवधि बढ़ जाती है। इससे आपको अधिक समय तक लोन पर ब्याज चुकाना पड़ता है जिससे आपको अधिक पैसा ब्याज के रूप में देना पड़ता है।
यदि आप बड़ी किश्तें बनवाने में अपने को असमर्थ महसूस करते हैं तो आप ट्रैक्टर खरीदते समय अधिक से अधिक डाउन पेमेंट करने की कोशिश करें। इससे आपका लोन कम हो जाएगा जिससे आपके ट्रैक्टर लोन की किस्तें कम हो जाएगी और आपको इस पर कम समय तक ब्याज देना पड़ेगा और आपके पैसों की बचत होगी।
किसान स्टेपअप ईएमआई (Step up EMI) का विकल्प चुनकर भी आसानी से ट्रैक्टर की किस्त भर सकते हैं। स्टेपअप ईएमआई में किसानों को अलग-अलग सीजन के हिसाब से अलग-अलग किस्तें भरने का विकल्प मिलता है। जैसे किसान को जिस महीने आय नहीं हो रही है, उन महीनों में किश्तें हल्की भरनी होती है। वहीं जिन महीनों में फसल कटाई का सीजन होता है जिसमें किसान को फसल बेचने से आय होती है। इस समय किसान ट्रैक्टर की किस्त भारी करवा सकते हैं क्योंकि आय होने से किसान इसे आसानी से चुका सकते हैं।
कई राज्य सरकारें किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए सब्सिडी (Subsidy) का लाभ प्रदान करती हैं, ऐसे में किसानों को सरकारी योजना की जानकारी और उसके अपडेट्स पर नजर रखनी चाहिए जिससे वे इन सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठा सके। इसके लिए आपको ट्रैक्टर खरीदने से पहले अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर ट्रैक्टर से जुड़ी सरकारी योजना के बारे में अवश्य पता करना चाहिए। इससे आपको ट्रैक्टर पर अच्छी सब्सिडी भी मिल सकती है जो आपको ट्रैक्टर खरीदने में आर्थिक सहायता दे सकती है। हालांकि ट्रैक्टर जंक्शन की ओर से आपको समय-समय पर खबरों के माध्यम से सरकारी योजना पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे जानकारी प्रदान की जाती है।
यदि ट्रैक्टर की चालू लोन अवधि के बीच फसल अच्छी हो जाती है या आपके पास किसी अन्य जगह से पैसा आ जाता है या कोई आपके द्वारा किसी पॉलिसी में निवेश की मैच्योरिटी का पैसा आ जाए तो आपको सबसे पहले कोशिश यह करनी चाहिए कि ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) को एक बार में ही भरकर चुकता कर दें। इससे आपको हर महीने ट्रैक्टर की किस्त देने की चिंता कम होगी और आपको ट्रैक्टर लोन की किस्त (Tractor Loan Installment) पर लगने वाले ब्याज की भी बचत होगी।
यदि आप किसान हैं और नए जैसे पुराने ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो आप ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से यूज्ड ट्रैक्टर यानी पुराने ट्रैक्टर की खरीद आसानी से कर सकते हैं। यहां प्रसिद्ध ब्रांड के अच्छी कंडीशन में पुराने ट्रैक्टर किफायती कीमत पर उपलब्ध हैं। ट्रैक्टर जंक्शन के कई राज्यों/शहरों में पुराने ट्रैक्टरों के शोरूम खुले हुए हैं जहां पर अपनी आवश्यकता और सुविधा के हिसाब से आसानी से ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। यहां कई प्रतिष्ठित कंपनियों के ट्रैक्टर मॉडल उपलब्ध हैं, जैसे- महिंद्रा (Mahindra), जॉन डियर (John Deere), आयशर (Eicher), सोनालीका (Sonalika) आदि। आप भारत के प्रसिद्ध ट्रैक्टर ब्रांड्स (Famous Tractor Brands in India) के पुराने ट्रैक्टरों की कीमत की जानकारी के लिए ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां दिए गए लिंक https://www.tractorjunction.com/hi/showrooms/ पर क्लिक करके भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त सकते हैं।
किसानों की सुविधा को देखते हुए ट्रैक्टर जंक्शन की ओर से उन्हें पुराने ट्रैक्टर की खरीद के लिए फाइनेंस की सुविधा दी जाती है। इससे आपको यहां किफायती ट्रैक्टर लोन आसानी से मिल जाता है। बहुत कम कागजी कार्रवाई करके आप ट्रैक्टर जंक्शन के जरिये आसानी से ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) प्राप्त कर सकते हैं। पुराने ट्रैक्टर पर लोन की अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://www.tractorjunction.com/hi/used-tractor-loan/ पर क्लिक कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।