यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स : 55 एचपी श्रेणी का सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर

प्रकाशित - 10 Sep 2022

फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी

फार्मट्रैक ने हमेशा भारतीय किसानों की जरुरतों को समझा है और किसानों की जरुरत के हिसाब से ट्रैक्टरों का निर्माण किया है। करीब 70 साल से फार्मट्रैक और किसानों के बीच अटूट विश्वास बना हुआ है। फार्मट्रैक ट्रैक्टर एस्कॉर्ट समूह का हिस्सा है। शक्तिशाली ट्रैक्टरों की रेंज में फार्मट्रैक की पॉवरमैक्स सीरीज किसानों के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय है। फार्मट्रैक पावरमैक्स सीरीज में 50 से 60 एचपी तक ट्रैक्टरों की विस्तृत रेंज शामिल है। इस सीरीज का फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स ट्रैक्टर किसानों द्वारा बहुत अधिक पसंद किए जाते हैं। इस ट्रैक्टर का लुक बहुत ही आकर्षक है। फ्रंट में 90 किलो का बंपर दिया गया है।  फ्रंट में काफी बड़ी रेडिएटर ग्रिल दी हुई है। ग्रिल के ऊपर बोनट पर फार्मट्रैक और पावर की ब्राडिंग की गई है। फ्रंट लाइट साइड माउंटेड है जो एलईडी डीआरएल बल्ब के साथ हैलोजन टाइप में आती है। इस ट्रैक्टर में इंजन की हीट को किसानों तक पहुंचने से रोकने के लिए हीट गार्ड दिए हैं। ट्रैक्टर में सिंगल यूनिट बोनट दिया गया है जिसे खोलना और बंद करना बेहद आसान है। इंजन को ठंडा रखने के लिए बड़ा रेडिएटर दिया गया है। ट्रैक्टर से कम प्रदूषण फैले, इसलिए इस ट्रैक्टर में ईजीआर सिस्टम दिया गया है। साइलेंसर पर अलग से हीट गार्ड दिया गया है। ट्रैक्टर पर चढ़ने के लिए आसान फुट स्टेप दिया गया है। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

इंजन

फार्मट्रैक 60 पावर मैक्स ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 55 एचपी और 3510 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है। इंजन 2000 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर में 240 न्यूटन मीटर का टार्क और 35 प्रतिशत का बैकअप टार्क मिलता है, जिसकी सहायता से बड़े इम्प्लीमेंट्स को आसानी से चलाया जा सकता है। इस ट्रैक्टर में ड्यूल एलीमेंट के साथ एयर क्लीनर दिया गया है। डीजल में से पानी को निकालने के लिए वाटर सैपरेटर भी इस ट्रैक्टर में आता है। इस ट्रैक्टर में माइको बॉश कंपनी का फ्यूल इंजेक्शन पंप दिया गया है। 

ट्रांसमिशन

इस ट्रैक्टर में कांस्टेंट मेश ( टी-20) टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। ट्रैक्टर में 16 गियर आगे के लिए 4 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 34.8 किलोमीटर प्रतिघंटा और पीछे की ओर 15.8 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस ट्रैक्टर में 48 एम्पीयर की बैटरी मिलती है। बैटरी को ट्रैक्टर के बाहर साइड में बॉक्स के अंदर रखा गया है, जो चोरी और मौसमी कारकों से बैटरी की सुरक्षा करता है। ट्रैक्टर में 40 एम्पीयर का अल्टरनेटर दिया गया है। यह ट्रैक्टर ड्यूल क्लच के साथ आता है। साथ ही इसमें इनडिपेंडट क्लच का ऑप्शन मिलता है। 

स्टीयरिंग

यह ट्रैक्टर ड्यूल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग के साथ आता है। इसमें तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं। स्टीयरिंग के नीचे हैंड रेस का लीवर दिया गया है। इस ट्रैक्टर में किसान के आराम के लिए सुपर डीलक्स सीट एडजस्टेबल सीट दी गई है। सीट के पीछे रिफ्लेक्टर और बोटल होल्डर दिया गया है। ट्रैक्टर का प्लेटफार्म काफी बड़ा है। ट्रैक्टर का डैशबोर्ड काफी आकर्षक है जिसमें आरपीएम, टेंपरेचर और डीजल की जानकारी मिलती है। 

पीटीओ

फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर 6 स्पलाइन पीटीओ शॉफ्ट के साथ आता है। पीटीओ पॉवर 49 एचपी है। इस ट्रैक्टर में 60 लीटर का डीजल टैंक दिया गया है।

हाइड्रोलिक्स

यह ट्रैक्टर 2500 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में 3 पाइंट सेंसिंग के साथ ऑटोमैटिक ड्राफ्ट और डेप्थ कंट्रोल (एडीडीसी) टाइप की हाइड्रोलिक दी गई है, जिसकी सहायता से कृषि उपकरणों को गहराई के हिसाब से सेट किया जा सकता है। इस ट्रैक्टर में डबल डिस्ट्रीब्यूटर वॉल्व भी आते हैं जिसकी सहायता से लेजर लेवलर और एमबी प्लाउ को आसानी से चलाया जा सकता है। ट्रैक्टर में एडजस्टेबल हिच दिया गया है। 

टायर 

इस ट्रैक्टर के टायर हैवी ड्यूटी व्हील के साथ आते हैं। अगले टायर 7.5x16 और पीछे के टायर 14.9x 28 / 16.9 x 28 साइज में आते हैं। यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है। 

डाइमेंशन्स

फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर का कुल वजन 2280 किलोग्राम है। व्हील बेस 2090 एमएम दिया गया है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3445 एमएम और चौड़ाई 1845 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 390 एमएम है। इस ट्रैक्टर का ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 6500 एमएम है। 

कीमत

फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर की कीमत 7.40-7.70 लाख* रुपए है, जो आपक शहर व राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। अगर आप प्रमुख कंपनियों के ट्रैक्टरों की ऑन रोड कीमत जानना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन के मोबाइल एप को डाउनलोड करें या ट्रैक्टर ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट करें। कंपनी इस ट्रैक्टर पर 5 साल या 5 हजार घंटे की वारंटी प्रदान करती है।

जानें, फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर में आपको क्या फीचर्स मिलते हैं।

 

स्पेसिफिकेशन्स  फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर 
इंजन एचपी 55 एचपी
सिलेंडर 3 सिलेंडर
ईआरपीएम    2000
सीसी क्षमता    3510
पीटीओ एचपी   49 एचपी
गियर संख्या  16 फॉरवर्ड +4 रिवर्स
स्टीयरिंग   पावर स्टीयरिंग
ब्रेक तेल में डूबे हुए ब्रेक
लिफ्टिंग क्षमता      2500 किलोग्राम
कीमत   7.40-7.70 लाख* रुपए

 

किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी दी गई है। अगर आप इसका वीडियो देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। इसके अलावा आप ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल एप डाउनलोड करके सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टरपॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें