प्रकाशित - 28 Nov 2024
किसानों के लिए ट्रैक्टर (Tractor) एक बहुत ही जरूरी कृषि मशीनरी (Agricultural Machinery) है जिसकी सहायता से खेती के लगभग सभी काम आसानी से किए जा सकते हैं। ट्रैक्टर के साथ कल्टीवेटर (Cultivator), रोटावेटर (Rotavator), बेलर (Baler), मल्चर (Mulcher) जैसे कृषि उपकरणों (Agricultural Equipments) को जोड़कर खेती के काम किए जाते हैं। ट्रैक्टर जहां खेती के कामों को कम श्रम व समय में पूरा करता है। वहीं दूसरी ओर खेती की लागत करने में भी आपकी सहायता करता है।
आज अधिकांश किसानों के पास ट्रैक्टर है और हर किसान चाहता है कि उसका ट्रैक्टर लंबे समय तक बिना किसी खराबी के चलता रहे। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि अधिकतर टायर जल्दी खराब हो जाते हैं जिससे उन्हें बार-बार बदलवाना पड़ता है। यदि आप भी ट्रैक्टर के टायरों के जल्दी खराब होने की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको इस समस्या के समाधान के लिए ऐसे 5 तरीके या उपाय बता रहे हैं जो आपके टायरों की लाइफ बढ़ाने में मददाकार साबित हो सकते हैं और आपको बार-बार टायर बदलवाने की परेशानी से छूटकारा मिल सकता है।
अक्सर देखा जाता है कि किसान ट्रैक्टर का इस्तेमाल करने के बाद उसे ले जाकर यूं ही खड़ा कर देते हैं। यदि आप ट्रैक्टरों के उपयोग के बाद उसके टायरों की सफाई की आदत डाल लें तो आपको इससे काफी लाभ हो सकता है। ट्रैक्टर के इस्तेमाल के बाद आप टायर में लगी मिट्टी, टायर में फंसे हुए कंकड़, पत्थर, लोहा, तार, कील आदि निकालकर साफ करके ट्रैक्टर को सुरक्षित स्थान पर रखें। ट्रैक्टर के टायर को साफ करने से यह फायदा होगा कि इससे आपके टायरों की लाइफ बढ़ जाएगी और टायर में यदि कोई खराबी है उसका भी आपको समय पर पता चल जाएगा।
जब भी आप ट्रैक्टर का इस्तेमाल करें तो सबसे पहले टायर में हवा का प्रेशर जरूरी चेक कर लें। टायर में हवा का प्रेशर सही होने से वे सुचारू रूप से काम कर सकते हैं। लेकिन अक्सर यह होता है कि हम काम की जल्दबाजी में इसे नजरअंदाज कर देते हैं जो सही नहीं है। यदि आप टायर में हवा का प्रेशर सही रखेंगे तो संभावित नुकसान से बच पाएंगे। ऐसे में जब भी ट्रैक्टर का इस्तेमाल करें, इससे पहले टायर में हवा का प्रेशर जरूर चेक करें।
टायर को लंबे समय तक चलाने के लिए बीच-बीच में रिम और वॉल्व को चिकनाई देते रहना चाहिए। इसके लिए आपको किसी अच्छी कंपनी के ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि बारिश का सीजन चल रहा हो तो इसका खास ध्यान रखने की आवश्यकता होती है, क्योंकि बारिश के सीजन में रिम और वॉल्व में चिकनाई नहीं देने से उसमें जंग लगने लग सकता है जिससे रिम के खराब होने का खतरा बना रहता है।
ट्रैक्टर चलाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि टायर अधिक स्लिप न हो। इसके अलावा अधिक हार्ड ब्रेकिंग का इस्तेमाल कम करना चाहिए, क्योंकि हार्ड ब्रेकिंग का अधिक उपयोग करने से टायर जल्द घिसते हैं जिससे टायर की लाइफ कम हो जाती है। टायर जल्द खराब हो जाते हैं जिससे उन्हें बदलवाना पड़ता है जो आपके खर्च को बढ़ा देता है।
उपरोक्त बातों के अलावा ट्रैक्टरों में हमेशा अच्छी कंपनी या ब्रांड के टायरों का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि अच्छी कंपनी के टायर का इस्तेमाल करने से वे अधिक समय तक चलते हैं, जल्द खराब नहीं होते हैं जिससे आपका बार-बार टायर बदलवाने का खर्च कम हो सकता है। बाजार में जिन कंपनियों के टायर अधिक लोकप्रिय हैं उनमें एमआरएफ टायर (MRF), अपोलो टायर (Apollo), बीकेटी टायर(BKT), गुड ईयर ट्रैक्टर टायर(Good Year), सीएट टायर(CEAT), बिरला टायर (Birla), जेके टायर (JK Tyre) प्रमुख हैं। इन कंपनियों के ट्रैक्टर टायरों की कीमत एवं अन्य जानकारी आप हमारी की वेबसाइट पर देख सकते है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