यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

आयशर 380 : 40HP का सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर

प्रकाशित - 06 Dec 2022

जानें, आयशर 380 ट्रैक्टर के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

ट्रैक्टर की दुनिया में आयशर ट्रैक्टर एक जाना पहचाना नाम है। ये ब्रांड भी किसानों के बीच काफी लोकप्रिय ब्रांडों में से एक है। यदि 40 एचपी रेंज में शक्तिशाली ट्रैक्टर की बात की जाए तो सबकी जुबान पर आयशर ट्रैक्टर 380 ही आएगा। ऐसा इसलिए की आयशर 380 ट्रैक्टर में सबसे शक्तिशाली इंजन 2500 सीसी का इंजन दिया गया है। इसकी मजबूत इंजन क्षमता होने से यह ट्रैक्टर कृषि के सभी काम को बड़ी आसानी से करने में समक्ष है। इतना ही नहीं इसका व्यावसायिक रूप से भी उपयोग किया जा सकता है। आयशर 380 एक ऐसा ट्रैक्टर है जिसे खरीदने पर आपके पैसे की पूरी वसूली होती है। इस ट्रैक्टर में ड्राई डिस्क ब्रेक है, जो बेहतर ब्रेकिंग और कम फिसलन प्रदान करते हैं। इसमें 45 लीटर क्षमता का बड़ा फ्यूल दिया गया है जिससे किसान कई घंटों तक बिना रूके खेत में लगातार काम कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर की सबसे खास बात ये हैं कि कम लागत पर इस ट्रैक्टर को बनाने के लिए बेहतरीन सुविधाओं के साथ मैनुअल स्टीयरिंग का उपयोग किया गया है। इस तरह ये ट्रैक्टर किसानों के लिए बेहद खास बन जाता है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर के फीचर, कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे रहे हैं।

आयशर 380 ट्रैक्टर के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें

इंजन

आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर मजबूत इंजन क्षमता के साथ आता है। इसमें 2500 सीसी का इंजन दिया गया है। ये 40 एचपी ट्रैक्टर में रेंज में तीन सिलेंडर के साथ आता है। इसका इंजन रेटेड 2150 आरपीएम है। इसमें कूलिंग के लिए कूलेंट टाइप का कूलिंग वाटर सिस्टम दिया गया है। इसमें आयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है। इस ट्रैक्टर का पीटीओ 34 एचपी है।

ट्रांसमिशन

आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर में सेंट्रल शिफ्ट, कॉम्बिनेशन ऑफ़ कांस्टेंट एंड स्लाइडिंग मेष टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। ये सिंगल क्लच में आता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर बॉक्स दिए गया है। इसमें 12 v 75 Ah की बैटरी दी गई है। इसका अल्टरनेटर 12 V 36 A है। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 30.8 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ब्रेक और स्टीयरिंग

आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर में ड्राई डिस्क ब्रेक या आयल इम्मरसेड ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है। इसमें मैकेनिकल/ पावर स्टीयरिंग का ऑप्शन है। इस ट्रैक्टर में लाइव टाइप पॉवरटेक ऑफ दी गई है जो 540आरपीएम उत्पन्न करती है। इसमें 45 लीटर क्षमता का बड़ा फ्यूल टैंक आता है जिससे ये ट्रैक्टर खेत में लंबे समय तक लगातार काम कर सकता है।  

हाइड्रोलिक्स

आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर में 3 पाइंट लिंकेज, ड्राफ्ट पोजीशन और रिस्पांस कण्ट्रोल लिंक्स दिए गए है। इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1650 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2045 किलोग्राम है। इसका व्हील बेस 2075 एमएम है। इस ट्रैक्टर की लंबाई 3660 एमएम और चौड़ाई 1740 एमएम है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 390 एमएम है। इसका ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 3250 एमएम है।

पहिये और टायर


आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर 2 WD ट्रैक्टर यानि 2व्हील ड्राइव (eicher 380, 2wd) ट्रैक्टर है। इसके सामने के टायर 6.00 x 16 और इसका पिछला टायर 12.4 x 28 / 13.6 x 28 साइज का आता है।

अन्य सुविधाएं

आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर के साथ कंपनी जो सामान देती है उनमें टूल्स, बम्फर, बलास्ट वेट, कैनोपी शामिल है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर में हाई टॉर्क बैकअप, हाई फ्यूल एफिशिएंसी जैसी अतिरिक्त सुविधाएं दी गई है।

आयशर 380, 40 एचपी (eicher 380, 2wd price) ट्रैक्टर की कीमत

आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर 2 WD ट्रैक्टर की कीमत (eicher 380 price 2022) 6.10 लाख से शुरू होकर 6.40 लाख* रुपए है। ये आयशर 380, 2WD ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत है। अलग-अलग राज्यों के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है। इस ट्रैक्टर पर कंपनी 2 साल की वारंटी देती है।

जानें, आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स  आयशर 380
सिलेंडर की संख्या  3
इंजन क्षमता 2500 सीसी
एचपी कैटेगिरी 40 एचपी
पीटीओ एचपी 34 एचपी
गियर बॉक्स  8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स
ब्रेक ड्राई डिस्क ब्रेक /आयल इम्मरसेड ब्रेक ऑप्शनल
स्टीयरिंग  मैकेनिकल/ पावर स्टीयरिंग ऑप्शनल
लिफ्टिंग क्षमता  1650 किलोग्राम
फ्यूल टैंक क्षमता  45 लीटर
वारंटी 2 साल या 2,000 घंटे
कीमत  6.10 से लेकर 6.40 लाख* रुपए तक


किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको आयशर 380, 2WD, 40 एचपी ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। यदि आप इसके अलावा अन्य कंपनी के ट्रैक्टर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं, साथ ही ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।


आयशर 380, 2WD, 40 एचपी ट्रैक्टर के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न-1. आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर में कितने सीसी का इंजन आता है?

उत्तर : आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर में 2500 सीसी का इंजन आता है।

प्रश्न-2. आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर में कितने लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है?

उत्तर : आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर में 45 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

प्रश्न-3. आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर कितने सिलेंडर के साथ आता हैं?

उत्तर : आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर 3 सिलेंडर के साथ आता हैं।

प्रश्न-4. आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

उत्तर : आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर की कीमत 6.10 से लेकर 6.40 लाख* रुपए तक है।

प्रश्न-5. आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर पर कंपनी कितने साल की वारंटी देती है?

उत्तर : आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर पर कंपनी 2 साल की वारंटी देती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टरजॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें