user profile

New User

Connect with Tractor Junction

आयशर ट्रैक्टर ने प्राइमा जी3 सीरीज में 4 ट्रैक्टर लांच किये

Published - 09 May 2022

आयशर ट्रैक्टर का धमाका, प्राइमा जी3 सीरीज में चार ट्रैक्टर लांच

भारतीय ट्रैक्टर इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी आयशर ट्रैक्टर ने प्राइमा जी 3 सीरीज में चार ट्रैक्टर लांच करके धमाका किया है। ये ट्रैक्टर मॉडल उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर को अपनाने की इच्छा रखते हैं। आयशर ट्रैक्टर्स के नए प्राइमा जी3 ट्रैक्टर्स प्रीमियम स्टाइलिंग, प्रोग्रेसिव टेक्नोलॉजी और परफेक्ट कम्फर्ट के साथ भीड़ से अलग दिखते हैं। आधुनिक ट्रैक्टरों की यह नई सीरीज उन लोगों के लिए शानदार ढंग से तैयार की गई है जो सर्वश्रेष्ठ के लिए कोई समझौता नहीं करते हैं। 

आयशर प्राइमा जी3 सीरीज के नए ट्रैक्टर मॉडल

आयशर प्राइमा जी3 सीरीज के फीचर्स

आयशर प्राइमा जी3 रेंज के ट्रैक्टर उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर अत्याधुनिक तकनीक के साथ निर्मित किए गए हैं। ये ट्रैक्टर हाई टॉर्क-फ्यूल सेवर (एचटी-एफएस) लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आते हैं जो, उच्च उत्पादकता और अधिक ईंधन बचत के लिए अधिक दक्षता प्रदान करता है। कॉम्बीटॉर्क ट्रांसमिशन अधिकतम शक्ति, टॉर्क और उत्पादकता देने के लिए इंजन और ट्रांसएक्सल का सही संयोजन प्रदान करता है। नया मल्टीस्पीड पीटीओ 4 अलग-अलग पीटीओ मोड प्रदान करता है, जिससे आयशर प्राइमा जी3 कई कृषि और वाणिज्यिक अनुप्रयोगों के लिए अनुकूल है। आयशर प्राइमा जी3 सीरीज ट्रैक्टर मॉडल में मल्टी स्पीड पीटीओ, स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील, कॉम्बी टार्क ट्रांसमिशन, व्रेप अराउंट हैड लंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सुरक्षा और आराम के मामले में सबसे आगे

न्यू आयशर प्राइमा जी3 ट्रैक्टर मॉडल ऑपरेटर के आराम और सुरक्षा के मामले में सबसे आगे हैं। एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किए गए एलिवेटेड आरामदायक लग्जरी सीटिंग के साथ यह ट्रैक्टर आत्मविश्वास से चलने के लिए एक स्पष्ट चौतरफा दृश्य प्रदान करता है, जबकि इसका विशाल प्लेटफॉर्म सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास ऑपरेटिंग सिस्टम का दावा करता है। आरामदायक फीचर्स के अलावा, आयशर प्राइमा जी3 को अत्यधिक सुरक्षा फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है। अद्वितीय 'लीड मी होम' फीचर सुरक्षा और सुविधा प्रदान करते हुए अंधेरे में शानदार रोशनी देते हैं। अब आगे आपको आयशर प्राइमा जी3 के प्रत्येक मॉडल की विशेषताओं की जानकारी दी गई है, तो बने रहिए ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।

आयशर 380 2डब्ल्यूडी प्राइम जी3

आयशर 380 2डब्ल्यूडी प्राइम जी3 ट्रैक्टर 40 एचपी, 3 सिलेंडर और 2500 सीसी इंजन क्षमता के साथ आता है। इंजन सिम्पसन वाटर कूल्ड तकनीक से निर्मित है और फ्यूल इंजेक्शन पंप इनलाइन दिया गया है। इस मॉडल में सिंगल /ड्यूल कल्च का विकल्प मिलता है। साथ ही साइड शिफ्ट पार्शियल कांस्टेंट मेष ट्रांसमिशन दिया गया है। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं और अधिकतम स्पीड आगे की ओर 30.84 किमी प्रतिघंटा है। इसमें मल्टी डिस्क तेल में डूबे हुए ब्रेक और 1650 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता दी गई है। इस मॉडल में लाइव, सिक्स स्पलाइन्ड शॉफ्ट पीटीओ टाइप दिया गया है जो 540 आरपीएम@1944 ईआरपीएम पीटीओ स्पीड प्रदान करता है। इसमें 6x16 साइज में फ्रंट और 13.6x28 साइज में रियर टायर दिए गए हैं। 

