प्रकाशित - 13 Sep 2023
किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर कंपनियां लगातार नए और आधुनिक ट्रैक्टर लांच कर रही है। हाल ही में आयशर ने एक नया और बेहतरीन ट्रैक्टर लांच किया है। एक्सपर्ट्स द्वारा माना जा रहा है कि यह 2023 का सबसे आधुनिक ट्रैक्टर है, जो कई मामलों में किसानों के लिए ख़ास है। गौरतलब है कि नई तकनीक के इस दौर में ट्रैक्टर कंपनियां बेहतरीन ट्रैक्टर लांच कर रही है ताकि किसानों को ट्रैक्टर का अनुभव अच्छा से अच्छा मिल सके। आयशर के इस नए लांच ट्रैक्टर का नाम है, आयशर 280 प्लस 4 डब्ल्यूडी। कंपनी ने इस ट्रैक्टर को टैग लाइन “प्लस ट्रैक्टर का प्लस लांच” के साथ मार्केट में उतारा है। ट्रैक्टर की मदद से किसानों को कमाई में प्लस यानी बढ़ोतरी मिलने वाली है। काम में प्लस होने वाला है। इस ट्रैक्टर की कई ऐसी विशेषताएं हैं जो किसानों के लिए बेहतर हो सकती है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा बेहतर ट्रैक्टर के चुनाव में किसानों की मदद करता है, तो इस ट्रैक्टर में ऐसा क्या खास है, जो इसे अन्य ट्रैक्टरों से बेहतर बनाती है। किन किसानों को यह ट्रैक्टर खरीदना चाहिए और किन किसानों को यह ट्रैक्टर नहीं खरीदना चाहिए..? इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
नासिक, महाराष्ट्र में आयशर के इस प्लस ट्रैक्टर मॉडल की पहली झलक देखने को मिली है। आयशर मेगा लांच के इस इवेंट में आयशर 280 प्लस 4WD बेहतरीन ट्रैक्टर मॉडलों में से एक बताया जा रहा है। इस ट्रैक्टर की सबसे बड़ी खासियत इसका शक्तिशाली और इंजन और इसकी 4 व्हील ड्राइव कैपेबिलिटी है। जिससे किसान, इस ट्रैक्टर का उपयोग फिसलन या कीचड़ जैसी जगहों पर भी आसानी से कर सकते हैं। यह ट्रैक्टर अपने आकर्षक डिजाइन और कंफर्टनेस की वजह से भी बहुत खास है, जिसकी वजह से यह किसानों के लिए एक आरामदायक ट्रैक्टर का विकल्प बनता है। इस ट्रैक्टर की कुछ खासियत इस प्रकार है।
इस ट्रैक्टर से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है।
यह ट्रैक्टर एक मिनी ट्रैक्टर है। इससे बागवानी, सामान्य स्तर पर माल की धुलाई और खेती से जुड़े काम जैसे जुताई, बुआई आदि आसानी से किए जा सकते हैं। जो किसान छोटे और मध्यम वर्ग के हैं, वह इस ट्रैक्टर को खरीद सकते हैं। चूंकि यह एक आधुनिक ट्रैक्टर है तो इसमें आपको बेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे जो आपके काम को आसान करेगा। इसके अलावा अगर आप इस ट्रैक्टर को रेंट पर देकर कमाई करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं। इस तरह अपनी खेती को आसान करने, खेती में ज्यादा मुनाफा करने के साथ-साथ अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं।
ऐसे किसान जो हेवी लोडिंग और हेवी कैरी कार्यों के लिए ट्रैक्टर की खरीदी करना चाहते हैं। या फिर वैसे किसान जिनका खेती का रकवा बहुत बड़ा है और ट्रैक्टर से बहुत तेज काम लेना चाहते हैं। तो वैसे किसानों को ज्यादा पावर यानी 35 से 50 एचपी पावर वाले ट्रैक्टर की खरीदी करनी चाहिए। यह एक मिनी ट्रैक्टर है जो बागवानी के लिए और अंतर क्षेत्रीय खेती के लिए बेहद उपयुक्त है। ट्रैक्टर से जुड़ी किसी भी सलाह के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारे एक्जीक्यूटिव आपसे जल्द संपर्क करेंगे।
Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.
Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok
Social Share ✖