आयशर 380 4डब्ल्यूडी प्राइम जी3

आयशर 380 4डब्ल्यूडी प्राइम जी3 ट्रैक्टर भी अपने खास फीचर्स से उपभोक्ताओं के दिलों में राज करने के लिए बाजार में आया है। यह ट्रैक्टर मॉडल 40 एचपी, 3 सिलेंडर और 2500 सीसी इंजन क्षमता के साथ आता है। इसका इंजन सिम्पसन वाटर कूल्ड तकनीक से निर्मित है और फ्यूल इंजेक्शन पंप इनलाइन दिया गया है। इसमें ड्यूल टाइप कल्च दी गई है। साथ ही साइड शिफ्ट पार्शियल कांस्टेंट मेष ट्रांसमिशन है। इस ट्रैक्टर मॉडल में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं और अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 30.77 किमी प्रतिघंटा है। इसमें मल्टी डिस्क तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए है। लिफ्टिंग क्षमता 1650 किलोग्राम है। इस मॉडल में लाइव, सिक्स स्पलाइन्ड शॉफ्ट पीटीओ टाइप दिया गया है जो 540 आरपीएम@1788 ईआरपीएम+सी 20 पीटीओ स्पीड प्रदान करता है। इसमें 8x18 इंच साइज में फ्रंट और 13.6x28 इंच साइज में रियर टायर दिए गए हैं। 

आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 

आयशर 557 2डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है। यह 50 एचपी की शक्ति, 3 सिलेंडर, 3300 सीसी इंजन क्षमता के साथ आता है। इसमें आयशर वाटर कूल्ड टाइप इंजन दिया गया है। साथ ही इसमें फ्यूल इंजेक्शन पंप इनलाइन है। इस ट्रैक्टर मॉडल में साइड शिफ्ट पॉर्शियल सिंक्रोमेष टाइप ट्रांसमिशन प्रदान किया गया है। ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं। इसमें ड्यूल / सिंगल क्लच का विकल्प दिया गया है। ट्रैक्टर मॉडल में फ्रंट टायर 7.50x16 साइज और रियर टायर 16.9x28 इंच साइज में दिए गए हैं। साथ ही 6.50x20 साइज में फ्रंट टायर और 16.9x28 साइज में रियर टायर का ऑप्शन भी मिलता है। ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 30.51 किमी प्रति घंटा है। इसमें लाइव, सिक्स स्पलाइन्ड शॉफ्ट टाइप पीटीओ दिया गया है जो 540 आरपीएम@ 1944 ईआरपीएम की पीटीओ स्पीड प्रदान करता है। साथ ही पीटीओ स्पीड में 540 आरपीएम@ 1788 ईआरपीएम का विकल्प भी मिलता है। इस ट्रैक्टर मॉडल में 2100 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता प्रदान की गई है। साथ ही मल्टी डिस्क तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं। 

आयशर 557 4डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 

आयशर 557 4डब्ल्यूडी प्राइमा जी3 ट्रैक्टर 50 एचपी की शक्ति, 3 सिलेंडर और  3300 सीसी की इंजन क्षमता के साथ आता है। इस ट्रैक्टर मॉडल में आयशर वाटर कूल्ड टाइप इंजन दिया गया है। ज्यादा माइलेज के लिए फ्यूल इंजेक्शन पंप इनलाइन दिया गया है। ट्रैक्टर मॉडल में ड्यूल टाइप क्लच के साथ ही साइड शिफ्ट पॉर्शियल कांस्टेंट मेष टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है। ट्रैक्टर के आसान संचालन के लिए 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर मॉडल में 9.50x24 साइज में फ्रंट टायर और 16.9x28 इंच साइज में रियर टायर दिए गए हैं। ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 30.51 किमी प्रतिघंटा है। ट्रैक्टर मॉडल में लाइन, सिक्स स्पलाइन्ड शॉफ्ट टाइप पीटीओ दिया गया है जो 540 आरपीएम@1944 ईआरपीएम की पीटीओ स्पीड प्रदान करता है। साथ ही पीटीओ स्पीड में 540 आरपीएम@1788 ईआरपीएम का विकल्प भी मिलता है। ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2100 किलोग्राम है। साथ ही ट्रैक्टर में मल्टी डिस्क तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं।

इस पोस्ट में आपको आयशर प्राइम जी3 ट्रैक्टर मॉडल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स बताए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट ट्रैक्टर जंक्शन के  साथ जुड़े रहें।


Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok

Certified Used Tractors

Mahindra 275 डीआई एक्सपी प्लस
₹ 1.71 Lakh Total Savings

Mahindra 275 डीआई एक्सपी प्लस

37 HP | 2022 Model | Sikar, Rajasthan

₹ 4,60,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Swaraj 855 एफई 4WD
₹ 0.78 Lakh Total Savings

Swaraj 855 एफई 4WD

48 HP | 2024 Model | Dewas, Madhya Pradesh

₹ 9,70,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Swaraj 744 एक्स टी
₹ 4.45 Lakh Total Savings

Swaraj 744 एक्स टी

45 HP | 2021 Model | Nashik, Maharashtra

₹ 3,50,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Swaraj 717
₹ 0.75 Lakh Total Savings

Swaraj 717

15 HP | 2023 Model | Ajmer, Rajasthan

₹ 2,75,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All